समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 27 सितंबर 2024 गुरुवार

///////////////////////////////
जातियों के उद्भव पर तथ्यात्मक परिचर्चा
मन्दसौर (निप्र) राष्ट्र व सनातन जागरण अभियान के अंतर्गत अनुराग संस्था व ब्रह्म परिषद का संयुक्त आयोजन “आत्मबोध” में “जातियों के उद्भव एवं जातिवाद पर तथ्यात्मक परिचर्चा” का आयोजन दिनांक २९ सितम्बर २०२४, रविवार को प्रातः ठीक ११ बजे श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर परिसर, बड़ी होली, किला रोड, कोर्ट परिसर के बाहर, मन्दसौर में रखी गई है ।
राष्ट्र व सनातन जागरण के इस पुनीत अभियान में सभी राष्ट्र अनुरागी युवा, महिला एवं पुरुष सादर आमंत्रित हैं ।
=========
पिकअप वाहन में आमने सामने टक्कर हो गई
शामगढ़ : धामनिया दीवान से आगे सुवासरा रोड़ पर लोहे क़े सरिये लदा ट्रेक्टर ट्राली और टायर भरकर ले ज़ा रहे पिकअप वाहन में आमने सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही की दोनों वाहन चालकों ने ब्रेक लगाते हुए संतुलन बनाये रखा अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गलती किस वाहन से हुई, दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों तरफ से कोई घायल नहीं होने की फिलहाल जानकारी सामने आई है।
===================
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने पैदल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत पैदल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन मौजूद थे।
=======
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल द्वारा 28 सितम्बर को की जाएगी संजा की पूजन आरती
मन्दसौर। मालवा की माटी में रची बसी विलुप्त होती संस्कृति संजा से वर्तमान पीढ़ी को रुबरु कराने के उद्देश्य से श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल विगत कई वर्षाे से एक दिवसीय गाय के गोबर से संजा बनाकर संजा के गीत गा कर पूजन अर्चन व आरती का आयोजन करती आ रही है।इसी तारतम्य में इस वर्ष भी 28 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से पोरवाल छात्रावास में सोलह दिनों की संजा व संजा का किला कोट बना कर पूजन अर्चन व आरती का आयोजन रखा गया है। अध्यक्ष कुसुम सेठिया, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया, सचिव प्रमिला संघवी व प्रकल्प प्रभारी शांति फरक्या, सुमित्रा सेठिया, वंदना रत्नावत, सुशीला मोदी, गीता धनोतिया, ललिता सेठिया, सुधा फरक्या, निर्मला मांदलिया, गीता पोरवाल, विजयलक्ष्मी महाजन, सरोज रत्नावत, ममता रत्नावत, मिल्की डबकरा, निधि गुप्ता समाज की समस्त महिलाओं व बच्चों से अपील करती हैं की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी।
======
शिविर आयोजक दिनेश चौधरी ने बताया कि इस शिविर में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. लवी उकावत गुप्ता, पाईल्स, फिसर, गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार राठौर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश मालवीय व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अगवान मंसूरी द्वारा सेवाएं दी जाएगी।
शिविर का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी हेतु मो.नं. 9893967201 या 8770147256 पर सम्पर्क कर सकते है।
===========
श्रीराम युवा सेना के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश जैन व नगर अध्यक्ष विक्रम राठौर नियुक्त
प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि कमलेश जैन सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्याें में सतत लगे हुए है सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने हेतु संघर्षशील है। उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें श्री राम युवा सेना के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तथा विक्रम राठौर के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें श्रीराम युवा सेना के नगर अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियो को श्रीराम युवा सेना के कार्यों को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये है।
=============
शामगढ़:- शामगढ़ तहसीलदार का हुआ गरोठ तबादला गरोठ तहसीलदार सुश्री प्रियंका होगी शामगढ़ की तहसीलदार
==============
गरोठ- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत महिला की पहचान नही हो पा रही है , गरोठ-कुरलासी स्टेशन के बिच खजुरी दौडा पुलीया के यंहा पर कटने की सूचना।
-==============
गरोठ तहसील के कोटड़ा खुर्द गांव में कमल सिंह सिसोदिया नामक ब्यक्ति की भेस पर बिजली गिरने से भेस की मौके पर ही मौत।
================
उसके पश्चात् आपने कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा जी के आदेश अनुसार आपको प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के युवा मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा जी की अनुशंसा पर प्रदेश प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी युवा मोर्चा के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद सुनील सिखवाल व जिला उपाध्यक्ष पद पर राज सरगरा को नियुक्त किया है।
मंदसौर में श्री रविन्द्र ठाकुर को सुनील सिखवाल, राज सरगरा, सीमा नागर, सुधा फरक्या, प्रमोद जैन, शुभम सारस्वत आदि पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया
तैलिया तालाब उद्यान परिसर में श्रमदान कर परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया
मंदसौर। पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से तेलिया तालाब उद्यान परिसर तक स्वच्छता जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने “प्रकृति के दुश्मन तीन पाऊच, पन्नी, पॉलिथीन” “जन-जन को दो यह संदेश, साफ स्वच्छ हो अपना देश” “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” आदि नारों से लोगों को अपने आस-पड़ौस को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया।
तैलिया तालाब पहुंचकर स्वयंसेवकों ने परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया। विद्यार्थियों ने तीन कट्टे प्लास्टिक, गाजर घास व अन्य कचरे को इकट्ठा कर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया।
=======
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने बुरहानी नगर में स्वच्छता कार्य का निरीक्षण किया
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल वार्ड नं. 5 बुरहानी नगर का निरीक्षण किया और यहां सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नपा सभापतिगण दीपमाला रामेश्वर मकवाना, निलेष जैन, क्षेत्रीय पार्षद आशीष गौड़, नपा स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गैरेज सहायक जाकिर भाई भी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने यहां बोहरा समाज के धर्मालुजनों से भी चर्चा की। यह उल्लेखनीय है कि आगामी समय में बोहरा समाज के धर्मगुरू सैय्यदना साहब का मंदसौर नगर में आगमन संभावित है। मंदसौर नगरपालिका परिषद उनके आगमन की तैयारियों को लेकर जहां भी उनका आना संभावित है वहा विशेष सफाई का कार्य करा रही है।
————
25 से लोगस्य साधना प्रारंभ, 6 अक्टूबर तक जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में प्रतिदिन होगी लोगस्य जाप की साधना
मंदसौर। आचार्य डॉ. शिवमुनिजी म.सा. की आज्ञानुसार साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक लोगस्य की धर्मसाधना का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 25 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक लोगस्य की धर्म साधना का आयोजन ग्यारह दिवस तक होने जा रहा है। साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा.व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में हो रही इस धर्म साधना में प्रतिदिन 200 श्रावक श्राविकाये लोगस्य की धर्म साधना में शामिल हो रहे है। साध्वीजी ने लोगस्य की महत्ता बताते हुए कहा कि लोगस्य की धर्म साधना करने से शारीरिक मानसिक व्याधिया समाप्त होती है। यह धर्म आराधना मानसिक शारीरिक बीमारियों में लाभदायक मानी गई है। लोगस्य की इस साधना में जो धर्मालुजन शामिल हो रहे है वे 108 बार लोगस्य गिन रहे है। संचालन पवन जैन ने किया।
———–
मृत्यु के पूर्व धर्मालुजन धर्म से जुड़े, धार्मिक क्रियाकलापों में ध्यान लगाये-योग रूचि विजयजी म.सा.
मंदसौर। प्रत्येक मनुष्य को चाहिये कि वह मृत्यु के बाद अपने भव को सुधारने का प्रयास करे। मृत्यु के पूर्व मानव को ऐसा कर्म करना चाहिये कि उसका पूरा ध्यान धर्म आराधना में लगा रहे। मृत्यु के पूर्व नवकार के जाप गिने, अपने को सांसारिक मोह से विरक्त कर ले। यथासंभव ऐसा कोई कर्म नहीं करे जिससे पापकर्म का बंध होता हो।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचिविजयजी म.सा. ने कहे। आपने गुरूवार को नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर हॉल में आयोजित धर्मसभा में कहा कि जब भी आपको लगे की मृत्यु निकट है तो जिस भगवान या ईष्ट देव को आप मानते हो उसका फोटो अपने कक्ष में लगा दो और उसका ध्यान करो। आपने कहा कि मृत्यु के बाद किसी के नाम पर कोई दान पुण्य करने से उस आत्मा को कोई लाभ नहीं है। मृत्यु के पूर्व यदि व्यक्ति को अपनी गति सुधारनी है तो अपने हाथों से दान पुण्य करें। इसी से उसकी गति सुधरेगी। मनुष्य को यदि स्वामी वात्सल्य या सामूहिक भोज देना है तो जीवित रहते ही करा दे। आजकल जीवित महोत्सव की परम्परा भी शुरू हो गई है। हमें ऐसा करने का अवसर मिले तो जरूर करना ही चाहिए।
=========
मंदसौर जिला सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का दायित्व पुनः श्री रिछावरा को , जिला सचिव विक्रम मेहता बनाये गये
जिलाध्यक्ष मोहनलालजी रिछावरा ने मंदसौर जिला सराफा एसोसिएशन का विस्तार कर नवीन कार्यकारिणी में सचिव विक्रम मेहता, सह सचिव व प्रवक्ता गौरव सोनी, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन बड़ोद वाला, उपाध्यक्ष अजय बाकलीवाल के साथ ही आठ और उपाध्यक्षों की घोषणा की गई। साथ ही पूरे जिले की टीम बनाई गई जिसमे मंदसौर जिले के ऊर्जावान वरिष्ठ व युवा व्यापारियो को स्थान दिया गया।
जिलाध्यक्ष मोहनलाल रिछावरा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार मानते हुए जिले के सभी व्यापारी बंधुओं के व्यापारिक हितों, सुरक्षा व व्यापार संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव उपलब्ध रहने की प्रतिबद्धता जताई और सभी जिले के व्यापारियो से आग्रह किया कि सराफा एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए सभी व्यापारी संगठित होकर सहयोग करे जिससे संगठन को बल मिले।
उक्त जानकारी एसोसिएशन के सहसचिव व प्रवक्ता गौरव सोनी ने दी।
मन्दसौर। प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों और उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट इंदौर में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।समारोह में महिला एवं बाल विकास केंद्रीय राज्य मंत्री सविता ठाकुर ने प्रदेश की 52 विशिष्ट और अद्वितीय प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमे मंदसौर की छात्रा राशि श्रीमाल को खेल के क्षेत्र में रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि राशि श्रीमाल इस साल लगातार तीसरी बार स्टेट लेवल पर सिलेक्ट हुई है। पिछले साल राशि मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुई थी।
राशि के रजत पदक प्राप्त करने पर परिवार सदस्य और मित्रांे द्वारा बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है।
चेक बाउंस के मामले में आरोपी को एक साल की सजा व अर्थदंड से दंडित
नारायणगढ़ :-चेक बाउंस के मामले में आरोपी को न्यायालय ने एक साल की सजा व जुर्माने से दंडित किया
न्यायालय नारायणगढ़ में बूढा निवासी सुनील पिता रामबिलास राठौर ने चेक बाउंस का एक परिवाद दायर किया था जिसमे दीपक पिता नंदलाल पाटीदार निवासी बूढा ने सुनील राठौर को एक लाख 75 हजार की राशि के दो चेक दिए थे लेकिन ज़ब दोनों चेक क्लियर होने बैंक में गए तों दीपक के खाते में राशि नहीं होने से दोनों चेक बाउंस हो गए जिस पर नारायणगढ़ न्यायालय ने दीपक पाटीदार को दोषी मानते हुए एक वर्ष का सामान्य कारावास व अर्थदंड से दंडित किया चेक बाउंस के मामले में सुनील राठौर की और से सफल पैरवी अधिवक्ता बनवारीलाल शर्मा ने की