स्व. श्री लक्ष्मीनारायण जी सालित्रा कि पुण्यतिथि पर टीम जीवनदाता द्वारा 80 वां रक्तदान शिविर फतेहगढ़ में आयोजित किया

42 यूनिट हुआ रक्तदान, नारीशक्ति ने भी रक्तदान किया
किशोर मलैया कहार बसई
टीम जीवनदाता मंदसौर के सानिध्य में भव्य रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण जी सालित्रा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजीत किया गया। जिसमें गांव के युवाओं द्वारा व नारीशक्ति द्वारा रक्तदान किया गया। टीम जीवनदाता मंदसौर का 80वा रक्तदान शिवीर था। टीम जीवनदाता द्वारा लगातार रक्त की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। टीम जीवनदाता मंदसौर गत 5 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में मंदसौर जिले में सर्वश्रेष्ठ,सर्वाधिक रक्त संग्रह करने वाली संस्था है। संस्था हमेशा रक्त सहयोग के लिए खड़ी रहती है। हर संभव प्रयास करती हैं। ताकि रक्त के कारण किसी की जान ना जाए। टीम जीवनदाता मंदसौर द्वारा गत 5 वर्षों में रक्तदान शिविर, ऑन द कॉल और ब्लड बैंक से लगभग 6100 यूनिट रक्त की मदद की गई है। टीम जीवनदाता मंदसौर का हमेशा यही प्रयास रहता है। कि रक्त के कारण किसी की भी जान ना जाए और आगे भी निरंतर टीम जीवनदाता अपना यह सेवाकार्य करती रहेगी। साथ ही साथ आज के शिविर में गांव फतेहगढ़ युवा साथियों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद व्यक्त करती है। सभी का बहुत बढ़िया सहयोग रहा।अंत में सभी का चेतन जी धाकड़ ने आभार माना।