सम्मानमंदसौरसीतामऊ

श्रेष्ठ योगियों में पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक का हुआ चयन, आशीर्वाददाताओं व शुभचिंतकों ने दी बधाई

/////////////////////////////////////

योग ऋषि स्वामी रामदेवजी के राष्ट्रीय योग चैलेज स्पर्धा में चयनित

मंदसौर। योग ऋषि स्वामी रामदेवजी द्वारा राष्ट्रीय न्यूज चेनल इंडिया टीवी पर योग को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर दिये गये योग चौलेंज 30 सेकेण्ड तक हाथों के बल पर लगाये जाने वाले उत्तीष्ठ पद्मासन योग चौलेंज में 30 सेकेण्ड से अधिक अवधि तक पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी मदसौर के योग गुरू बंशीलाल टांक द्वारा आसन लगाकर वीडिया भेजने पर सम्पूर्ण भारत से सैकड़ों प्रतियोगियों में से चयनित श्रेष्ठ 6 प्रतिभागियों में योग गुरू बंशीलाल टांक का भी चयन होने पर टांक को श्री चौतन्य आश्रम मेनपुरिया के युवाचार्य संत पूज्य मणी महेश चौतन्यजी महाराज, धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी रामनिवासजी महाराज, पूज्य स्वामी आनन्दस्वरूपानंदगिरीजी महाराज, पूज्य स्वामी श्री चौतन्यानंदगिरीजी महाराज, पूज्य भागवताचार्य पं. विष्णुजी शर्मा, पूज्य ज्योतिषज्ञ लाड़कुंवर दीदी ने आशीर्वाद दिया है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं बालिका गृह अपना घर अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, डेस न्यूज चैनल संचालक एवं पूज्य सिंधी भाई पंचायत अध्यक्ष नन्दूभाई आडवानी, चैतन्य आश्रम मेनपुरिया अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, सचिव रूपनारायण जोशी, धर्मधाम गीता भवन सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, श्री केशव सत्संग भवन अध्यक्ष जगदीश सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, जिला धार्मिक उत्सव समिति संस्थापक-संरक्षक विनय दुबेला, विनोद मेहता, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संयोजक वरदीचंद कुमावत, सभी सदस्यगण वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद प्रांत प्रमुख गुरूचरण बग्गा, जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, समरसता मंच के सूरजमल गर्ग चाचा, आरोग्य भारती प्रांत प्रमुख डॉ. विष्णुसेन कछावा, संरक्षक डॉ. जवाहरसिंह मण्डलोई, अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, सचिव डॉ. राजेन्द्र बोराना, सुपोषण जिला प्रभारी संजय महाराणा, चाष्टा सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्र चाष्टा, स्वाध्याय मंच अपना घर संस्थापक राव विजयसिंह, विनर क्लब सस्थापक ब्रजेश मारोठिया, अध्यक्ष विजय गेहलोद, महावीर फतेह करें सेवा संस्थान संयोजक मंगल बैरागी,  दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पौराणिक, संस्थापक सत्येन्द्रसिंह सोम,  सामाजिक कार्यकर्ता शंभुसेन राठौर, वाल्मीकि समाज प्रमुख राजाराम तंवर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदरसा और छात्र प्रकोष्ठ अजीजुल्लाह खान खालिद, गायत्री परिवार के पवन गुप्ता, आर्य समाज पुरोहित रमेशचन्द्र राव, दयानन्द गुप्ता, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजमल सेठिया, श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति प्रबंधक राहुल रूनवाल, सहप्रबंधक ओ.पी. शर्मा, दिनेश बैरागी, दिनेश परमार, लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, आयुष शिक्षक, मेडिकल एसोसिऐशन अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमावत, महासचिव डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, महिला जिला प्रभारी श्रीमती बंटू भूत, अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष नरेंद्र  भावसार, शिक्षाविद रमेश चंद्र चंद्रे, समाजसेवी ‌सुनील बंसल, आशीष बंसल, पूर्व सीएमओ हरिशंकर शर्मां आदि ने बधाई और शुभकामनाएं देकर टांक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि, गायत्री परिवार, दशपुर जागृति संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा शिवना शुद्धि के लिये सर्दी में कड़कड़ाती ठंड व कोहरे के बीच कमर से छाती तक पशुपतिनाथ शिवना घाट पर शिक्षा के बर्फ जैसे ठंडे जल में किये गये जल सत्यागृह में योग गुरू टांक ने लगभग आधे घण्टे तक योग के द्वारा बिना हाथ पैर हिलाये सुप्त पद्मासन लगाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}