सुवासरामंदसौर जिला

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हाथ धुलाई कचरा का निपटान, कपड़े के थेले का उपयोग तथा स्वच्छता कि ली शपथ

परियोजना सुवासरा के रूनीजा में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन

सुवासरा -महिला एवं बाल विकास परियोजना सुवासरा के रूनीजा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर द्वारा अधिकृत जिला नोडल अधिकारी श्री के एस सोलंकी .उपसंचालक उद्यानिकी विभाग और श्री निकिता शास्त्री एस डी ओ आर ई एस मन्दसौर द्वारा निरीक्षण किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय महिला भी उपस्थित हुई। पर्यवेक्षक सुश्री सुनीता आर्य द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया,उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माता, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक व्यंजन,मौसमी फल ,सलाद, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज दालें, सूरजने, का सेवन करने की सलाह दी गई ।

स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें स्वस्थ बच्चों की माता की सराहना कर बच्चों क़ो पुरस्कार वितरण किया,आयरन सिरप और thr का महत्व बताया गया एवं विटामिन सी से आयरन अवशोषण के बारे मेँ समझाया,,नोडल अधिकारी शास्त्री मैडम द्वारा माहवारी स्वछता पर जानकारी दी की सेनेटरी पेड का ही प्रयोग करें,प्रेरक मूवी टॉयलेट और पेडमेन सभी क़ो देखने की सलाह दी.पोषण आधारित रंगोली, पोषण मटका, शाला पूर्व शिक्षा कार्नर, व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया गया एवं जन स्वास्थ रक्षक द्वारा बताया गया की घरों के आसपास साफ सफाई रखे। घरों में पानी की टंकी को खुला न छोड़े ताकि डेंगू मच्छर न फैले। आयुष विभाग के श्री पाटीदार ने भी बच्चो के पोषण और स्वास्थ्य और आयुर्वेद के विषय में जानकारी दी,स्वदेशी खिलौने जो कार्यकर्ता द्वारा बनाए गए नोडल अधिकारी द्वारा अवलोकन किया। स्वछता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु कहा। परियोजना समन्वयक श्री हेमंत मोर्वी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर आ रहे पोषण आहार के बारे में महिलाओ को बताया एवं स्वास्थ्य , एनीमिया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत घरेलू हिंसा ,बाल विवाह,भ्रूणहत्या, ,माहवारी स्वच्छता साफ सफाई एवं कुपोषित बच्चों को NRC में भर्ती करने की समझाइश दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह जन आंदोलन के रूप में सभी ग्राम स्तर पर आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चों और गर्भवती माता में पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता आए एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन आए ताकि कुपोषण को कम किया जा सके । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका द्वारा मिट्टी और कागज के खिलोने बनाये साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत हाथ धुलाई कचरा का निपटान स्वछता शपथ और कपड़े के ठेले के प्रयोग के बारे में बताया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री के एस सोलंकी सर,निकिता शास्त्री मैडम, सरपंच महोदया, पर्यवेक्षक सुनीता आर्य परियोजना समन्वयक हेमंत मोर्वी, प्रदीप पाटीदार आयुष विभाग, जन स्वास्थ रक्षक श्री शहजाद खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा सकलेचा गायत्री जोशी सुनीता बैरागी,प्रेमलता वर्मा, सुमित्रा पथरोड, संगीता बैरागी, निर्मला बोड़ाना, सहायिका जया, कविता, भावना,सोना, मनीषा और सभी ग्रामवासी महिलाए और बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मेँ आभार व्यक्त परियोजना समन्वयक हेमंत मोर्वी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}