नवांकुर संस्था कंवला द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्कूल के बच्चों को स्वच्छता कि दिलाई शपथ

भानपुरा-भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् उज्जैन संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय एवं मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में विकासखंड भानपुरा की चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कंवला से संस्था प्रधान नितेश चौहान द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कंवला में बालक – बालिकाओं को स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। मैं न गंदगी करूंगा और न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा।
जिसमें विद्यालय के बच्चें, स्टाफ, प्रधानाचार्य सत्यनारायण बम्बोरिया,नवांकुर संस्था प्रमुख नितेश चौहान एवं परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े उपस्थित थे।