चंद्रयान-3 की सफलता पर शामगढ़ में हुई आतिशबाजी

****************************
शामगढ़। जैसे ही 6:04 मिनट पर भारत की महत्वाकांक्षी स्पेस शटल चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई शामगढ़ में नगर परिषद् के द्वारा टीवी स्क्रीन पर देख रहे सभी नगर वासियों ने जोरदार आतिश बाजी कर ताली बजाकर एकदूसरे को मिठाई खिलाकर एवं भारत माता के नारे लगाकर जश्न मनाया। श्रीमती कविता नरेंद्र यादव मैं इस शानदार सफलता पर देशवासियों क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को बधाई शुभकामनाएं दी सैकड़ो की संख्या में लोगों ने इस नजारे का जोरदार तरीके से जश्न मनाया लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर चंद्रयान 3 की सफलता की शुभकामनाएं दी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमती डाली बाई गोपाल जोशी सभापति बंटी अश्क वार्ड 7 पार्षद पंकज एलजी सीएमओ सुरेश यादव स्वच्छता अधिकारी धर्मेंद्र उपाध्याय जगदीश दानगढ़ नगरवासी विनोद काला गोपाल मालवीय धीरज डपकरा लाला भाई पटेल सुरेश चोधरी मनोज चोधरी दिनेश पटेल एवं अन्य कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।