
अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2024
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की अंतिम तारीख नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार 23 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2024 कर दी गयी है,जो विद्यार्थी वर्तमान में मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत होकर रतलाम जिले के आलोट, बाजना एवं जावरा विकासखण्ड के निवासी हो वे किसी भी ऑनलाइन केंद्र से आवेदन कर सकते है।आवेदक की जन्मतिथि 1.5.2013 से 31.7.2015 के मध्य होना चाहिये एवं कक्षा 3 एवं 4 में भी उतीर्ण होकर कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिये।
नवोदय विद्यालय प्राचार्य द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 7 अक्टूबर के पश्चात तारीख नही बढ़ायी जायेंगी साथ ही आवेदक के वर्ग,क्षेत्र, लिंग,विकलांगता एवं परीक्षा के माध्यम में सुधार के लिऐ विंडो दिनाँक 8 एवं 9 अक्टूबर 2024 को खुला रहेगा,जिन आवेदकों के आवेदन में सुधार हो तो दो दिनों में सुधार कर सकते है इसके पश्चात अवसर नही दिया जाएगा।