हाउसिंग बोर्ड से कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए जनसुनवाई में पार्षद श्रीमती पोरवाल ने सोपा ज्ञापन

नीमच अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में इंदिरा नगर की पार्षद श्रीमती सुमीत्रा मुकेश पोरवाल एवं रहवासियों के आवेदन पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए,कि इन्दिरा नगर नीमच के कम्यूनिटी भू-खण्ड पर जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, वहां सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाए। हाउसिंग बोर्ड इस भूखण्ड को विक्रय करने की बजाय सामुदायिक भवन, हॉल निर्माण करने पर विचार करे। सुमित्रा मुकेश पोरवाल क्षेत्रीय पार्षद हरगोविंद दीवान दुर्गा लाल भील। सहित वार्ड वासियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया।
श्रीमती पोरवाल ने बताया कि जनसुनवाई में कभी भी मध्य प्रदेश मंडल के अधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं जिससे कि इंदिरा नगर वासियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है
मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को इंदिरा नगर में कैंप आयोजित किया जाता था लेकिन वर्तमान में बंद कर दिया गया है जिसको लेकर वार्ड वर्षों में भारी आक्रोश है
जनसुनवाई में एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।