नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव ने संपादक गणों से समाचार पत्रों में भगवान का फोटो प्रकाशित नहीं करने कि अपील की

नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव का आग्रह
संपादक दीपक पुरोहित ने नहीं छापेंगे अपने समाचार पत्र में भगवान के फोटो
शामगढ़ । राजू परिहार
नवरात्रा प्रारंभ होने वाली है और इस नवरात्री में मां दुर्गा की आराधना पूजा भक्ति भाव से की जाती है इसी महापर्व को पूरे भक्ति भाव से मनाने व गरबा की में अश्लीलता का प्रदर्शन ना हो गरबा की समुचित व्यवस्था सुरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए शामगढ़ नगर परिषद में शांति समिति की एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें सभी गरबा आयोजकों को आमंत्रित किया गया ।
शासकीय विभाग के अधिकारी एडिशनल एसपी एसडीओपी पुलिस थाना प्रभारी जन प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं मुख नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार अतिथि में रखी गई बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि शामगढ़ के जागरूक पत्रकार द्वारा समाचार पत्रों एवं गरबा के आमंत्रण पत्रों पर माताजी का फोटो नहीं छापा जाए साथ ही हम सभी ने भी देखा है कि समाचार पत्रों में हमारे हिंदू देवी देवताओं का फोटो छप जाता है उससे देवी देवताओं का अपमान होता है प्राय: देखते हैं कि जब किसी हिंदू देवी देवता का फोटो अखबार में छपता है तो वह पेपर में छपने के बाद नाश्ता की प्लेट के रूप में हमारे हाथों में आ जाता है और उसी भगवान के फोटो पर हम नाश्ता कर झूठा करते हैं जो सही नहीं होकर गलत है कई बार देखा गया है कि पेपर गंदी नालियों में पड़े रहते हैं और कई बार इन पेपर को जला दिया जाता है जिससे हमारे देवी देवताओं का धोर अपमान होता है इसलिए सभी समाचार पत्रों के संपादक पत्रकारों से मेरा आग्रह है कि वह अपने समाचार पत्रों में देवी देवताओं का फोटो ना छापे
नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव का यह आग्रह जन-जन तक पहुंचने वाले “शामगढ़ का संदेश” समाचार पत्र के संपादक महोदय दीपक पुरोहित ने माना और उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से यह प्रसारित किया कि मेरे समाचार पत्र साप्ताहिक समाचार “शामगढ़ का संदेश” में तो भगवान के फोटो नहीं छापा जाएंगा और देखते हैं कि शामगढ़ के स्थानीय संपादक नपा अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के आग्रह को मानते है और वह अमल करते है जागो और अपने ही हाथों से अपने भगवान के अपमान होने से बचाओ मत छापो अपने अखबार में भगवान के फोटो।