नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 सितंबर 2024 सोमवार

गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य हुआ पूर्ण

नीमच मन्‍दसौर जिले के 915 गांवों में हर घर नल से मिलेगा पेयजल

सात नगरीय निकायों को भी मिलेगा बल्‍क में जल

नीमच 29 सितम्बर 2024, म.प्र. शासन की महात्‍वकांक्षी 1798.05 करोड़ लागत की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का अब तक 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। योजना का सम्‍पूर्ण कार्य पूरा कर, मार्च माह से नीमच मन्‍दसौर जिले के कुल 915 गांवों में हर घर नल से शुद्ध जल प्रदाय प्रारम्‍भ कर दिया जावेगा। इसमें नीमच जिले के 646 गांव एवं मन्‍दसौर जिले के 269 गांव शामिल है।

महाप्रबंधक जल निगम श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने बताया, कि इस गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से नीमच मन्‍दसौर जिले की 10 लाख 55 हजार 455 से अधिक जनसंख्‍या लाभांवित होगी। इसके साथ ही नीमच जिले के 6 व मन्‍दसौर जिले की 1 नगरीय निकाय को भी योजना से बल्‍क मात्रा में शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। नगर परिषद जीरन को 2.0 एम.एल.डी., रतनगढ़ को 1.8 एम.एल.डी., अठाना को 0.9 एम.एल.डी., सरवानिया महाराज को 1.3 एम.एल.डी., सिंगोली को 1.5 एम.एल.डी., कुकड़ेश्‍वर को 1.6 एम.एल.डी. एवं नारायणगढ़ (मन्‍दसौर) को 1.7 एम.एल.डी. जल प्रदाय किया जावेगा। योजना के तहत निर्माण कार्य मैसर्स दिलीप बिल्‍डकान लिमिटेड भोपाल द्वारा किया जा रहा है।

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत 168.72 एम.एल.डी. क्षमता का ग्राम सालरामाला में एक इन्‍टरवेल एवं एप्रोच ब्रिज निर्माण का कार्य प्रगति पर है। रा वाटर पम्पिंग मैन पाईप लाईन 11.80 किलोमीटर बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है। ग्राम बस्‍सी के समीप 136 एम.एल.डी. क्षमता का वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट निर्माण का कार्य भी 80 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। क्‍लीयर वाटर पम्पिंग मैन पाईपलाईन बिछाने का कार्य 0.595 किलोमीटर में किया जा रहा है। पचास से 2100 किलोलीटर क्षमता के 21 क्‍लीयर वाटर सम्‍प निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। योजना के तहत पचास से 650 किलोलीटर क्षमता के 316 आर.सी.सी. ओव्‍हर हैड टैंक निर्माण का कार्य प्रगति पर है। क्‍लीयर वाटर ग्रेविटी/मैन फीडर का कार्य 1754.89 किलोमीटर लंबाई में किया जा रहा है। इसमें से 1447.92 किलोमीटर पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है।

इस योजना के तहत 4733.67 किलोमीटर लंबी जल वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें से अब तक 3766.20 किलोमीटर लंबी पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस योजना के तहत कुल 1 लाख 70 हजार 617 घरेलू नल कनेक्‍शन दिए जाना है। इनमें से अब तक 1 लाख 39 हजार 462 घरेलू नल कनेकशन प्रदाय किए जा चुके हैं। योजना के तहत विभिन्‍न निर्माण कार्यों के कारण 1147 किलोमीटर रोड़ कटिंग की गई थी। इसमें से अब तक 328.27 किलोमीटर रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। शेष 819.455 किलोमीटर रोड़ रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य भी तेजी से लगभग 50 टीमों द्वारा निरंतर किया जा रहा है। रेस्‍ट्रोरेशन का सम्‍पूर्ण कार्य नवम्‍बर तक पूरा कर लिया जाएगा। महाप्रबंधक जल निगम श्री राणावत ने बताया, कि गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना से माह मार्च 2025 के प्रथम सप्‍ताह से हर घर नल से शुद्ध जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी।

===========

जिला चिकित्‍सालय में सफाई मित्रों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न

135 सफाई मित्रों का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण

नीमच 29 सितम्बर 2024, जिला – चिकित्सालय नीमच में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित कर नगरपालिका के लगभग 135 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हृदय सम्बन्धी व अन्य बीमारियों की जाँच की गई। इस शिविर मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद एवं सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन मे एन सी डी नोडल डॉ. मनीष यादव मेडिकल कॉलेज नीमच के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. भनप्रताप अहिरवार व डॉ. विनय वर्माए मनोरोग विशेषज़ डॉ. स्वाति वधवाए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता भारती, नर्सिंग ऑफिसर मनीष व्यास, नीलम वैध, रीना राठौर ने भी अपनी सेवाएं दी।

============

उर्वरक के स्‍टॉक को आनलाईन अपडेट करने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करे – श्री चन्‍द्रा

कलेक्टर ने की, उपार्जन तैयारियों और उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा

जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 29 सितम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने उपार्जन और उर्वरक आपूर्ति के संबंध में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में ऑनलाइन स्टॉक को अपडेट रखने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए गूगल सीट तैयार कर ऑनलाइन सिस्टम जनरेट करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसानों को वितरित किए जाने वाले यूरिया और डीएपी की जानकारी दर्ज हो सके।

कलेक्टर श्री चन्‍द्रा ने खाद की कालाबाजारी की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा है, कि खरीदी केन्द्रों की तैयारी कर लें, पिछली बार जिन खरीदी केन्द्रों पर समस्या उत्पन्न हुई थीं। उनकी सूची तैयार कर, उन खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाएं, ताकि खरीदी कार्य के दौरान कृषकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कृषक बंधुओं की सुविधा की दृष्टि से अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं अधिकारियों को भी निर्देशित किया है, कि खाद वितरण कार्य जिले की सभी सोसायटियों पर होना है। खाद की काला बाजारी ना हो। शासन की मंशा है, कि प्रत्येक किसान को यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके। इस हेतु बेहतर व्यवस्थाएं क्रियान्वित करें। इसके अलावा उन्होंने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का प्रचार-प्रसार कर किसानों को नैनो डीएपी, युरिया के उपयोग करने के लिए प्रोत्‍साहित करने पर भी बल दिया है।

उक्‍त निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा ने रविवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में उर्वरक की मांग एवं आपूर्ति, उपलब्‍धत स्‍टॉक एवं वितरण तथा उपार्जन कार्य की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े, एसडीएम जावद श्री राजेश शाह एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मार्च के पहले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा जिले में हर घर नल से जल प्रदाय

बैठक में गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा दौरान माह प्रबंधक जल निगम श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने अवगत कराया, कि जल प्रदाय योजना का कार्य मार्च के पहले पूर्ण कर आगामी मार्च के पहले सप्‍ताह से जिले के हर गांव, घर को नल से शुद्ध जल प्रदाय शुरू कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा, कि जिले के सात नगरीय निकायों को भी बल्‍क में गांधीसागर जल प्रदाय योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराया जावेगा। नगर सिंगोली को 1.5 एम.एल.डी., रतनगढ़ को 1.8 एम.एल.डी., अठाना को 0.9 एम.एल.डी., कुकडेश्‍वर को 1.6 एम.एल.डी. जल प्रदाय किया जाएगा। साथ ही जिले के अन्‍य नगरीय निकायों को भी उनकी मांग के अनुसार जल प्रदाय किया जाएगा।

सड़कों के रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तेजी से जारी है

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा जल निगम के अधिकारियों से गांधी सागर जल प्रदाय योजना के कार्यों से क्षतिग्रस्‍त सड़कों, गांवों के आंतरिक मार्गों के रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण तेजी से करवाने के निर्देश दिए। जल निगम महाप्रबंधक ने बताया, कि रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य में 45 टीमें लगी हुई है। कुछ दिनों में यह टीमें बढ़ाकर 55 कर दी जाएगी। नवम्‍बर अंत तक संपूर्ण रेस्‍ट्रोशन का कार्य पूरा कर लिया जावेगा।

बैठक में कृषि उद्यानिकी, शहरी विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, लोक निर्माण, एम.पी.आर.डी.सी., स्‍वास्‍थ्‍य, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित कार्यों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

=============

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का आज नीमच में बैठक में भाग लेगी

प्रभारी मंत्री पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होगी

नीमच 29 सितम्‍बर 2024, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का 29 सितम्‍बर 2024 को शाम 6 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर, जावरा, मंदसौर होते हुए रात्रि 11.55 बजे नीमच आगमन हो रहा है, वे रात्रि विश्राम नीमच सर्किट हाउस पर करेगी।

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया आज 30 सितम्‍बर को प्रात:9.30 बजे नीमच से प्रस्‍थान कर, 10 बजे भादवामाता पहुंचकर, विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगी। वे 11.30 बजे नीमच में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक एवं दोपहर 1.30 बजे ड्रोन दीदी कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल होने के बाद अपरान्‍ह तीन बजे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के उत्‍थान के लिए नीमच के टाउन हॉल में पंख अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्‍थान करेंगी।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}