समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 सितंबर 2024 शनिवार

============
आज एक शाम गोपाल लाल प्यारे के नाम
नीमच। इंदिरा एकादशी के पावन उपलक्ष्य में आज 28 सितम्बर शनिवार को नगर के प्रसिद्ध श्री बिचला गोपाल जी मंदिर सराफा बाजार नीमच पर भव्य कीर्तन रात्रि 8ः30 बजे से प्रभु इच्छा तक रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए पुजारी ओमप्रकाश शर्मा (लाला) ने बताया कि इस अवसर पर भगवान गोपाल जी महाराज के अलौकिक शृंगार दर्शन भक्तों को सुलभ होंगें। भक्तों को फलिहारी प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। मधुर भजनों की प्रस्तुति प्रतापगढ से संजय गोस्वामी और विशाल नाथावत नीमच व मंशापूर्ण म्युजिकल ग्रुप नीमच देंगे। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवें।
=============
स्कूल वाहनों में ओव्हर लोडिंग या ओव्हर स्पीड़ ना हो-श्री चंद्रा
आटो-टाटा मेजिक को स्कूलों में प्रवेश की अनुमति ना दें-श्री कलेक्टर
कलेक्टर ने स्कूल संचालकों को दिए निर्देश
नीमच 27 सितम्बर 2024, जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में स्कूल वाहनों में ओव्हर लोडिंग ना हो, स्कूल वाहन निर्धारित गति से अधिक तेज ना चलाए। मोटर व्हीकल एक्ट का सभी स्कूल संचालक सख्ती से पालन करवाएं। निर्धारित मानकों, नियमों के अनुरूप स्कूल वाहनों का संचालक किया जाए। विद्यार्थियों को आटो या टाटा मेजिक से स्कूल आने की अनुमति बिलकुल ना दें। स्कूलों में आटो टाटा मेजिक का प्रवेश सखती से प्रतिबंधित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने स्कूली वाहनों के संचालन के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के सभी स्कूल संचालकों, स्कूल वाहन संचालकों और अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में आरटीओ श्री नन्दलाल गामड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सख्त निर्देश कि कि आटो रिक्शा या टाटा मेजिक से ओव्हर लोड या निर्धारित क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी तथा यदि किसी स्कूल में संलग्न वाहन से कोई घटना या दुर्घटना होती है, तो संबंधित स्कूल संचालक की भी जवाबदेही तय की जावेगी। स्कूल प्रशासन, क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को लाने वाले वाहनों पर सख्ती से रोक लगाए।
बैठक में आरटीओ श्री नन्दलाल गामड़ ने स्कूल बसों के संचालन के संबंध में निर्धारित मापदण्डों की जानकारी देते हुए कहा, कि स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए, वाहन के अग्र एवं पृष्ठ भाग पर स्कूल बस लिखा होना चाहिए। यदि अनुबंधित बस है, तो उस ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा हो। स्कूल बस में प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट एड बाक्स अनिवार्य रूप से हो, वाहन में निर्धारित मानक के अनुसार स्पीड गर्वनर लगा हो, खिड़कियों पर समान्तर ग्रील लगी हो, स्कूल बस में अग्नि शमन यंत्र हो, बस पर स्कूल का नाम एवं दूरभाष क्रमांक अंकित हो, स्कूल बस में प्रवेश एवं निर्गम के लिए पृथक-पृथक दो दरवाजे हो। स्कूल बस के चालक, परिचालक शिक्षित एवं प्रशिक्षित हो। किसी भी शिक्षक अथवा पालक को बस में सुरक्षा का अवलोकन करने की दृष्टि से जाने की सुविधा हो। स्कूल बस के वाहन चालक के पास कम से कम 5 वर्ष का भारी वाहन चलाने का अनुभव हो। सीटों के नीचे बस्तों की सुरक्षा के लिए अलग से स्थान हो, साल में 2 बार से अधिक रेड सिगनल के उल्लंघन, लेन अनुशासन भंग करने एवं निर्धारित गति सीमा से तेज और शराब पीकर वाहन चलाने के लिए अर्थदण्ड जुर्माने से अधिआरोपित वाहन चालक को स्कूल बस पर नहीं रखा जावेगा। स्कूल बसों में जीपीएस सिस्टम एवं सीसीटीव्ही कैमरे लगाना अनिवार्य है। स्कूल बसों में एक शिक्षित परिचालिका एवं स्कूल स्टाफ होना चाहिए। स्कूल संचालक एक ट्रासपोर्ट मेनेजर नियुक्त करेंगे, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए उत्तरदायी होंगे। सभी स्कूल संचालको को उक्त मापदण्डों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए है।
===============
छात्रा टीना को नीट एवं भावना को जेईई की नि:शुल्क कोचिंग के लिए चयन पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने दी शुभकामनाएं
आकांक्षा योजनांतर्गत मिलेगी निःशुल्क कोचिंग सुविधा
नीमच 27 सितम्बर 2024, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई, नीट एवं क्लेट की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए संचालित आकांक्षा योजना अंतर्गत जिले की दो छात्राओं का चयन हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 09 अगस्त 2024 को आकांक्षा योजनांतर्गत जेईई, नीट एवं क्लेट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग में चयन के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर चयन परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसमें सम्मिलित हुई छात्रा टीना पिता सीताराम भील का नीट कोचिंग इन्दौर एवं भावना पिता गणपतलाल भील का जेईई कोचिंग भोपाल के लिए चयन हुआ है। दोनों छात्राएं जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास, रतनगढ़ में निवासरत होकर अध्ययन कर रही हैं। चयनित छात्राओं टीना एवं भावना को कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने शुक्रवार को उपहार भेंटकर उत्साहवर्धन किया तथा पूर्ण लगन से अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला संयोजक श्री राकेशकुमार राठौर, विभागीय कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क सुविधा:- आकांक्षा योजनांतर्गत चयनित दोनों छात्राओं टीना व भावना को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के साथ ही छात्रावास में आवास, भोजन तथा निःशुल्क स्कूल शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
===============
स्वच्छता केंद्रित इकाइयों एवं अन्य स्थानो पर सफाई का दूसरा दौर संपन्न
नीमच 27 सितम्बर 2024,स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत शुक्रवार को जिले की के ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर कचरे का निपटान कचरा गाड़ी अथवा कंपोस्ट पिट / नियत स्थान पर डाल कर करने हेतु चर्चा की गई। स्वच्छता केंद्रित इकाइयों की सफाई एवं ग्रामीण क्षेत्र में नालियों की सफाई एवं अन्य स्थानो की सफाई का दूसरा दौर सम्पन्न हुआ । इसमें ग्रामो में कचरा संग्रहण हेतु निर्मित कंपोस्ट पिट को खाली करने की गतिविधियां भी की गई।
====================
सड़कों के गुणवत्तापूर्ण रेस्ट्रोरेशन का कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने मनासा में जल जीवन मिशन की पेयजल टंकी निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
नीमच 27 सितम्बर 2024, गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाये। सड़कों, आंतरिक मार्गो के रेस्ट्रोरेशन का गुणवत्ता पूर्ण कार्य भी तेजी से पूरा करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा में गांधी सागर समूह जल प्रदाय हर घर नल से जल योजना के तहत निर्मार्णाधीन 10 लाख लीटर क्षमता की आर.सी.सी. ओव्हरहेड टैंक निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जल निगम एवं निर्माण एजेंसी, डी.बी.एल. के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्द्र सिह राणावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना, प्रबंधक डीबीएल श्री सुनील सिह तोमर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस निरीक्षण दौरान महाप्रबंधक जल निगम श्री राणावत ने अवगत कराया, कि हर घर नल से जल प्रदाय योजना के तहत 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर जनवरी माह से हर घर नल योजना जल प्रदाय की टेस्टिंग प्रारंभ कर दी जावेगी। रेस्ट्रोरेशन कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। 40 टीमें रेस्ट्रोरेशन के काम में लगी है। जिले में 622 गावों में से 473 गांवों के अंदर नल जल पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का कार्य नहीं रोके, यदि किसी गांव में कोई समस्या है, तो जिला पंचायत सीईओ से चर्चा कर, गांवों में जनसुनवाई कर, कार्य करवाएं। कलेक्टर ने रेस्ट्रोरेशन कार्य की दिन प्रतिदिन की प्रगति का प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
=============
कलेक्टर ने किया मनासा के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण
नीमच 27 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मनासा के भ्रमण दौरान शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र मनासा का निरीक्षण कर, निवेशकों, उद्योगिक ईकाईयों प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने पांच हेक्टेयर क्षेत्र के इस औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी ,सड़क की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उद्योगपतियों ने अवगत कराया, कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट एवं डस्ट की समस्या है। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए, कि वे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, सड़क व डस्ट की समस्या के समाधान के प्रयास करें।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने मनासा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित भाग्य श्री फूड प्रोसेसिंग उद्योग का निरीक्षण किया और निवेशकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। बताया गया,कि मनासा औद्योगिक क्षेत्र में 18 इंडस्ट्रीज प्रारंभ हो गई है तथा और भी निवेदशक उद्योग लगाने के लिए आ रहे है। कलेक्टर ने रेस्को मॉडल से उद्योगो की छतों पर सौलर पैनल लगाने की बात भी कही।
===============
देवरी खवासा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण
नीमच 27 सितम्बर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम देवरी खवासा में इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा टेक्सटाईल उद्योगो के लिए प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध जमीन का मौके पर अवलोकन किया। टेक्सटाईल उद्योगों के लिए पानी की उपलब्धता, सड़क पहुचं मार्ग की व्यवस्था व औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्ध शासकीय भूमि की जानकारी ली। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिए, कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए आईडीसी को भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर, शीघ्र भिजवाएं। जिससे कि देवरी खवासा में नवीन टेक्सटाईल उद्योग स्थापित हो सके और क्षेत्र के स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके।
कलेक्टर ने देवरी खवासा में ग्राम पंचायत द्वारा सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरे एवं कैमरे से निगरानी का अवलोकन भी ग्राम पंचायत में किया।
=========
शिक्षकगण विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया मनासा के सीएम राईज स्कूल भवन का निरीक्षण
नीमच 27 सितम्बर 2024, जिले के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर, परीक्षा परिणाम सुधारने का विशेष प्रयास करें। बोर्ड परिक्षाओं में जिले व प्रदेश की मेरिट में उनके विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हो। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सीएम राईज स्कूल मनासा के भवन का शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद स्टाफ रूम में विद्यालय के शिक्षकगणों से चर्चा करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना व प्राचार्य बी.एल.बसेर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल भवन का निरीक्षण कर पी.आई.यू.को भवन निर्माण, गुणवत्ता पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में एलकेजी, यूकेजी के छोटे बच्चों के लिए पृथक से अध्यापन कक्ष एवं उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय में निर्मित आडोटोरियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के टापटेन विद्यार्थियों के नाम व फोटोयुक्त टापर बोर्ड प्रदर्शित करने के कार्य की सराहना की। उन्होने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के गत वर्षो के परीक्षा परिणाम की भी जानकारी ली।
=============
कलेक्टर ने महिलाओं के समूह व्दारा बर्डियां नर्सरी के सफल संचालन की सराहना की
नीमच 27 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित बर्डिया नर्सरी के सफल संचालन की सराहना की। उन्होने महिलाओं से चर्चा कर, नर्सरी संचालन से समूह की महिलाओं को प्राप्त आय, समूह सदस्यों की संख्या, अध्यक्ष एवं सचिव आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने समूह की महिलाओं की मांग पर बर्डियां नर्सरी के संचालन की समूह की अनुबंध अवधि भी बढ़ाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। समूह की महिलाओं ने बताया, कि उनके समूह की महिलाओं को 11 लाख रूपये की कुल आय खाते में जमा हुई है। नर्सरी संचालन एवं समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद तैयार करने की कलेक्टर ने सराहना करते हुए, उन्हें बधाई भी दी।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना, श्री कमल डाबर व अन्य अधिकारी, समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==============
मनासा के नवनिर्मित भवन में सिविल अस्पताल प्रारंभ करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण
नीमच 27 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल भवन का निरीक्षण कर, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था एवं ऑपरेशन थियेटर, वार्ड कक्षों, स्टोर रूम आदि का अवलोकन कर, कहा, कि यह सर्वसुविधायुक्त भवन है। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिए कि इस नवीन भवन में सिविल अस्पताल का संचालन तत्काल शुरू करवाएं।
कलेक्टर ने बीएल भायल, बीएमओ से चर्चा कर, नवीन भवन में सिविल अस्पताल शुरू करने में आ रही समस्याओं की जानकारी और निर्देश दिए, कि समस्याओं का एसडीएम के साथ बैठकर समाधान करें और चरणबद्ध तरिकें से नवीन भवन में 15 अक्टूबर तक ओपीडी व वार्ड में मरीजों का उपचार प्रारंभ करवाएं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===============
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 30 सितम्बर को
नीमच 27 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में 30 सितम्बर 2024 को दोपहर 3.30 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक में सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरसीएच पोर्टल आधारित मातृ स्वस्थ्य, पोषण पुर्नवास केंद्र, आरबीएसके, एनसीडी, सीएम हेल्पलाईन, दस्तक अभियान की समीक्षा की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
==================
महिला स्व-सहायता समूहों ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों में भागीदारी
नीमच 27 सितम्बर 2024, ग्रामीण परिवेश की स्वच्छता की निरंतरता में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर शुक्रवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से गठित महिला स्वयं सहायता समूह की स्वच्छता परिचर्चा, स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिले में कुल 15 सीएलएफ एवं 318 ग्राम संगठन (वी.औ.) गठित है। इन सभी 15 सी.एल.एफ. केन्द्रों पर ग्राम संगठनो के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों एवं संवाद का आयोजित किया गया। ग्राम बर्डिया में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी में कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा भी सम्मिलित हुए। सीएलएफ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में समूहकी महिलाओं ने स्वच्छता शपथ भी ली।
==========