बोलिया की सरपंच को मिला ‘सबसे खास सरपंच’ का अवार्ड
बोलिया । गांव के विकास करने, विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर और नोवोको ड्॒यूरागार्ड सीमेंट ने अंनूठी पहल की है। इंदौर- उज्जैन संभाग में 9 जिलों में ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों को “सबसे खास सरपंच” अवार्ड से 26 सितंबर को इंदौर की मेरियट होटल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि थे। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, धार, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर और नीमच जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ।
ज्यूरी टीम ने इंदौर -उज्जैन संभाग की पंचायतों में सर्वे कर 27 सरपंचों का चुनाव किया। सर्वे में मंदसौर जिले की बोलिया, रिछालालमुहा, आकोदडा पंचायतों का चयन हुआ। जल संरक्षण, बिजली, शिक्षा, स्वच्छता, आरोग्य, पर्यावरण, कृषि क्रांति, सुरक्षा और प्रबंध डिजिटल ग्राम, महिला सशक्तिकरण, सर्वांगीण विकास, सर्वोत्तम भूमि उपयोग, निर्माण की गुणवत्ता और समय अवधि व आधुनिक निर्माण व तकनीक का बेहतर उपयोग जेसे पैमाने अवार्ड के लिए तय किए गए थे।
इन बिंदुओं पर ग्राम पंचायत बोलिया की सरपंच चैनकुवर पाटीदार ने गांव में अच्छा काम कियै जाने पर “सबसे खास सरपंच” अवार्ड से नवाजा गया।