प्रेरणा कला मंदिर सीतामऊ द्वारा 05 मार्च को धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

**************************
सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रेरणा कला मन्दिर सीतामऊ द्वारा होलिका पर्व को ध्यान में रखते हुवे 5 मार्च रविवार को प्रातः11.30 बजे विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।इस अवसर पर नगर की अधिकांश महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में आशिर्वाददाता के रूप में स्काउट, व रेडक्रास में तहसील व जिला स्तर पर वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाली शासकीय सेवा से निवर्तमान शिक्षिका श्रीमती गुणवंती कोठारी व रामाकांता जैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नृत्यनाद निकुंज संस्था के संस्थापक श्री सन्नाली निशांत शर्मा उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना की धुन से किया गया ।इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति ने अपने अपने विचार नृत्य,गीत व वक्तव्य के द्वारा प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में वीर रस की कविताएं नारी शक्ति का असल परिचय दे रही थी। इस कार्यक्रम को लेकर बहिनों में अपार उत्साह देखा गया । प्रतिवर्षानुसार इस भी कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा कला मंदिर सीतामऊ की संचालिका व विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु जैन द्वारा किया गया था ।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु जैन ने अपने संबोधन में बताया कि नारी शक्ति को चाहिए कि वे रूढ़िवादिता से ऊपर उठे, अपने आपकी शक्ति, अपने कर्तव्य व अधिकारों को पहचाने। हम सभी को एक एक पल की कीमत समझते हुए हर पल को संवारना है।
“रुक जाना नहीं तू , कहीं हार के” …. गीत से अपनी मंज़िल की और सबको अग्रसर होने का संदेश दिया । कार्यक्रम में उपस्थित जैन समाज की मातृशक्ति द्वार नगर में बड़े दीदी के नाम से अपनी पहचान रखने वाली श्रीमती मधु जैन का सम्मान किया गया । साथ ही प्रेरणा कला मंदिर की सक्रिय बहिनों का सम्मान श्रीमती मधु जैन द्वारा किया गया ।
आयोजन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति ने पहली बार स्टेज पर नृत्य कि सरहानीय प्रस्तुति दी ।अंत में सभी महिलाओं द्वारा खेल परिसर में विभिन्न प्रकार के खेल खो खो , कबड्डी आदि खेले गए।
स्वल्पाहार के बाद दोपहर 3.45 बजे कार्यक्रम का विसर्जन हुआ।मंचासीन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता द्रिवेदी द्वारा किया गया ।उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था में विद्यालयीन बहिनों का सराहनीय सहयोग रहा ।