राशन पर्चीया नहीं हो रही जारी,कई गरीब परेशान नाम जोड़ने की प्रोसेस के बाद समय से मानीटरिंग भी हो
===============
पारस राठौर
बादपुर- मल्हारगढ़ जनपद क्षेत्र के कई पंचायतो मे शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी आम जनता के छोटे – छोटे कामो को लेकर कई चक्कर लगाने पड़ते हैँ साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार कई नए नाम भी शामिल किये जाने हैँ जो पात्रता रखते हैँ राशन पोर्टल पर लेकिन कही कोई विशेष कदम उठाने की आवश्यकता हैँ वही काफी समय से पुराने छूटे हुवे गरीब परिवारों के राशन पोर्टल पर नाम नहीं जुड़े हैँ जिनकी प्रत्येक पंचायत स्तर पर जाँच करवाकर उन्हें जोड़ने को प्राथमिकता देनी चाहिए जिससे आमजन शासन द्वारा चलित योजनाओं का लाभ लें सके, साथ ही छोटे छोटे बच्चे जिनके नाम भी काफी समय से राशन पोर्टल पर नहीं जुड़ते हैँ जिनको लेकर भी कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता हैँ
जिम्मेदार आखिर इस और कब ध्यान देंगे खबर के माध्यम से कई बार जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान आकर्षित करवाया लेकिन क्या कुछ सुधार हुवा नाम जोड़ने को लेकर यह तो समझ से परे हैँ हो सकता हैँ आम जनता मे जानकारी का अभाव हो लेकिन इसके लिए भी ठोस कदम उठाकर प्रत्येक पंचायत स्तर पर केम्प या किसी अन्य माध्यम से जागरूकता समन्धित कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य किया जायेगा तो सम्भवतः आम जनता योजना का पूरा लाभ मिलेगा। वही पंचायत स्तर पर पूरी तरह से जिम्मेदारो को नाम जुड़वाने को लेकर मानिटरिंग भी की जानी चाहिए जिससे जनता को लम्बे समय से असुविधा न हो