जावरा- पुलिस अधीक्षक द्वारा जावरा अनुभाग का भ्रमण कर दुर्गा प्रतिमा स्थापना एवं गरबा पंडाल स्थलों का निरीक्षण किया
जिले की कानून व्यवस्था एवं आगामी त्योहारों के शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने में जनता के सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करने तथा जनता की समस्याएं जानने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंवाद एवं दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 30.09.24 को पुलिस अधीक्षक जिले के जावरा अनुभाग के भ्रमण पर निकले। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पहुंचकर थाना निरीक्षण के बाद सीएसपी जावरा श्री दुर्गेश आर्मो एवं थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर निकले। जावरा औद्योगिक क्षेत्र, ग्राम हसन पलिया, निमन, बन्नाखेड़ा, बोरदा, एवं जावरा शहर के लोगों से जनसंवाद कर लोगों की समस्याएं सुनकर सुझाव लिए। समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान आगामी नवरात्रि में बनाए जाने वाले दुर्गा पंडालों के स्थानों का निरीक्षण किया गया एवं आयोजकों से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।