मल्हारगढ़मंदसौर जिला

एंबेसडर ने रिबिन काटकर किया स्वच्छता द्वार का शुभारंभ

////////////////////////////////////

हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मं प्रथम आए बच्चों को किया सम्मानित
नगर परिषद पिपलिया का स्वच्छता के लिए नवाचार, हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कैंपेन की शुरुआत, 15 विद्यालय के 1100 विद्यार्थी बने स्वच्छता प्रेरक, 2 स्कूली बच्चों को बनाया ब्रांड एंबेसडर
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। नगर परिषद पिपलिया ने नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के साथ एक नवाचार ’हमारा छोटू ब्रांड एंबेसडर कैंपेन’ लागू किया है। नगर के सोकड़ी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में दो बच्चों को वर्ष 2024 का छोटू ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। नगर परिषद ने विगत एक माह से नगर में 15 स्कूलों में जाकर वहां अध्ययन कर रहे कक्षा 6 से 8 वीं के बच्चों को स्वच्छता प्रेरक बनने के उद्देश्य से स्वच्छता विषय की जानकारी दी तथा स्कूल स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा आयोजित की। प्रत्येक स्कूल से मेरिट में आए 15 विद्यालयों के 15 बच्चों के मध्य ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अंतिम चयन प्रतियोगिता हुई, जिसमें संयुक्त रूप से दो बच्चों को इस वर्ष का हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। दोनों छोटू ब्रांड एंबेसडर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाए गए हमारा छोटू ब्रांड एंबेसडर द्वार का रिबन काटकर लोकार्पण किया। बाद में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बच्चों ने पौधरापेण किया। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ही बच्चों को मीड डे मील का वितरण भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नगर परिषद पिपलियामंडी के स्वच्छता नोडल अधिकारी एवं सब इंजीनियर राजेश उपाध्याय ने छोटू ब्रांड एंबेसडर कैंपेन की अवधारणा की शुरुआत कैसे हुई इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि नगर के सभी 15 स्कूलों के कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, इस वर्ष का छोटू ब्रांड एंबेसडर घोषित करने के लिए विधिवत सभी स्कूलों में 30 मार्क्स की स्वच्छता परीक्षा ली गई, प्रत्येक स्कूल के मेरिट में आए बच्चों के मध्य प्रतियोगिता ट्रेंचिंग ग्राउंड पर हुई। इस वर्ष का छोटू ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए स्वच्छ भारत मिशन भोपाल से आईईसी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु शुक्ला, उज्जैन संभाग के विशेषज्ञ जितेंद्र गुर्जर वाडिया ने चयन प्रक्रिया आयोजित की, इस प्रतियोगिता में नगर के नेचूरल पब्लिक स्कूल की ओर से निकुंज शर्मा, कबीर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से कुमारी निष्ठा विश्वकर्मा, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल की ओर से कुमारी सोनाक्षी पोरवाल, गौरव इंग्लिश स्कूल की ओर से साधना सिद्धि, होली क्रॉस स्कूल की ओर से आदित्य राजसिंह, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से अमन राठौर, कन्या माध्यमिक विद्यालय की ओर से कुमारी महिमा, शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल की ओर से छवि यादव, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की ओर से प्रियांशी दायम, एमपी पब्लिक स्कूल की ओर से एंजल कनेसरिया, साधना विद्या मंदिर की ओर से इंदरसिंह, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पिपलियापंथ की ओर से प्राची कुंवर तथा माउंट केरेमल स्कूल की ओर से परी माली ने सहभागिता की। तीन चरणों में की गई चयन प्रक्रिया में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने डेफोडिल्स स्कूल की सोनाक्षी पोरवाल तथा होली क्रॉस स्कूल के आदित्यराजसिंह को संयुक्त रूप से इस वर्ष का हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन ने सुनील देवरिया को शहर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर सरस्वती शिशु मंदिर, होली क्रॉस कन्वेंट स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलियापंथ, डेफोडिल्स इंग्लिश स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की। ट्रेंचिंग ग्राउंड में भ्रमण के उपरांत सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट दिया जाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पार्षदगण संतोष योगी, माया महावर, बाबूभाई मंसूरी, संगीता धनोतिया, धापूबाई कोहली, सरफराज मेव, वंदना तिवारी, ललित कसेरा के अलावा नपकर्मी महावीर जैन, आदिल खान, मुकेश राठौर, दिनेश चौहान, सुनील साहू, सुनील मेहता, इब्राहिम खान, शुभम बैरागी, मुकेश सैनी, विजय शर्मा, इमरान खान, अजय राठौर आदि उपस्थित रहे। संचालन शाकउमावि की व्याख्याता श्रीमती विनीता मेहता व शाबाउमावि के व्याख्याता निर्मल सुनार्थी ने किया। आभार नगर परिषद के उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा ने माना।
हमारा छोटू स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर में आखिर क्या है नया:-
कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने वाले नगर परिषद के सब इंजीनियर एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी राजेश उपाध्याय ने बताया इस अभियान के तहत नगर के 15 स्कूलों के कक्षा छठी से आठवीं तक के लगभग 1100 बच्चों को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भ्रमण करने के उपरांत एक स्वच्छता की पाती (पत्र) बच्चों को सौंपी, बच्चे उक्त पाती (पत्र) घर ले जाकर अपने अभिभावकों को देंगे। बच्चों की ओर से लिखी हुई इस पाती में बच्चे अपने माता-पिता से यह निवेदन कर रहे हैं कि आप नगर की स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान करें, इस पाती का जवाब बच्चों के अभिभावक भी पत्र लिखकर बच्चों को देंगे, जिसमें वे नगर को स्वच्छ रखने में अपना दायित्व निभाने का अभिवचन देंगे। यह दोनों पत्र नगर परिषद प्रिंट करा कर दिए गए है। अभिभावकों के इस जवाब को लाकर बच्चे अपने स्कूल के टीचर को उपलब्ध कराएंगे, इन पत्रों के साथ नगर परिषद ने एक स्टीकर भी उपलब्ध कराया, जिस पर यह हमारे छोटू ब्रांड एंबेसडर का निवास स्थान है लिखा गया है। प्रति दिवस जो कचरा वाहन नगरवासियों के घर जाता है, तब नगर परिषद के कर्मचारी कचरे को पृथक-पृथक करने के लिए तथा सड़क की सफाई हो जाने के बाद सड़क और नाली पर कचरा ना डालने का अभिभावकों से विनम्र निवेदन करेंगे, प्रति दिवस बच्चों एवं अभिभावकों ने स्वच्छता के इस दायित्व का निर्वहन किया या नहीं इसकी मॉनीटरिंग नगर परिषद करेगी। जिन बच्चों और उसके परिवार ने स्वच्छता के प्रति पूरी तरह दायित्व का निर्वाह करेंगे, ऐसे बच्चों को निरंतर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किए जाने की नगर परिषद की योजना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}