मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 सितंबर 2024 सोमवार

//////////////////////////////////////////

आयुष्मान कार्ड शिविर 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक जिला अस्पताल में आयोजित होंगे

मन्दसौर 29 सितम्बर 24/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर 2024 से 5 अक्टूबर 2024 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 4:00 तक जिला चिकित्सालय मंदसौर में पांच दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे एवं अन्य पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे इसके लिए समस्त हितग्राहियों को समग्र परिवार आईडी एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है । स्थान इन्दिरा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर OPD काउंटर के पास बनाये जाएंगे ।

================

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया 30 सितंबर को मंदसौर आएगी

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी

जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 30 सितंबर को सांय 7 बजे नीमच से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 1 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे जिला पंचायत मन्दसौर के सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित होगी। उसके तत्पश्चात प्रातः11.30 बजे से जिला योजना समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभा भवन में आयोजित होगी ।

================

शामगढ़ तहसील के जामुनिया निवासी युवक कि करंट लगने से मौत

शामगढ़-करंट लगने से एक व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल लाया गया, डाक्टरो ने व्यक्ति की मृत घोषित कर दिया है जानकारी के अनुसार शामगढ़ तहसील के गांव जमुनिया निवासी पवन पिता हरिराम विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष गांव पिछला के पास गाँव छायन रुंडी में खिलौने के कारखाने में खिलौने बनाने का कार्य करते थें। जिसकी करंट पर सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

===============

भडकेश्वर महादेव मंदिर के मास्टर प्लान को लेकर हुई चर्चा

बसई ।समीपस्थ चंबल मैया के आंचल में प्रकृति के सुंदर मनमोहक स्थान प्राचीन पवित्र देवाधिदेव महादेव के पावन स्थल भड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में क्षेत्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा समिति के सदस्यों के साथ बैठकर मंदिर के विस्तृत विकास हेतु मास्टर प्लान को लेकर विस्तृत चर्चा की।

=============

मध्य प्रदेश में अब लू/लपट को भी प्राकृतिक आपदा माना जाएगा

सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए प्राकृतिक आपदाओं के लिस्ट में लू को भी शामिल किया लू से किसी व्यक्ति की मौत होने पर अब वही मुआवज़ा मिलेगा जो अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मिलता है

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत लू को स्थानीय आपदा के रूप में अधिसूचित किया राज्य सरकार की नई अधिसूचना 2025 की गर्मियों से लागू हो जाएगी

बाढ़ भूकंप और आकाशीय बिजली से प्रभावित व्यक्ति को मिलने वाली सहायता राशि अब लू से भी पीड़ित या मृत व्यक्ति को मिलेगी।

===============

करजू करनाखेड़ी रास्ते पर हुआ एक्सीडेंट

मंदसौर जिले के करजू करनाखेड़ी रास्ते पर हुआ एक्सीडेंट दोनों घायलों को ले गए जिला अस्पताल एक व्यक्ति करजू का दूसरा व्यक्ति भावगढ़ का बताया जा रहा है।

============

योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने आठ दिन के शिविर में जयपुर में दिया योग, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण, कई साधकों को मिला लाभ
जैन श्वेताम्बर संस्था जयपुर ने योग गुरू श्री जैन का सम्मान किया
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान मंदसौर के संस्थापक योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा जयपुर में श्री जैन श्वेताम्बर संस्था सोडाला द्वारा आयोजित अष्ट दिवसीय विशाल योग-प्राणायाम-ध्यान शिविर में योग प्रशिक्षण दिया। शिविर के समापन में जैन संतों के पावन सानिध्य में संस्था पदाधिकारियों ने योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
जयपुर में निःशुल्क अष्ट दिवसीय विशाल योग-प्राणायाम-ध्यान शिविर युग प्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा. के सुशिष्य,गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरीश्वर जी म.सा.,आचार्य श्री जयरत्नसूरि जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री डॉ.संयमरत्न विजय जी म.सा. मुनिराज श्री भुवनरत्न विजय जी म.सा. की पावन प्रेरणा से आयोजित किया गया। इस शिविर में योग गुरू श्री जैन द्वारा कराये गये योगाभ्यास से कई लोगों को लाभ हुआ तथा बीमारियों से निजात मिली।
इस उपलब्धि पर योग गुरू श्री जैन को दशपुर योग शिक्षा संस्थान से जुड़े सभी योग शिक्षकों एवं साधकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
================
संगीत संध्या में बिखरा स्वर कोकिला लता दीदी के गीतों का जादू
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती दशपुर रंगमंच ने मनाई

मंदसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन उनके गाए हुए गीतों द्वारा मनाया गया। लता दीदी के गीतों से सजी इस संगीत संध्या में उनके गाए गीतों का जादू बिखरा।
आबिद भाई ने लता दीदी का गीत ‘‘छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिये’’ सुनाया।  स्वाती रिछावरा ने गीत ‘‘तुमें देखती हूॅॅ तो लगता है ऐसे’’ सुनाया। आशा तरवेचा ने गीत ‘‘लग जा गले के फिर ये हसी रात हो न हो‘‘ सुनाया। हिमांशु वर्मा ने गीत ‘‘कोयल बोली दुनिया डोली’’ की प्रस्तुति दी। ललित बटवाल ने लताजी द्वारा गाया भजन ‘‘पायोजी मेने रामरतन धन पायो‘‘ को सुनाया।
ललिता मेहता ने गीत ‘‘हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे’’ सुनाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है मॉ’’ को प्रस्तुत किया। मीना जैन ने गीत ‘‘तुने ओ रंगीले कैसा जादू किया, राजा भैया ने गीत ‘‘जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा’’, सिमरन बेलानी ने गीत ‘‘सोलह बरस की बाली उमर को सलाम’’, बिन्नु कीमती ने गीत ‘‘मौसम है आशिकाना’’  व अभय मेहता ने गीत ‘‘जिस दिल में बसा था प्यार तेरा’’ सुनाया।
संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
=============
विश्व सिन्धु सेवा संगम की महिला मण्डल ने किया भगवान श्री पशुपतिनाथ का अभिषेक झूलेलाल धाम एवं प्रेमप्रकाश आश्रम में की पूजा अर्चना

मन्दसौर। विश्व सिन्धु सेवा संगम के तत्वावधान में सिन्धी यत के प्रचार-प्रसार हेतु महिलाओ की एक मण्डली उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़ की यात्रा करके भगवान पशुपतिनाथ की पावन धार्मिक नगरी मंदसौर में श्री झूलेलाल सिन्धु महल श्री प्रेमप्रकाश आश्रम एवं भगवान श्री पशुपतिनाथ के दर्शन एवं अनुष्ठान के लिये 26 व 27 सितम्बर को मंदसौर भ्रमण पर आया। 35 जिसमें दुबई, यूएई, मुम्बई, आगरा, गांधीधाम की माताओं एवं बहनों ने शिरकत की प्रमुख रूप से दीपा भावनानी, किशा साजनानी यूएई एडवाईजर इंटरनेशनल ट्रीजर उषा साजवानी, लता अवतानी एक्टिंग चेयरपर्सन, वर्षा वंजानी आगरा जिला प्रेसीडेंट, मीना सोनी प्रेसीडेंट मुम्बई रीजन, मीना थारवानी चेयरपर्सन फीदर हंगर, माधवी पमनानी डिप्टी एक्टिंग चेयरपर्सन, रीना फतनानी गुजरात स्टेट प्रेसीडेंट, सुजाता प्रधान इंटरनेशनल वाईस प्रेसीडेंट, मीतू सेवक रामानी प्रेसीडेंट दुबई क्वीन्स उपस्थित रही।
उक्त आशय की जानकारी सिन्धु महल के सदस्य एवं यात्रा के प्रभारी ब्रजलाल नैनवानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि मेहमानों के सम्मान में योगेश गोविन्दयानी एण्ड पार्टी की सिन्धी भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें सिंधी भजनो के आनन्द से  एवं उपस्थित संगत ने प्रसन्नता व्यक्त कि  गरिमामय कार्यक्रम में सिन्धी समाज की महिलाओं ने सभी आगन्तुक माताओं एवं बहनों का गुलदस्ता एवं मोतियों की मालाओं से स्वागत किया।
पूर्व में मंदसौर निवासी अभी दुबई के प्रमुख व्यवसायी जे.बी. पमनानी, श्रीमती दीपा पमनानी ने इस कार्यक्रम में दुबई से आकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी, जे.बी. पमनानी ने दिया। सिन्धु महल  परिवार के सदस्य एवं मातृशक्ति मीरादेवी दृष्टानंद नैनवानी, निर्मला पुरुषोत्तम शिवानी, पद्मा वासुदेव सेवानी, भगवन्ती रमेश लवाणी, सपना डाक्टर  सुरेश पमनानी, कांता दयाराम जैसवानी, ज्योति नंदू आडवानी, भगवंती ,कोमल गिरिश भगतानी, लता बृजलाल नैनवानी काऊ जजवानी, वासुदेव खैमानी , पुष्पा पमनानी, देवकि कोठारी पार्षद द्वय निर्मला चंदवानी, भावना पमनानी, आदि ने अतिथियों को गुलदस्ते व मोतियों की मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शिवानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती लता ब्रजलाल नैनवानी  एवं कोमल गिरिश भगतानी  ने किया।
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में पधारने पर पूजा अर्चना एवं महिला मंडली कि प्रमुख पुष्पा पमनानी के सानिध्य में संकिर्तन सत्संग किया गया। तत्पश्चात्  पमनानी हास्पिटल में शिवकुमार पमनानी जेबी साब, डाक्टर सुरेश पमनानी परिवार द्वारा मंडली का स्वागत किया व मरीजों को फल वितरित किया।

भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का किया अभिषेक
शुक्रवार 27 सितम्बर को अमृत बेला में सुबह 7 बजे मण्डली भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची जहां पर मालवा अंचल के विद्वान पंडित राकेश भट्ट के आचार्यत्व में सतीश भट्ट, दीपक शर्मा, शुभम शर्मा एवं निरंजन व्यास ने विधि विधान व वैदिक मंत्रों के साथ भगवान श्री पशुपतिनाथ का रूद्राभिषेक करवाकर जजमानों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
यात्रा के प्रमुख किशा साजवानी, उषा साजवानी एवं दीपा भावनानी ने मंदसौर नगर में सिन्धु महल परिवार एवं उपस्थित सिन्धी समाज की महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति पर कहा कि यात्रा संघ की मण्डली आपके प्रेम प्यार से अभिभूत एवं प्रसन्न है। आप सब धन्यवाद के पात्र है और आपका प्रेम प्यार मिश्री से भी अधिक मिठा है तथा सिन्धु महल परिवार जिसने सेवा भाव से जो सेवा का सिन्धु महल खड़ा किया है वो बेमिसाल है।

============
जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के संयोजक युवा समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ को इंडियन आईकॉन अवार्ड से सम्मानित किया
मंदसौर । जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के संयोजक युवा समाजसेवी कुलदीप सिंह गौड़ को सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने पर विधायक विपीन जैन, अनिल कियावत, द न्यूज टुडे के डॉयरेक्टर राकेश भाटी द्वारा इंडियन आईकॉन अवार्ड  से सम्मान किया गया मंदसौर स्थित रामटेकरी पर आयोजित इंडियन आईकॉन अवार्ड द्वारा आयोजित सेवा सम्मान के गरिमामय आयोजन में सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सेवाभावी समाजसेवियो का उत्साह वर्धन करते हुवे उन्हें सम्मान का प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया है। जिसमें युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ग्रुप संस्थापक अपनी बहन स्वर्गीय श्रीमति सपना गौड़ दीदी की स्मृति में लगातार मंदसौर जिले में सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहे है। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर के संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ एक फोन कॉल पर सूचना मिलते ही संबंधित पीड़ित की मदद करने तुरंत पहुंच जाते है। उनके साथ युवाओं की एक बड़ी टीम भी जिले में कार्यरत है आज समाज को कुलदीप सिंह गौड़ जैसे युवाओं की जरूरत है जो समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर सके और प्रेरणा मिले इसी कारण सेवा सम्मान कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभावना युवाओं को अच्छा सम्मान मिल रहा है। इस अवसर पर सभी समर्थकों ने सम्मान मिलने पर कुलदीप सिंह गौड़ को शुभकामनाएं बधाई दी हैं और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि कुलदीप सिंह गौड़ सेवा के क्षेत्र में कार्य कर निरंतर पीड़ित हताश लोगो के बीच पहुंचकर ऐसे ही सेवा करते रहें। पुर्व में भी श्री गौड़ को समाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करने पर कई बार सम्मानित किये जा चुके है।
==============
बाएफ और एनआईएबी के बीच पशुसंपदा जीनोमिक्स एवं प्रजनन जैव प्रौद्योगिकी पर संयुक्त अनुसंधान के लिए हुआ समझौता अनुंबध
मन्दसौर। गत सप्ताह हैदराबाद में बाएफ डेव्हलपमेंट रिसर्च फाउण्डेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ. भरत काकडे, और राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएबी) की निदेशक, डॉ. जी. तरू शर्मा के बीच पशुसंपदा जीनोमिक्स और प्रजनन जैव प्रौद्योगिकी पर संयुक्त अनुसंधान के लिए एक समझौता अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत भारतीय दुग्ध उत्पादन करने वाले पशुधन की आनुवंशिक सुधार, स्वास्थ्य देखभाल, और सुव्यवस्थित पशुपालन पद्धतियों पर अनुसंधान किया जाएगा। यह केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित बीआईओई3 नीति के अनुरूप होगा।
बाएफ और एनआईएबी पूर्व से ही राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ जीनोटाइपिंग के लिए आवश्यक चिप्स के विकास पर एक संयुक्त परियोजना का क्रियान्वयन कर रहे है। इस संदर्भ में एनआईएबी, हैदराबाद की निदेशक डॉ. जी. तरू शर्मा ने बताया, ‘‘एनआईएबी ने 2021 में देश की पहली और विश्व की सबसे बड़ी देशी गोवंश की एचडी चिप विकसित की है। अब एनआईएबी द्वारा निर्मित एचडी चिप और एनडीडीबी-बाएफ की संयुक्त परियोजना द्वारा विकसित चिप के आधार पर एलडी चिप का निर्माण संभव हो सकेगा।‘‘ यह विकास भारत की पशुधन जीनोमिक्स और प्रजनन क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बाएफ के अध्यक्ष डॉ. भरत काकडे ने बताया कि ‘‘इस सहयोग के माध्यम से बाएफ का अनुप्रयुक्त अनुसंधान और बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय कार्यक्रमों की पहुंच, और एनआईएबी की पशु जैव प्रौद्योगिकी में मौलिक अनुसंधान क्षमता के संयुक्त प्रयासों से पशु स्वास्थ्य, उत्पादकता और प्रजनन से संबंधित कई समस्याओं का समाधान ढूंढने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को बड़े पैमाने पर मिलेगा।‘‘ यह साझेदारी कृषि और पशुधन क्षेत्र के लिए एक अभिनव पहल है, जिससे न केवल तकनीकी उन्नति होगी, बल्कि किसानों की आय और पशु पालन पद्धतियों में भी सुधार आएगा।
यह समझौता अनुबंध प्राणी जैव प्रौद्योगिकी और पशु विज्ञान में मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतः विषयक अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। बाएफ और एनआईएबी संस्थाएँ नवोन्मेषी समाधान, वैज्ञानिक प्रगति और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करेंगी। इन कार्यक्रमों का प्रसार नीति-निर्माताओं, उद्यमियों और विशेषज्ञों के बीच व्याख्यान, कार्यशालाओं और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रकार यह सहयोग पशुधन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और बेहतर प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देकर किसानों और पशुपालकों के लिए दीर्घकालिक लाभ प्रदान करेगा।
इस भागीदारी का नेतृत्व एक शोध सलाहकार समिति करेगी जिसकी अध्यक्षता बाएफ और एनआईएबी के निदेशक करेंगे। इस समिति के सदस्य पशुधन जीनोमिक्स और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञ होंगे। समिति का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान की दिशा तय करना, वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देना, और परियोजना के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूरा करना रहेगा। इस समिति के माध्यम से परियोजनाओं की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे कि पशुधन विकास और प्रजनन तकनीकों में सुधार लाने के लिए प्रभावी समाधान विकसित किए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}