
ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के निर्देशानुसार प्रदेश के पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी की उपस्थिति में स्थानीय होटल गोल्डन टावर रतलाम मे नवीन सत्र के लिए प्रारम्भ हुआ है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष भेरूलाल टांक, महामंत्री दिनेश दवे, हेमन्त उपाध्याय, नीलेश बाफना,मुबारीक शैरानी,हिरेन्द परमार करणधीर बडगोतिया भाई, अशोक गोयल सहित सदस्य उपस्थित थे। इस प्रकार जिले भर में सदस्यता प्रारंभ की गई है।जिले की सभी इकाइयों को सदस्यता नवीनीकरण के आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी सदस्य महानुभावों से अपील की गई है कि सदस्यता फार्म शुल्क सहित समय सीमा में जिला पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से जमा कराने की अपेक्षा है।यह कार्य माह अक्टूबर में ही सम्पन्न किया जाना है।