आलोट क्षेत्र बारिश से फसलें के नुकसानी को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे खेतों में
आलोट। अतिवृष्टि से किसानों के खेतों में घर आती आती फसलें रुक गई। सोयाबीन फसल बरसात पानी से कहीं सोयाबीन फलियां फुटने से बिखर रही तो कहीं सड कर काली हो गई यही नहीं पानी से उग आई है।
इसको लेकर विकासखण्ड आलोट भारी बारिश के बीच कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी अशोक मालवीय एवं पवन परमार एवं बीमा कम्पनी प्रतिनिधी सियाराम पाटीदार द्वारा विक्रमगढ़, ग्राम पंचायत दुधावती,जोयन,धरोला, पाटन एवं आस पास के गावों में सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया और अधिक वर्षा से नुकसान से प्रभावित किसानो की फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर एवं क्रॉप इंसोरेंस एप पर शिकायत करने की पूर्ण जानकारी दी गई| इस मौके पर किसान संघ से श्री भूपेन्द्र सिंह सोलंकी जी जिला उपाध्यक्ष नारायण सिह परिहार जनपद प्रतिनिधि , किसान परसराम पाटीदार ,राहुल पाटीदार उपस्थित रहे।