जीरननीमच

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला इकाई का कार्ड वितरण एवं पत्रकार मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

जिलेभर के पत्रकारों ने की शिरकत

**************

डॉ. बबलु चौधरी

नीमच । जिले के मोरवन बांध स्थित महादेव मंदिर पर प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का वर्ष 2024 के कार्ड वितरण एवं नववर्ष मिलन समारोह संपत्र हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महादेव की आरती एवं सरस्वती मां वीणा वादिनी को दीप प्रज्वलन कर की गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ओर जिला कलेक्टर दिनेश जैन संगठन के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा मंदसौर जिलाध्यक्ष प्रकाश बंसल उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने की तो विशिष्ट अथिति के रूप में भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम संगठन के प्रदेश प्रतिनिधी कैलाश राठौर एवं भरत जाट जिला सम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय उपस्थित थे।

समारोह में बोलते हुए जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने प्रशासन और पत्रकारों को एक गाड़ी के दो पहिए बताते हुए कहा की समाज की आवश्यकताओं और वास्तविक वंचित लोगों को आवाज बनने का काम कोई करता है तो वो सिर्फ पत्रकार ही करते है। जैन ने अनेक बिन्दुओं प्रकाश डालते हुए सार गर्भित जानकारियां पत्रकारों को दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने क्षेत्र के विकास में पत्रकारों अहम भूमिका बताई तथा पत्रकारों द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन तक तरीके से पहुंचाने के कारण ही देश और प्रदेश में तेजी से बदलाव के साथ विकास की गति तेज हुई है।

विधायक सखलेचा ने कहा की सच को सच और झूठ को झूठ कहने मे कोई संकोच नहीं करना चाहिए ।उन्होंने पत्रकारों के सामने यह भी कहा की अभी हाल ही में चुनाव सम्पन हुए है। चुनाव होने और उसके बाद सरकार को बने मात्र डेढ़ माह हुआ है उसमे भी जावद क्षेत्र में विकास के लिए नए पांच सीएम राईज स्कूल हेतू 2 करोड़ रूपए की सौगात मिल चुकी है। इन सत्र विकास कायों में पत्रकार साथियो का सकारात्मक सहयोग ही रहा इसलिए ये सब संभव हुआ।

कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रीतिपाल सिंह राणा ने बताया की संगठन का उद्देश्य पत्रकार लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय पत्रकारिता व्यवसाय बनता जा रहा है वह नित नये संगठन, क्लब बन रहे जो कि शुद्ध रूप से गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय करे ना की पत्रकारिता। पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है।  पत्रकारिता में शुद्धता व पवित्रता लाने के लिए हमें दिनकर कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे कलम कारों की जीवनी पढ़कर अपने आचरण में उतारना चाहिए। समस्यात्मक खबरों को प्रकाशित करने में तनिक भी संकोच ना करें। बल्कि निर्भीकता पूर्ण तरीके से प्रकाशित करें संगठन भले ही अलग अलग हो जाये लेकिन सभी का उद्देश्य पत्रकार हित में सदैव एक रहना चाहिए व सभी को पत्रकारिता के हित के लिए एक जाजम पर आना चाहिए सभी साथ रहे किसी को भी छोटा बड़ा न समझे।

बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने सम्बोधन मे कहा की पत्रकार किसी के दबाव मे काम नहीं करता उन्होंने पत्रकार एकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अधिति पधारे कलेक्टर दिनेश जैन, विधायक ओमप्रकाश सकलेचा का साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

साथ ही पत्रकार साथियों को समस्या एवं मांगो से अवगत कराया जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय एवं विधायक द्वारा पत्रकारों की मांगो पर अपना मार्गदर्शन देकर उचित समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में नीमच जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे। सभी ने संगठन की मजबूती एवं पत्रकारों के उत्थान के लिए आवश्यक सुझाव उद्बोधन दिया। सभी पत्रकारो को जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा 2024 नवीन परिचय प्रेस कार्ड वितरित किए।

इस अवसर पर मोरवन पत्रकार संघ द्वारा गंभीरी नदी का संरक्षण एवं पुस्तक विमोचन कर मोरवन हेम को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग भी कलेक्टर से की गई एवं दुसरे संगठन में गए हुए पत्रकार साथियों ने अपनी भूल का एहसास करते हुए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में रहने की प्रतिज्ञा ली।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अशोक विक्रम, गोपाल चारण, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात सभी पत्रकार साथियों का सामूहिक भोज हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन का प्रेस क्लब मोरबन ने अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर दिनेश द्वारा रक्तदान मे नीमच जिले का नाम ग्रिनिज बुक में नाम दर्ज करवाने पर एवं संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा विगत सात वर्षों से सफल नेतृत्व करते हुए संगठन को मजबूत बनाए रखने पर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}