आलोट ।क्षेत्र में पिछले दिनों हो रही लगातार बारीस के कारण किसानो की फसलें खराब होने की कगार पर आ चुकी हे अतिवृष्टि ने किसानो के मुंह में आया निवाला छीन लिया है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गए हे क्षेत्र मे किसानो की फसल पक कर तैयार हो गई हे जिसकी कटाई के लिए बाहर से मजदूरों को बुलाया गया हे वही बारिश के कारण खेतो में पानी भर गया हे जिसके कारण फसल निकालने में परेशानी हो रही हे इसे में मजदूर भी काम नही होने के कारण अन्यत्र पलायन करना पढ़ रहा हे उक्त समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार सोनम भगत से मुलाकात की ओर किसानो की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की।
पत्र में उन्होंने बताया की किसानो ने अपनी फसल का बीमा कराया था लेकिन बीमा कंपनी के कर्मचारी अभी तक खेतों में फसल देखने नही पहुंचे हे साथ ही कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कोई फोन नही उठा रहा हे भूमि पुत्र को हो रही परेशानी पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए तहसीलदार सोनम भगत ने बताया की कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी के सयुक्त तत्त्वाधान में टीम का गठन कर सर्वे करवाया जाएगा हल्के के पटवारी को भी जानकारी एकत्रित करने को कहा गया हे।
उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारी से फोन पर बता कर रविवार से ही फील्ड में पहुंचने के निर्देश दिए प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया, दीनदयाल शक्ति केन्द्र के प्रभारी अनिल भरावा,भाजपा उपाध्यक्ष महेश टांक, किसान नेता शांतिलाल पोरवाल,सरपंच रामलाल सूर्यवंशी,प्रधानसिंह चौहान कालू मीणा आदि उपस्थित थे।