मुकेश राव (बोरदा) असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला महामंत्री नियुक्त

युवा शक्ति को जोड़ना का लिया संकल्प
गरोठ-असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ उदित राज, प्रदेशाध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत की अनुशंसा एवं जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण चौधरी ढाकनी कि सहमति से बोरदा तहसील भानपुरा के ऊर्जावान युवा मिलनसार जमीनी कार्यकर्ता मुकेश राव (बोरदा) को असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।
जिला महामंत्री नियुक्त किए जाने को लेकर मुकेश राव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, जिलाध्यक्ष, विधायक विपिन जैन सहित अन्य वरिष्ठ सम्माननीय नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।और कांग्रेस संगठन में युवा शक्ति असंगठित मजदूर भाईयों को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का तन मन से समर्पित होकर कार्य करुंगा।