महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वंय सेवकों ने किया श्रमदान
गरोठ। आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ तहत स्वच्छ परिसर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की रुपरेखा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़ ने बताया कि स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। इस स्वच्छता अभियान में मात्र 02 वर्ष की बालिका अनुश्री बैरागी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ परिसर कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राे. अशोक मौर्य ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. यशवंत व्यास, प्रो. मुकेश प्रजापति, प्राध्यापक गण और स्टाफ सदस्य शामिल हुए।