
आलोट- बरखेड़ा कला थाना क्षेत्र के आलाखेड़ा मैं एक किसान अपने ही खेत पर सोयाबीन की फसल काटने के पश्चात कुएं में पानी पीने पहुंचा तो वह कुएं में डूब गया उसके परिजन भी खेत में मौजूद थे
बरखेड़ा कला थाना प्रभारी मोहन सिंह मौर्य ने बताया कि आलाखेड़ा निवासी पुरसिंह पुत्र कालू सिंह गुर्जर उम्र 45 वर्ष अपने ही खेत पर सोयाबीन की फसल परिजनों के साथ काट रहा था शाम को 5:00 बजे करीब पानी पीने बिना मुंडेर के कुए के पास गया तो पैर फिसलने के कारण वह कुएं में जा गिरा जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित एनडीआरफ टीम भी पहुंची है। रात्रि में अधिक पानी होने के कारण सुबह सर्च किया जाएगा कुए का पानी मोटर लगाकर तोड़ा जा रहा है।