ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ताल, जिला रतलाम मध्य प्रदेश एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 30 सितंबर 2024 को प्रात: 11:00 बजे से 03:00 बजे तक आयोजित करेगाl वेबीनार का विषय “उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर” रखा गया है प्रदेश और देश के अनेक प्रोफेसर एवं विद्वान तथा शोधार्थी वेबिनार में सहभागिता करेंगे l राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा ने बताया कि यह दूसरा वेबिनार जो महाविद्यालय आयोजित कर रहा हैं जिसमें मुख्य वक्ता डॉ संतोष खत्री पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट्र एवं और एक्सपर्ट डॉ लता धुपकारिया एस के पी कॉलेज देवास मध्य प्रदेश रहेंगे l इसमें प्राप्त शोध पत्रों को आई एस बी एन बुक्स में पब्लिश किये जायेंगे l पंजीयन एवं आर्टिकल पब्लिकेशन पूर्णतः नि:शुल्क रहेगा l और प्रिंटेड बुक्स निःशुल्क प्रदाय की जाएगी l प्राचार्य प्रोफ राजेश मईड़ा के संरक्षण में आयोजन समिति के प्रोफ राजेश चौहान, रघुवीर सिंह राणा, विकास जेरिया, ब्रजेश हिरवे, डॉ मनस्विनी मुकुल, जावेद अहमद रैशी, त्रिभुवन प्रसाद चौधरी, दिलीप सिंह डोडिया, रंगलाल, जितेंद्र दीक्षित, सुरेश कुमावत इत्यादि आयोजन में योगदान देंगे l