परियोजना गरोठ-1 के ग्राम खड़ावदा में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन

////////////////////////////////////////
गरोठ-महिला एवं बाल विकास परियोजना के ग्राम खड़ावदा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा अधिकृत जिला नोडल अधिकारी श्री मान मनोज मुचल ATO मंदसौर द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में बच्चो का वजन ,लंबाई ऊंचाई ली गई बच्चो में avm केंद्र की स्वच्छता देखी गई कार्यक्रम में परियोजना अधिकारीश्री मती राखी बारिया , पर्यवेक्षक श्री मति शोभा धामनिया, श्री रजनीश भाटी ,श्री महेश कुमार शर्मा , श्री मति सुमन मिश्रा आयुष विभाग रामनगर avm स्थानीय महिला भी उपस्थित हुई। सर्वप्रथम सरस्वती माता पूजन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात की गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करने वाली माता, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने के विषय में बताया गया। पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से गर्भवती, धात्री माता को पौष्टिक व्यंजन, मौसमी फल ,सलाद, हरी सब्जियां, अंकुरित अनाज दालें का सेवन करने की सलाह दी गई ।
स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें बच्चों की माता की सराहना कर बच्चों की वृद्धि निरंतर बढ़ने की समझाइश दी गई ,
बच्चों को आयरन सिरप पिलाया गया एवं टीकाकरण समय पर करने की समझाइश दी गई एवं पोषण आधारित रंगोली, व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी श्री मान मनोज मुचल सही पोषण के बारे में बताया गया कि घरों के आसपास साफ सफाई रखे। भोजन खुला न छोड़े, अधिक से अधिक महिलाओ को सभी को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर आ रहे पोषण आहार के बारे में महिलाओ को बताया एवं स्वास्थ्य , एनीमिया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत घरेलू हिंसा ,बाल विवाह,भ्रूणहत्या, ,माहवारी स्वच्छता साफ सफाई एवं कुपोषित बच्चों को NRC में भर्ती करने की समझाइश दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह जन आंदोलन के रूप में सभी ग्राम स्तर पर आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चों और गर्भवती माता में पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता आए एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन आए ताकि कुपोषण को कम किया जा सके । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका द्वारा पोषण आहार से बने व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई गई ।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी जिला अधिकारी श्री मनोज मुचल ATO मंदसौर परियोजना अधिकारी श्री मति राखी बारिया मैडम द्वारा पुरुस्कार दिया गया avm व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय को उपहार दिया गया महिला बाल विभाग पर्यवेक्षक शोभा धामनिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महिलाए और बच्चे , किशोरी बालिकाएं और सभी हितग्राही उपस्थित हुए… उनका आभार व्यक्त किया गया।आयुष विभाग के अधिकारी द्वारा स्वास्थ परिक्षण कर महिला avm बच्चो को दवाई वितरण की गई।