मंदसौर जिलासीतामऊ
लक्ष्यराज सिंह चौहान का हुआ संभाग स्तरीय चयन 14 वर्षीय (अंडर)लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

सीतामऊ :_जेके पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्यराज सिंह चौहान का 14 वर्षीयअंडर लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर हुआ चयन,,, जेके पब्लिक स्कूल के पीटीआई टीचर जैनुल आब्दीन ने बताया कि लक्ष्यराज सिंह पिता हिम्मत सिंह चौहान( महुआ) का पहले तहसील स्तरीय फिर जिला स्तरीय में चयन होने के बाद अब संभाग स्तरीय के लिए मंदसौर जिले की टीम में हुआ चयन स्कूल के प्राचार्य श्री मति प्रतिभा रूनवाल और स्कूल स्टाफ पीटीआई टीचर जैनुल आबेदीन ने बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित करी,, संभाग स्तरीय मैच का आयोजन अक्टूबर के पहले सप्ताह में में होगा