नीमचमध्यप्रदेशसम्मान

नीमच के किसान को मिला कृषक फैलो सम्मान,किसान ने नवाचार करके खेत को बनाया पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र


22 अगस्त, 2024 गुरुवार
नीमच जिले की मनासा तहसील के छोटे से गांव भाटखेड़ी के रहने वाले जागरूक किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा को प्रदेश स्तर पर कृषक फैलो सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
नवाचारी किसान ने कृषि विज्ञान केंद्र, नीमच के वैज्ञानिकों, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने खेत को टूरिस्ट स्पॉट बना दिया, जहां फोटोग्राफी, फ़ोटोशूट के लिए आसपास से काफी लोग आते है। जिसके चलते श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा को कृषि वानिकी एवं पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य एवं नवाचार करने के लिए प्रदान किया गया। जिसमें सम्मान पत्र, शील्ड एवं दस हज़ार रुपए का चैक शामिल है। प्रदेश भर से चयनित मात्र चार किसानों को यह सम्मान दिया गया।
उक्त सम्मान राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के स्थापना दिवस पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में आईसीएआर, नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जरनल (एजूकेशन), विश्वविद्यालय के कुलगुरु एवं अन्य मंचासिन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि एग्री टूरिज्म में भविष्य में काफी संभावनाएं है। खेत पर उन्होंने कई प्रकार के फलदार और औषधीय पौधों के साथ साथ राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में 1000 बांस के पौधे लगा रखे है। जिसमें उन्होंने नवाचार करते हुए अपने खेत को इतना सुंदर बना दिया है कि दूर दूर से लोग उनके फार्म पर घूमने/पिकनिक मनाने आते है, शूटिंग लोकेशन के कारण कई प्रकार के फ़ोटोशूट भी होते है। जैसे कि प्री वेडिंग शूट, बेबी शूट, मेटरनिटी शूट, मॉडलिंग शूट आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}