नाहरगढ़ में बबलू की डूबने से हुई मौत पर पीड़ित परिवार के आर्थिक सहयोग के लिए आगे आया मुस्लिम महासंघ
परिवारजन को मुस्लिम महासंघ ने सौंपा चैक
साबिर पटेल
मंदसौर। विगत दिनों शिवना नदी पर हुए हादसे में राजपूत परिवार की जान बचाने को लेकर नाहरगढ़ नई आबादी के युवक बबलू मंसूरी उम्र 36 वर्ष की पानी मे डूबने से मौत हो गयी थी। जिसके परिवार के आर्थिक सहयोग को लेकर मुस्लिम महासंघ ने हाथ बढ़ाते हुए पीड़ित परिवार के परिवारजन को 53,061 रुपये का चैंक प्रदान किया। बता दे कि नाहरगढ़ मंदसौर निवासी मृतक बबलू मंसूरी ने अपनी जान पर खेलकर बहती नदी के पानी मे अपनी जान गवां दी। मृतक के परिवार में उसकी 07 माह कि बच्ची व पत्नी है। मृतक जेसीबी चालक चालक होकर परिवार का एकमात्र सहारा था। मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो मृतक के परिवारजनों की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से रुपया एकत्रित करके मुस्लिम महासंघ कौर कमेटी प्रतिनिधिमंडल तक पहुंचा। वही सोमवार को मुस्लिम महासंघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद बक्ष उदयपुर,प्रदेश अध्यक्ष हनीफ खान,प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली,प्रदेश संगठन सचिव इब्राहिम खेरादी,मुंनवर खान,प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद जुबेर अहमद,प्रदेश प्रभारी मध्यप्रदेश नईम खान,प्रदेश सचिव मोहम्मद हुसेन मंसूरी,प्रदेश संगठन सचिव यूसुफ मोहम्मद,जिलाध्यक्ष मंदसौर अकरम शेख, जिला मीडिया प्रभारी समीर खान, जिला उपाध्यक्ष कादर मंसूरी, जिला सचिव इरशाद खान, ब्लॉक अध्यक्ष फैजान खान,सादिक कुरैशी, वाहिद खान,वसीम खान,नाजिम खान,सद्दाम मंसुरी, समीर खान, सोहेल खान आदि सहित मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय व कोर कमेटी,मध्यप्रदेश पदाधिकारियो व सदस्यो की मौजूदगी में परिवारजन को चैंक दिया गया। वही इस दौरान मृतक के आवास पर खिराजे अक़ीदत कर दूआ की गई।