गांधी जयंती पर नगर परिषद ताल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ समापन, स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया
ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया गया जो पुरे नगर में गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। जिसका समापन आज दिनांक 2 अक्टूबर को नगर परिषद ताल कार्यालय परिसर में किया गया| आज महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर प्रातः 9:30 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गुलाल लगाकर और माल्यार्पण कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर अतिथि नपा अध्यक्ष मुकेश परमार एवं सभापति गुड्डू खान, दिनेश माली, गोरधन पोरवाल एवं अन्य पार्षद गणों द्वारा माल्यार्पण किया गया| स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेने वाले स्कूलों ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल, महावीर जैन विद्या मंदिर,शा. प्राथमिक विद्यालय काजी कुआं, विश्व ज्ञान मंदिर, आर्यवीर एकेडमी को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया एवं निकाय के सभी सफाई मित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय से आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में निकाय की सहयोगी संस्था द यंग माइंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नपा अध्यक्ष मुकेश परमार के द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद ताल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अच्छे अंक लाकर 3 स्टार होने का प्रयास करेगी इसके लिए हम सभी की जान लगाकर कार्य करेंगे हमारे द्वारा नगर में सभी स्थानों पर कच्चा संग्रहण की व्यवस्था में सुधार किया है। कार्यक्रम में नगर परिषद ताल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव एवं समस्त कर्मचारी शमुशुद्दीन खान, जगदीप सिंह कुशवाह,कांतिलाल राठौर, नरेश गोयल,आसिफ खान, दिलीप धाकड़, परवेज खान, बलराम कल्याणे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार जगदीप सिंह कुशवाह ने माना।