कार्रवाईमध्यप्रदेशसीहोर

नीमच से सीहोर जाकर करते थे चोरी, एक पकड़ाया

 

अपराध: एक आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, छह की तलाश जारी

सीहोर जिले की पुलिस ने चोरी के मामलों का बड़ा खुलासा किया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि नीमच जिले से बदमाश सीहोर पहुंच कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अब पुलिस शेष छह आरोपियों की तलाश में जुटी है।

25 लाख का मशरूका जब्त

सीहोर जिले के भैरुंदा थाना पुलिस ने अगस्त में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। एक आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार को गिरफ्तार कर करीब 25 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात के साथ करीब पांच लाख रुपए नकद जब्त हुए हैं। पुलिस शेष फरार छह आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी सुराग नहीं मिला है

यह था अपराध का तरीका

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कुंदन भावर ट्रक ड्रायवर है। उसने उसके रिश्तेदार कमल बाछड़ा के साथ मिलकर नीमच से लखनादौन लाइन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ़ महीने पहले यहां रेकी की थी। रेकी करने के बाद आरोपी कुंदन भावर ने इन शातिर चारों से संपर्क किया, जिन्हें वह पहले से जानता है। पुलिस को संदेह है कि फरार आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह एक से दूसरे शहर शिफ्ट होते रहते हैं।

इन्होने की चोरी की रिपोर्ट

पुलिस के अनुसार 7 अगस्त 2024 को निलेश अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में रखा लॉकर चुराकर ले गए। लॉकर में नकदी और सोने-चांदी के जेवरात थे। इसी तरह गायत्री मीणा निवासी स्तुति विहार कॉलोनी भी थाने पहुंची। उन्होंने घर का ताला तोड़कर शोकेस में रखे 60 हजार रुपए नकदी, एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी के 5 छोटे सिक्के कुल 70 हजार रुपए की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल लोकेशन ट्रेस की।

यह है फरार आरोपी

कमल पिता बगदीराम बाछडा निवासी ग्राम पिपलिया रुंडी जिला नीमच, श्रीराम मालवीय निवासी ग्राम हाटपिपलिया जिला नीमच, रवि बाछड़ा निवासी किशनपुर नीमच,निलेश बांछड़ा निवासी ग्राम हाटपिपलिया जिला नीमच,राहुल बाछडा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच। अभिषेक बाछड़ा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच।

तकनीकी मदद से पकड़ाए, किया खुलासा

तकनीकी मदद से पुलिस ने संदेही कुंदन भावर (28) पिता राज मल भावर निवासी ग्राम ऋतुराज कॉलोनी थाना थांदला जिला झाबुआ को माननखेड़ा नीमच रोड से गिरफ्तार किया। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। कुंदन भावर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी कमल बाछड़ा, श्रीराम मालवीय, निलेश, राहुल बाछड़ा, अभिषेक बाछडा और रवि बाछड़ा के साथ अभिषेक बाछड़ा की कार से आकर भैरुन्दा में दो जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। कुंदन से स्वप्न सिटी के मकान से चुराए लॉकर बरामद किया गया। लॉकर के साथ सोने-चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपए नकदी कुल 24 लाख 80 हजार रुपए व स्तुति विहार कॉलोनी के मकान से चोरी किए मशरूका 60,000 रुपए में से 20 हजार रुपए जब्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}