इंदौर में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी, एमडी सहित दो पर केस
अकाउंट में हजारों रुपए जमा कराने के बाद धमकाया
इंदौर के किशनगंज थाने में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला आया है। शनिवार को करीब 6 लोगों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि कंपनी के लोगों ने उन्हें मार्केटिंग के नाम पर जाॅब पर रखा और चैनल बनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
किशनगंज पुलिस के मुताबिक दीपक कुमावत निवासी बरखेड़ा, गोपाल कुमावत, नवीन कुमावत, लोकेश कुमावत, रितेश कुमावत, मयंक पाटीदार, दीपक साकलेचा की शिकायत पर एथेरिक डायनामिक मैक्स पीवीटी लिमिटेड के एमडी दीपक राजपूत और दुर्गेश पंवार पर केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ितों ने अपने बयान में बताया कि कंपनी ने महू रोड पर कंपनी का ऑफिस खोलने के बाद यहां जॉब के लिए लोगों को बुलाया और चैन सिस्टम से रुपए जमा करवाए। पीड़ित दीपक सहित अन्य लोगों ने बताया कि एमडी दीपक और दुर्गेश महाराष्ट्र से है।
उसे 6 जुलाई 2024 को उन्होंने मार्केटिंग का काम करने को लेकर बुलाया। शर्तों के हिसाब से बताया गया कि हर माह 15 हजार प्रतिमाह और रहना खाना कंपनी की तरफ से होगा। कंपनी में ज्वाइनिंग से पहले 47 हजार रुपए जमा कराए गए।
कंपनी में जाकर देखा तो पता चला कि एक दूसरे को जोड़ने का काम किया जाता है। कंपनी के कर्मचारियों को लोगों को बुलाने के लिए बुलाने के लिए कहा गया। अगर कोई व्यक्ति बुलाने पर नहीं आता तो हम पर दबाव बनाते। कर्मचारियों को डराया- धमकाया जाता है।
उन्होंने कई कागजों पर बिना कहे साइन करवा लिए और बाद वीडियो बनाए। जिसमें कंपनी से कहीं ओर नहीं जाने की बात कही। हमें सैलरी भी समय पर नही दी। यहां आने के बाद 24 घंटे में एक बार खाना दिया जाता। एक समय का खाना अपने खर्च से खाने की बात कही जाती।
कई बार कर्मचारी के साथ मारपीट की जाती। इन सब बातों से प्रताड़ित होकर कंपनी से निकलकर साथियों से बात कर थाने आकर शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया है।