मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 अक्टूबर 2024 मंगलवार

///////////////////////////////

कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अक्‍टूबर तक करें

मंदसौर -परियोजना संचालक आत्‍मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2023-24 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य एवं कृषि अभियांत्रिकी) के प्रति विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। सहयोगी विभागों के आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 10 अक्‍टूबर 2024 है।

–=============

गौशाला में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन पर कार्य करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर -सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए योजना तैयार करें। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार लार्वा चेक करें तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करें। नगर पालिका जहां पर पानी भरा है, उसकी साफ सफाई करें। जिससे लार्वा उत्पन्न ना हो। पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर समय-समय पर डालें। जिससे पानी साफ रहे। जिला आपूर्ति विभाग खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण समय पर करें।

========

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन,
शिविर में 200 सफाईमित्र कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया |
मंदसौर | कल नगर नगर पालिका परिषद् मंदसौर के द्वारा नपा में कार्यरत सफाईमित्रों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में लगभग 200 सफाईमित्रों (कर्मचारियों)का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया | इस शिविर में सफाईमित्रोंके स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा उन्हें नि:शुल्क चिकत्सकीय परामर्श दिया गया तथा जरुरतमंद सफाईमित्रों की दवाईयाँ भी प्रदान की गयी | इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ने किया | स्वास्थ्य शिविर में जलकर सभापति श्री निलिश जैन,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा सहित नपा के प्रभारी दरोगा एवं सफाईमित्रगण भी उपस्थित थर | इस शिविर में जिला चिकत्सालय के प्रदीप चौहान एवं स्वास्थ्य विभाग की आशाकर्ताओं व अन्य स्टाफगणों ने भी सराहनीय सेवाएँ दी शिविर के उदघाटन अवसर पर सफाईमित्रों को शासन की विभन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी भी डी गयी |
नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा की नगर पालिका परिषद् ने सफाईमित्रों के स्वास्थ्य की ही नहीं अपितु उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए भी हर संभव कोशिश की है | सफाईमित्रों को शासन के नियमों के अनुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले | इसके लिए हमारी परिषद् निरंतर प्रयत्नशील है | कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रशेखर नागदा ने किया तथा आभार स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेशावर मकवाना ने माना |

=========

श्री केशव सत्संग खानपुरा में 3 अक्टूबर से मनाया जावेगा नवरात्र महोत्सव
घट स्थापना होकर प्रारम्भ होगा रामचरित मानस नवान्ह पारायण पाठ

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में 3 अक्टूबर गुरूवार को घट स्थापना की जाकर प्रातः 8.30 बजे से श्री रामचरित मानस का सामूहिक नवान्ह पारायण पाठ प्रारंभ होगा।
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, सूरजपालसिंह तोमर ने सभी मानस प्रेमी धर्मालुजनों से नवरात्रि महोत्सव वं नवान्ह पारायण पाठ में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

============

रासेयो स्वयंसेवकों ने पुराने बस स्टैंड पर “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अंतर्गत किया श्रमदान
मंदसौर। पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा पुराने बस स्टैंड पर स्थित नेहरू उद्यान एवं बस स्टैंड परिसर में श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए श्रमदान कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समस्त नगरवासियों को इस अभियान में बढ़–चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने आस–पड़ौस को स्वच्छ रखकर अपने नगर को साफ और सुंदर बनाना चाहिए। कार्यक्रम में नगरपालिका मंदसौर अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि शासन के प्रयासों के साथ–साथ जन–जागरूकता से हम अपने शहर को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस अवसर गणमान्य अतिथियों ने स्वच्छता अभियान में शामिल विद्यार्थियों को माय भारत लोगो प्रिंटेड केप, डायरी, पेन और ग्लब्स भी दिए गए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य एवं प्रो. संजय पंवार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने “प्रकृति के दुश्मन तीन  पाऊच, पन्नी, पॉलिथीन” “जन-जन को दो यह संदेश, साफ स्वच्छ हो अपना देश” “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” आदि नारों से नेहरू बस स्टैंड से गांधी चौराहे तक स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।
रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक, गाजर घास व अन्य कचरे को इकट्ठा कर नेहरू उद्यान और बस स्टैंड परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया।
इस अवसर पर  कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवक मौजूद थे।

============

मध्य प्रदेश : में 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे सभी टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश में स्थित 6 टाइगर रिजर्व में घूमने का बेसब्री से इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है,

बारिश कि ऋतू होने से अभी तक सभी टाइगर रिजर्व जो पर्यटको के लिए बंद कर दिए गए थे,

1 अक्टूबर से फिर से यह टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे,

30 जून के बाद से ही पर्यटकों के लिए सफारी बंद हो गए थे, 3 माह बाद फिर 1 अक्टूबर से सफारी शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद फिर से टाइगर रिजर्व में पर्यटको का आना शुरू हो जाएगा, जो प्रकृति का आनंद उठा सकेंगे।

===========

एक बार फिर आई सोयाबीन की फसलों पर आफत की बारिश

लिंबावास -सुबह तेज गर्मी के बाद दोपहर 2:30 बजे से लिंबावास व आसपास क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने से किसानों के जगी उम्मीद पर एक बार फिर आई सोयाबीन की फसलों पर आफत की बारिश इस बारिश से न सिर्फ सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है बल्कि आने वाले समय में पशुओं पर भी भारी संकट पैदा हो सकता है क्योंकि सोयाबीन का भूसा लगातार बारिश होने से खेतों में सड़ने लग गया है आने वाले समय में सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि पशुओं को लेकर भी किसान सदमे में है समय रहते हुए प्रशासन को शीघ्र ही सर्वे कार्य चालू कर देना चाहिए जिससे कि किसानों को थोड़ी बहुत राहत महसूस हो।

===========

कलेक्टर एवं एस.पी दूधाखेडी माताजी मंदिर परिसर का निरीक्षण

गरोठ-आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषंक आनंद द्वारा किया गया दूधाखेडी माताजी मंदिर परिसर का निरीक्षण, शारदीय नवदुर्गा उत्सव के मद़देनजर लगने वाले मेले एवं मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते सुरक्षा संबंधी दिये आवष्यक दिशा निर्देश।

30.09.24 को कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषंक आनंद द्वारा दूधाखेडी माताजी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। दूधाखेडी माताजी में नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेले के मेला परिसर एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर निर्देश दिये जिसमें महिला एवं पुरूषों के लिये पृथक पृथक बेरिकेडिंग लगाई जाने, मेला परिसर एवं मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाने हेतु निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों को इस प्रकार लगवाया जाये कि मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में कही भी डार्क स्पॉट न रहे, पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहे, इसके अतिरिक्त मेला परिसर एव मंदिर परिसर में पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना की जाकर अनाउंसमेंट सिस्टम लगवाने एवं रिकॉर्ड रजिस्टर रखने हेतु निर्देशित किया, पार्किंग में वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगवाया जाये एवं श्रद्धालुओं से निर्धारित शुल्क ही वसूल किया जाये। पुलिस अधिकारी कर्मचारी की डृयूटी शिफ़ट में लगाई जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील, एसडीओपी गरोठ अनुभाग श्री राजाराम धाकड, एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, एसडीएम श्रीमती चंदा सिंह सोलंकी, तहसीलदार विनोद शर्मा, जनपद सीईओ धर्मेन्द्र यादव एवं थाना प्रभारी भानपुरा श्री रोहित कछावा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

=============

गरोठ शासकीय आईटीआई में पीएम विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ में केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम विश्वकर्मा अंतर्गत दो कोर्स कारपेंटर एवं राजमिस्त्री हेतु प्रशिक्षण केंद्र तैयार है । दिनांक 30.09.2024 को कारपेंटर की प्रथम बैच प्रारंभ करने हेतु स्किल असेसमेंट किया गया । क्षेत्र के कारपेंटर एवं राजमिस्त्री के आवेदक योजना अंतर्गत प्रशिक्षण का लाभ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ में ले सकते हैं ।

==========

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया की अध्‍यक्षता में जिला योजना समिति, जिला स्‍तरीय नामकरण एवं जिला पुरातत्‍व की बैठक आयोजित होगी

मंदसौर :  जिला सत्कार अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्‍यक्षता में 1 अक्‍टूबर 2024 को प्रात: 11.30 बजे जिला योजना समिति की बैठक, दोपहर 12.45 बजे जिला स्‍तरीय नामकरण समिति की बैठक, दोपहर 1 बजे जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद की बैठक एवं दोहपर 3 बजे कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक से लॉ एण्‍ड आर्डर सहित अन्‍य विषयों पर चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे मंदसौर से झाबुआ के लिये प्रस्‍थान करेंगे।

============
 अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर रेडक्रॉस के द्वारा वरिष्ठ जनों का सम्मान किया कयेगा
मंदसौर ! दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी शाखा मंदसौर के द्वारा वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) में प्रात : 10बजे मंदसौर नगर के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जायेगा |
उक्त आश्रय की जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायीटी चेयरमेन श्री प्रीतेश चावला एवं वात्सल्य धाम प्रभारी संजय नामदेव ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भ दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी शाखा मंदसौरके द्वारा वात्सल्य में निवासरत वरिष्ठजन एवं मंदसौर नगर के वरिष्ठजनों का सम्मान प्रात: 10 बजे किया जायेगा | सभी रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारी, संचालन मंडल एवं नगर के गणमान नागरिक से आग्रह है की वे इस कार्यक्रम में शामिल होवें | इस आशा की अपील वाईस चेयरमेन संजय पोरवाल,कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, संचालन मंडल सदस्यगण सर्व श्री राजेन्द्र अग्रवाल,राजकुमार गुप्ता,डॉ.प्रतिपाल राणा,नरेन्द्र मालू,डॉ.कमलेश कुमावत,सुनील बंसल,प्रकाश सिसोदिया,विकास जैन,शैलेन्द्र भंडारी,प्रमोद अरविन्दकर,हेमंत शर्मा,चन्द्र शेखर निगम,आशीष खमेसरा,पुष्पेन्द्र भावसार,विजय मेहता, कुलदीप सिंह सिसोदिया ने की है |

==========

श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर गणना कार्य का हुआ समापन

तीन दिनों की गणना मे आंकड़ा पहुँचा45 लाख 15 हजार 500 रुपये

गरोठ/ भानपुरा-क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर के दान पात्रों को मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एस. डी.एम गरोठ चन्दर सिंह सोलंकी के आदेशनुसार मंदिर समिति सचिव प्रभारी तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा के निर्देशन मे गणना के तीसरे दिवस सोमवार को ग्राम पटवारी फूल चंद जजावरा, नवागत पटवारी नितिन सिंह द्वारा खोले गए।

अधिक जानकारी देते हुए मंदिर लेखापाल नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को देर शाम 6 बजे तक चली गणना मे कुल 9 लाख 60 हजार रुपये की गणना का कार्य किया गया ।इस तरह तीन दिवस की गणना मे आंकड़ा 45 लाख 15 हजार 500 रुपये पहुँच गया है।

सोमवार को भी गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पुरुष,महिला नव पटवारीगण, समीपस्थ ग्रामो के कोटवार, बैंक कर्मचारियों,मंदिर व्यवस्था पक रामेश्वर शर्मा,मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी,ग्राम कोटवार परमानन्द शर्मा ,बैंक कर्मचारियों एवं भानपुरा समीपवर्ती ग्राम कोटवारों द्वारा किया गया।

सोमवार को गणना कार्य का जिलादण्डाधिकारी अदिती गर्ग, जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक आनन्द ,जिला अतिरिक्त दण्डाधिकारी एकता जायसवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार जैन,लोक निर्माण विभाग एस.डी.ओ कमल जैन, जनपद सी.ओ धर्मेन्द्र यादव ,स्थानीय उपखण्ड अधिकारियों ने निरक्षण किया।गणना के उपरांत राशी को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा गरोठ के सहायक प्रबंधक जगदीश जोशी को सुपर्द किया गया।

सुरक्षा के मद्देनजर गणना कार्य के समय सशस्त्र मन्दिर सुरक्षा कर्मचारी पं.ब्रजेश शर्मा मौजूद रहे एवं गणना कार्य की रिकार्डिंग सी.सी.टीवी. कैमरे के माध्यम से की गई।सोमवार को गणना कार्य का समापन हो गया।

==============

अनन्य गेहलोद ने जीता गोल्ड मेडल

मन्दसौर। मंदसौर के छात्र अनन्य गेहलोद ने संभाग स्तरीय शालेय क्रिड़ा प्रतियोगिता जो  सिंगरोली में आयोजित  हुई थी। जिसमें टेबलटेनिस में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर गोल्ड मेडल हांसिल किया।
अनन्य गेहलोद 13 वर्ष के होकर सरस्वती विद्या मंदिर संजीत रोड़ के कक्षा 7वीं के छात्र है। तथा टेबल टेनिस में वह कई प्रतियोगिताओ में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित कर चुके है। अनन्य गेहलोद व्यवसायी विनस गेहलोद के पुत्र है। तथा टेबल टेनिस हेतु अनन्य को उसके दादाजी श्याम गेहलोद जो कि टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे है उन्होंने प्रेरित किया।
अनन्य गेहलोद की इस सफलता पर स्कूल की प्राचार्य डॉ. सरोज प्रसाद, कोच दिनेश यादव, टेनिस एसोसिएशन के कोच त्रिभुवन कवीश्वर सहित परिवारजनों, इष्टमित्रों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

==========

अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंदसौर शाखा व तरुण परिषद को मिले पुरस्कार

 
मन्दसौर। अ. भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन पेपराल (गुजरात) में सम्पन्न हुआ, जिसमे मंदसौर शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा  का तृतीय पुरस्कार एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार मिला व तरुण परिषद को चिकित्सा के क्षेत्र में पुरस्कार मिला।
28 व 29 सितम्बर को को गुजरात प्रांत के बनासकांठा जिले के पेपराल गुरु जन्मभूमि पर  राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद परिवार का राष्ट्रीय सम्मेलन गच्छाधिपति आचार्य देवेश धर्म दिवाकर सूरिमंत्र आराधक श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म. सा. की निश्रा मे सम्पन्न हुआ जिसमें  देश विदेश से कई परिषद शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर म. प्र. शासन के उप मुख्यमंत्री आदरणीय जगदीश देवडा सा को भी पेपराल ट्रस्ट मंडल एवम परिषद परिवार द्वारा सम्मेलन में पधारने हेतु निमंत्रण दिया गया था पर श्री देवड़ा ने अपनी व्यस्तता के कारण आपने अपना शुभकामना संदेश प्रेषित किया। पुरे वर्ष भर में जिन भी शाखा ने अच्छा कार्य किया उन्हे परिषद के राष्ट्रिय पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया, इसी क्रम मे मंदसौर परिषद को सर्वश्रेष्ठ शाखा का तृतीय एवम पर्यावरण के क्षेत्र मे उत्क्रष्ट् कार्य हेतु पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर मंदसौर संघ से त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र लोढ़ा नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, मंदसौर  परिषद शाखा अध्यक्ष अजय कुमार फांफरिया, महामंत्री कमलेश सालेचा, सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी मनीष बाफना, कपिल खाबिया, अपूर्व डोसी, विशाल हिंगड, मनीष सग्रावत तरुण परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, तरुण परिषद  शाखा अध्यक्ष अमन डोसी, महामंत्री महावीर मारू, आदिश पोरवाल, नमन छिंगावत, अक्षय खाबिया, गर्वित सग्रावत आदि उपस्थित थे।
=========

लायंस क्लब 3233 ई-2 की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में सम्पन्न हुई

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर के आतिथ्य में दिनांक 28 व 29 सितम्बर को प्रांत 3233 ई-2 की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग उज्जैन के मेघदूत होटल एण्ड रिसोर्ट में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके पश्चात् लायंस क्लब संस्थापक मेल्विन जोंस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक वी.के. लड़िया, पूर्व प्रांतपाल अरविन्द शर्मा, जेठमल गहलोत, बी.वी. माहेश्वरी, दिलीप तोषनीवाल, प्रथम उपप्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, द्वितीय उपप्रांतपाल निशांत जैन द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने देते हु कहा कि लायंस क्लब मंदसौर इस कैबिनेट मीटिंग के आयोजन का दायित्व पाकर अत्यंत गर्वित है। लायनवाद के सफर में यह आयोजन स्वर्ण अक्षरों में लिया जाएगा। यह कैबिनेट मीटिंग अभूतपूर्व है क्योंकि यह प्रांत से बाहर प्रथम बार आयोजित हो रही है।
यह मीटिंग उन लायन साथियों की सामूहिक प्रतिबद्धता, सहयोग और समर्पण का प्रतिनिधित्व करती है जो स्वयं से ऊपर सेवा की शक्ति में विश्वास करते है।
प्रथम दिन सभी झोन चेयरपर्सन एवं रीजन चेयरपर्सन की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें अपने अपने झोन एवं रिजन में हो रही सेवा गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गा। इसके पश्चात् समस्त क्लब पदाधिकारियों ने एक साथ महाकाल दर्शन किए एवं महाकाल लोक का भ्रमण किया। रात्रि में सभी सदस्यों ने संगीत निशा का आनंद लिया।
द्वितीय सत्र में दिनांक 29 सितम्बर को कैबिनेट मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें प्रांतपाल द्वारा प्रांत में चल रही गतिविधियों के साथ ही आगामी समय में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पूर्व निदेशक ने बताया कि भारत विश्व की सबसे बड़ी एनजीओ लायंस क्लब में सदस्य संख्या में अमेरिका को पीछे छोड़कर वर्तमान में सबसे अधिक संख्या वाला देश बन गया है। यह हमारे लिये गर्व की बात है।
इस अवसर पर प्रांत 3233 जी-2 के प्रथम उपप्रांतपाल प्रवीण वशिष्ट, सुशील पोरवाल एवं उज्जैन लायन सदस्यों का प्रांतपाल द्वारा सम्मान किया गया। एवं लायंस क्लब मंदसौर के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिये स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मीटिंग में लायंस क्लब जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कुशामन सीटी, सुमेरपुर, भीलवाड़ा, कोटा, निम्बाहेड़ा, बाड़मेर, मनासा, गरोठ, शामगढ़, मंदसौर के करीब 125 पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रदीप चेलावत, प्रवीण राठौर, हस्तीमल जैन, जितेन्द्र मित्तल, सुनील बाफना, सिद्धार्थ पोरवाल, आशीषसिंह मण्डलोई ने अहम भूमिका निभाई। संचालन कैबिनेट सचिव सुभाष रावका ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक लॉयन प्रदीप कीमती ने माना।
========

स्पेस कैडेट्स कॉलिंग सिस्टम का हुआ शुभारंभ

मन्दसौर। सैनिक स्कूल मंदसौर में कैडेट्स को अपने अभिभावकों से आसानी से जोड़े रखने हेतु स्पेक्स कैडेट्स कॉलिंग सिस्टम स्थापित किया गया। जिसके द्वारा कैडेट्स अपने अभिभावकों से आसानी से बातचीत कर पाएंगे। इस सिस्टम के द्वारा कैडेट्स को प्रति महीने कुछ घंटे मिलेंगे जिसमें वह अपनी सुविधा के अनुसार अपने अभिभावकों को फोन लगाकर बात करेंगे। इस सिस्टम के अंतर्गत सुरक्षा हेतु अभिभावकों के नंबर को पहले से ही फिट कर दिया गया हैं जिससे कि किसी प्रकार की सुविधा न हो। इस सिस्टम का शुभारंभ भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्री अशोक पारीख, संस्थान के प्रबंधक व सहसचिव श्री सुनील शर्मा द्वारा पूजन अर्चन कर किया गया। इस गौरव के क्षण पर सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट श्री कोमल प्रसाद माली, स्पेक्स सिस्टम के इंस्टॉलेशन इंचार्ज श्री अर्जुन श्रीवास्तव व टीम उपस्थित रही ।
========
पेंशनर महासंघ 2 अक्टूबर को मनाएगा स्थापना दिवस
80 से 100 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ सदस्यों को होगा सम्मान

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ मन्दसौर द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस दोपहर 12.30 बजे से जनपद पंचायत सभागार अफीम गोदाम के पास मन्दसौर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर 80, 85, 90, 95 व 100 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले संगठन के नियमित सदस्यों का सम्मान भी किया जावेगा।
महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, रामप्रताप वाकतरिया, देवीलाल सेठिया, श्रीमती चन्द्रकला सेठिया, सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, महिला सचिव श्रीमती शकुंतला चौहान, सहसचिव अनिलकुमार क्षौत्रिय, कोषाध्यक्ष कोमल वाणवार व नगर अध्यक्ष आनन्दीलाल पण्ड्या, सचिव अशोक नागदा, कोषाध्यक्ष संजय महाराणा एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने संगठन के सभी सदस्य बंधुओं से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। यह जानकारी नगर प्रचार सचिव भूपेश कुमार पाण्डे द्वारा प्रेस को दी गई।
========

श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में प्रतिदिन हो रही है लोगस्य की धर्मसाधना

मंदसौर। नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में 26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक 11 दिवसीय लोगस्य की धर्मसाधना का आयोजन प.पू. जैन साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. साध्वी श्री लाभोदयाजी म.सा. व साध्वी श्री जिज्ञासाजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में हो रहा है। प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक 100 से अधिक श्रावक श्राविकायें पूर्ण अनुशासन भाव में 108 बार लोगस्य का जाप कर रहे है। इस धर्म साधना के अंतर्गत श्रावक व श्राविकाये सामायिक में बैठकर लोगस्य की धर्मसाधना कर रहे है। सोमवार को साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. ने लोगस्य के जाप के उपरांत तीर्थंकर परमात्मा के शमोशरण की महत्ता व उसके स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तीर्थंकार परमात्मा ज्ञान दर्शन चरित्र में विशिष्ट होते है। इसी कारण इन्द्र व देव देवियों के द्वारा तीर्थंकरों की धर्मसभा के दौरान शमोशरण की रचना की जाती है। शमोशरण में आपसी बैर भाव रखने वाले जीव भी मैत्री भाव से बैठकर तीर्थंकरों की वाणी श्रवण करते है।
प्रतापगढ़ श्रीसंघ ने साध्वीजी से चातुर्मास की विनती की- सोमवार को प्रतापगढ़ (राज.) से 10 श्रावक श्राविकायें मंदसौर आये और उन्होंने साध्वी रमणीक कुंवरजी म.सा. के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया। श्रीसंघ अध्यक्ष अम्बालाल चण्डालिया ने साध्वीजी से आगामी चातुर्मास प्रतापगढ़ में करने की विनती की।
————–
पापकर्म होने पर प्रायश्चित करना जरूरी, प्रायश्चित से पापकर्म का फल समाप्त हो जाता है-योगरूचिजी
मंदसौर। मनुष्य से जाने अंजाने में पापकर्म हो जाते है जो भी मनुष्य पापकर्म होने के बाद उसकी आलोचना करता है या प्रायश्चित करता है तो उस पापकर्म का फल समाप्त हो जाता है। इसलिये जाने अंजाने में कभी भी पापकर्म होने पर प्रायश्चित अवश्य करो, पाप होने पर छिपाओं मत बल्कि गुरूजन के सामने प्रकट कर उनसे प्रायश्चित लो।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने नईआबादी आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में प्रायश्चित की महत्ता बताते हुए कहा कि पापकर्म होने पर उसे गुरूजनों के सामने प्रकट करो इसे आलोचना भी कह सकते है। जैन धर्म में 10 प्रकार के प्रायश्चित बताये गये है। पूर्व समय में जब मनुष्य की शक्ति अधिक होती थी तब 6 माह अर्थात 180 दिन उपवास करने का प्रायश्चित भी होता था लेकिन वर्तमान समय में अठम तप (आठ उपवास) सबसे बड़ा प्रायश्चित है। गुरू (संत) की सेवा के दौरान सयम में यदि कोई कमी रही है तो भी प्रायश्चित लेना पड़ता है। गुरूजन तय करते है कि क्या प्रायश्चित हो। प्रतिदिन सांसारिक मनुष्य से भी पाप होता रहता है। यदि मनुष्य भी प्रायश्चित ले तो पापकर्म के प्रभाव से बच सकता है।
————-
सांसद श्री गुप्ता व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मन की बात सुनी
मंदसौर। भाजपा उत्तर मण्डल व भाजपा अजा मोर्चा के द्वारा चौधरी कॉलोनी वार्ड नं. 7 बुथ नं. 71 पर श्री रामरतन अटेला के कार्यालय पर प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भी यहां पहुंचकर मन की बात श्रवण की। इस अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ के मदनलाल राठौर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, महिला मोर्च जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, भाजपा नेता मुकेश काला, बंटी चौहान, पुलकित पटवा अजीजुल्लाह खान आदि कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात के 114वें एपीसोड को सुना।
==========

उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम

मंदसौर -जिला सत्कार अधिकारी एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि उप मुख्‍यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर आएगें। तय कार्यक्रम अनुसार उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा 1 अक्‍टूबर को प्रात: 11 बजे स्‍थानीय कार्यक्रम में सहभागीता करेंगे।

========

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मासिक सैनिक सम्मलेन 9 अक्‍टूबर को होगा

मंदसौर- जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा आपकी समस्याओ का निराकरण, शासकीय / विभागीय कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (एच डी एक्स 33 दुमंजिला किटीयानी) मंदसौर में मासिक सैनिक सम्मलेन का आयोजन 09 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे रखा गया है। सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों से आग्रह है कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ इत्यादि (पूरे विवरण के साथ) को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 07 अक्टूबर 2024 तक लिखित मे पोस्ट द्वारा या dswomas@mp.gov.in पर email करके पहुंचा सकते है, ताकि उनपर सैनिक सम्मेलन के दौरान विचार विमर्श करके निराकरण किया जा सके। पूर्व सैनिकों, वीरनारियो / विधवाओ और आश्रितों से यह भी आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सम्मलेन में शामिल होकर सफल बनावे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07422-299117 पर सम्‍पर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:18