क्षेत्र में किसानों पर आफत कि बारिश-फसले भींगी, मुआवजा, फसल बीमा दिया जाये– ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धाकड़,
,
गरोठ- अभी वर्तमान में भारी बारिश के कारण किसानो की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, क्षेत्र में कटी हुई फसल और खड़ी हुई फसल दोनों पूरी तरह से जलमग्न है, पूरे क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, किसान परेशान दुखी और सदमे में हैं,
उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़ देथली खुर्द ने बताया कि एक तरफ सोयाबीन के भाव नहीं मिल रहे हैं, दूसरी तरफ प्रकृति आपदा की मार दोहरी मार किसानों के ऊपर आफत बनी हुई है।
पहले उत्पादन कम हो रहा है, उपर से बारिश मुसीबत बनी, खेतों में पानी भर गया है,फसलें कैसे समेटे। भारी बारिश ने किसानों के मुंह का आया निवाला छिन लिया। इस संबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूर्व मेंकमलनाथ सरकार द्वारा बिना सर्वे मुआवजा और बीमा दिया था, उसी तर्ज पर सरकार जल्दी से जल्द किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।