सफाई कर्मियों को मिलेगा आवास, नवीन आईडी कार्ड भी बनेंगे – अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी
नगर परिषद मनासा में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता कीट भी वितरीत की
*नीमच*
*डॉ.बबलु चौधरी*
सफाई मित्र स्वच्छता की मुख्य कड़ी है। आप नगर की गंदगी साफ कर हमे स्वस्थ्य रखते है। आपके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है। नगर परिषद समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करती है। आप अपना परीक्षण अवश्य करवाएं। आपकों सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध करवाती है। सफाई के दौरान आप मास्क, जैकेट, ग्लब्स अवश्य पहने। सफाई मित्रों की शासन की योजना का लाभ मिले। आवास योजना का लाभ देने हेतु परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया है। आपको आवास योजना का लाभ मिलेगा इसके लिए परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया है। सभी सफाई मित्रों को नवीन आईडी पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे।
यह बात नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कही। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली, पार्षद प्रवीण जोनवाल की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों ने शिविर में सेवाएं देने वाने चिकित्सको का फूल माला पहनाका सम्मान किया। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजय तिवारी ने बताया हम आपके स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है लेकिन आप गंभीर नहीं है। आपकी उपस्थिति बता रही है आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कितने सजग है। बीमारी किसी को बताकर नहीं आती है। वर्तमान में हमने कई अपनों को खोया है। रोज सुनने में आ रहा है आज हृदयघात से उनका निधन हो गया है। बीमारी से मुंह नहीं छिपाना है उसका सामना करना है। सभी सफाई मित्र अपना एवं परीवारजन का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाए। जो सफाई मित्र नहीं आया है जमादार उन्हें कॉल करें और बुलाएं। किशोर जोलान्या ने कहा आपकी हर परेशानी में हम आपका सहयोग करेंगे। स्वच्छता सभापति ने कहा सफाई मित्र के बिना स्वच्छता की परिकल्पना करना संभव नहीं है। आप स्वच्छता के असली हिरों है। आप स्वास्थ्य शिविर में अपना चेकअप अवश्य कराएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार ने कहा जो सफाई मित्र अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाएंगा। उसकी दो दिन की अनुपस्थिति लगेगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण पर्ची प्राप्त होने पर जमादार उक्त सफाई मित्र की उपस्थिति दर्ज करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई मित्रों को स्वच्छता कीट भी वितरीत किए गए। कार्यक्रम को संचालन नगर परिषद की सहयोगी टीम के कमलेश कारपेंटर ने किया और आभार पार्षद प्रवीण जोनवाल ने माना। इस अवसर पर राजस्व शाखा प्रभारी मनोज राठौर, स्वच्छता नोडल लोकेंद्र साधु, दरोगा दिनेश राठौर, जमादार अश्विन दुर्गज, धीरज धवन, दिलीप दुर्गज, सतीश भैरवा आदि उपस्थित थे।