दलावदा में चारभुजानाथ मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार

दलावदा। गांव में स्थित चारभुजानाथ मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। थाना सीतामऊ की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी की गई नकदी और आभूषण बरामद किए हैं।
23 सितंबर 2024 को फरियादी रविन्द्र भारद्वाज ने सीतामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, दलावदा स्थित चारभुजानाथ मंदिर से दानपात्र में रखी नकदी और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। मामले की जांच करते हुए सीतामऊ पुलिस ने 561/24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान संपत्ति संबंधी आरोपियों के निवास स्थान पर दबिश दी।वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर लदुना के व्यक्तियों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया।जिस पर पुलिस ने ग्राम लदुना के निवासी अजयदास उर्फ टोनी पिता बाबू दास बैरागी उम्र 26 वर्ष निवासी लदुना और बंटी पिता कारुलाल बागरी निवासी दलावदा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई नकदी और आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, अजयदास के अन्य साथियों की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले में आगे की विवेचना में जुटी हुई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन मालवीय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शुभम व्यास व पुलिस टीम का योगदान रहा।