सर्वेयरों की लापरवाही के कारण सोयाबीन पंजीयन के लिए भटक रहे किसान
दलोदा
एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने सोयाबीन के गिरते दम को लेकर समर्थन मूल्य में खरीदी की घोषणा करके अपनी पीठ थपथपाने का काम किया परंतु धरातल पर राजस्व विभाग की सुस्ती और फसल सर्वे यरो के लापरवाही के कारण समय पर फसल की गिरदावरी नहीं हो पाई जिसके कारण सोसाइटियों में किसानों का सोयाबीन पंजीयन नहीं हो पा रहा है।
एक तरफ अतीवृष्टि के चलते फसल बीमा केआस में किसान बीमा की शिकायत के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं एक समस्या से उभरे ही नहीं की अब सोयाबीन पंजीयन के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
————-
इन्होंने कहा-
सर्वेयर शासन द्वारा नियुक्त किए गए थे जिनमें से कुछ ने अच्छा काम दिया कुछ ने जहां पर काम नहीं किया वहां पर पटवारी द्वारा गिरदावरी कर रहे हैं । जल्दी काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
-राहुल डाबर तहसीलदार धुंधडका
सर्वेयरो द्वारा काम किया गया जिन सर्वेयरों ने काम नहीं किया वहां पर पटवारी द्वारा गिरदावरी कर रहे हैं।
-निलेश पटेल दलोदा तहसीलदार