
मेलुखेड़ी मे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा शुरू ,निकाली कलश यात्रा
22 जनवरी रात्रि 08 बजे लगेगा दिव्य दरबार
ताल निप्र (कमलेश शर्मा) ग्राम मेलूखेड़ी में सप्त दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें चंबल नदी से सैकड़ो महिलाओं ने आस्था के कलश को धारण कर ढोल डीजे के साथ भजनों पर नाचते थिरकते हुए यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए खेल मैदान कथा पंडाल पर पहुंची जहां भागवत पोथी का पूजन हुआ पूज्य गुरुदेव अंबाजी धाम निपानिया ने कथा श्रवण कराई कथा रोज दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रवण कराई जाएगी वहीं 22 जनवरी रात्रि 08 बजे से दिव्य दरबार लगाया जाएगा कथा का विश्राम 23 जनवरी कौ होगा कथा में ग्राम समिति मेलूखेड़ी ने सभी धर्म प्रेमी आमजन से धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है।