नगर के वार्ड 6,7 क्षेत्र की पेयजल पाइप लाइनो का अध्यक्ष श्री शुक्ला ने किया निरीक्षण

///////////////////////////////////
मौके पर नप.अधिकारी जीवनराय माथुर सभापति विवेक सोनगरा उपस्थित रहे
सीतामऊ -नगर की पेयजल पाइपलाइन संबधित आरही जनसमस्या वार्ड क्रमांक 6,7,8 क्षेत्रों के संबध में स्थाई समाधान हेतु, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने नप.सभापति विवेक सोनगरा, नगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर जलकल प्रशासन टीम के साथ मौके स्थल पर जाकर,गणपति चौक, सेन गली, गधारिया बाजार, मोडी माताजी दरवाजा क्षेत्र, क्यामपुर दरवाजा मौके स्थलों पर जाकर अवलोकन कर निरक्षण किया, पेयजल जनसमस्या का स्थाई समाधान तत्काल करने हेतु प्रशासनिक टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें पाइपलाइन पुरानी होने के कारण पेयजल पाइपलाइन में काजी जमा होने के कारण पानी काला आ रहा था जिसके कारण समस्या आ रही थी जिसके उचित समाधान के लिए सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने प्रशासन को निर्देशित करते हुए पूरी पाइपलाइन की पेशर से एवम् जलकल ससाधनो के माध्यम पाइप के अंतिम स्थान को खोल कर पानी प्रेशर से पूर्ण रूप से स्वच्छता करने हेतु निर्देश दिए, मौके स्थल पर नगर परिषद जलकल प्रशासन टीम सुधार करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर लेखापाल भुवानीराम मालवीय,जलकर प्रभारी मागीलाल देतरिया, नप. प्रशासन, नगर वार्ड क्षेत्र के नागरिक फूलचंद टाकवाल, दीपक जोशी, सुरेश गेहलोत, संजय राठौर,जगदीश गेहलोत, वार्डवासी ,माताएं, बहने, युवा भी उपस्थित रहे।