आलोटरतलाम

अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी से निकली 3.80 लाख102 रुपए की दान राशि

 

शासन के 11 पटवारियों की उपस्थिति में निकाली गई राशि

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आलोट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित दान पेटी से 3,लाख 80 हजार 102 रुपए की राशि दानदाताओ के सहयोग से प्राप्त हुई

ज्ञात हे की अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर अति पौराणिक होकर जन जन की आस्था का केंद्र हे यहां सनातनी परंपरा अनुसार उज्जैन महांकाल की तर्ज पर सावन एवं भाद्र मास में 4 से 5 सवारी निकली जाती है

इस पूरे माह में मंदिर पर जप, अनुष्ठान एवं भंडारे के आयोजन होते है जहां शिव भक्तो का तांता लगा रहता है वर्तमान में इस मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य प्रगति पर है जहां शासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हे जिसका एक एक कर कार्य प्रारंभ हो रहा हे

मंदिर समिति द्वारा यहां दान पेटी लगाई गई थी त्योहार होने के कारण पिछले दो माह से इसे नही खोला गया था जिसको खोलने के लिए प्रशासन की टीम गुरुवार को मंदिर पहुंची जहा दान पेटी को खोला गया शासन के 11 पटवारी की उपस्थिति में दानपेटी से प्राप्त राशि की गिनती की गई जिससे 3 लाख 80 हजार 102 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई हे यह राशि शासन के खजाने में जमा होगी मंदिर की दान राशि के 14 लाख कर लगभग की राशि पूर्व में भी शासन के पास जमा हे पिछले दो माह से इस दान पेटी को नही खोला गया था जिस पर मंदिर जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष केदार मल काला,कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,सचिव अशोक शर्मा,उपाध्यक्ष अनिल भरावा,मनीष पांचाल ,सहसचिव मनीष सेठिया, सदस्य विनय निगम, भूपेन्द्र सिंह परिहार, राजू गुप्ता,विजेंद्र सिंह सोलंकी, कुलदीप सांवरिया,आदि ने अनुविभागीय अधिकारी एवं मंदिर के प्रबंधक सुनील जायसवाल से चर्चा की थी जिस पर उन्होंने टीम गठित कर इस दान पेटी को खुलवाकर दान राशि की गिनती करवाई

समिति ने शासन के पास पूर्व में पढ़ी दानराशि मंदिर पर मूलभूत सुविधा के उपयोग में लगाने के लिए भी पत्र दिया हे जिस पर प्रबंधक सुनील जायसवाल ने उक्त राशि शीघ्र निकालने के लिए शासन को पत्र लिखा है ।

इस अवसर पर दानपेटी की राशि गिनने के लिए शासन के 11पटवारी की ड्यूटी लगाई गई थी जिनमे विजय सिंह,अमित सिखरवार,सुश्री मधु श्री यादव,राहुल मूलचंदानी,स्वागत दुबे, सु श्री सौम्या सिंह,ऋषभ तिवारी , सु,श्री,राशि,सिंघल,प्रताप सेंगर,अमर डिंडोर,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}