क्षतिग्रस्त फसलों के आकलन हेतु विधायक सिसोदिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

////////////////////////////////////////
गरोठ। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सजग,सचेत विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त फसलों के आकलन किए जाने की बात की है।
श्री सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिनांक 28 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर एवं कलेक्टर से चर्चा करते हुए अतिवृष्टि एवं असामायिक वर्ष के कारण किसानों के खेतों में खड़ी व कटी हुई फसलों में हुए नुकसान का आकलन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किए जाने के निर्देश प्रदान किए थे।
अतः अनुरोध है की फसल क्षति का आकलन करने हेतु तत्काल राजस्व अमले को आवश्यक निर्देश जारी करें एवं की गई कार्रवाई से अवगत करवायें।