पिपल्यारावजी, भाटखेड़ी और अल्हेड पंचायत को इंदौर में मिला सम्मान
नगरीय प्रशासन मंत्री ने खास सरपंच अवार्ड से किया सम्मानित, पंचायत को दो बार सम्मान मिलने का असली श्रेय गांव की जनता को जाता हैं _ सरपंच

नीमच – मनासा
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपल्यारावजी, भाटखेड़ी और अल्हेड को उतकृष्ट कार्य करने पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा इंदौर में जिले की बेस्ट पंचायत के रूप में सम्मानित किया गया। नगरीय प्रषासन मंत्री कैलाष विजयवर्गीय ने खास सरपचं अवार्ड से ग्राम पंचायत पि रावजी सरपंच किरण कुंवर लोकेन्द्रसिंह भाटी, भाटखेड़ी सरपंच मनोज पुरोहित व अल्हेड़ सरपंच आनंद श्रीवास्तव को नवाजा। पंचायतो को यह पांच महिने में दुसरी बार सम्मान मिला है। सम्मान समारोह डयुरागार्ड सीमेंट और न्यवोको कंपनी द्वारा आयोजित किया गया। जिले से तीन पंचायतो का चयन किया गया। जिसमें पिपल्यारावजी के अलावा भाटखेड़ी ,अल्हेड और जावद क्षेत्र की पंचायत सामिल है।
पिपल्यारावजी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भाटी द्वारा गांव में किए जा रहे विकास कार्यो और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के साथ ही सरकार की योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहीयों तक पहुचाने को लेकर भास्कर द्वारा कराएं गए सर्वे में खरी उतरने पर चयन किया गया। इंदौर में आयोजित खास सरपंच अवार्ड को नगरीय प्रषासन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नगरीय निकायो और शहरी क्षेत्र के साथ ही गांवो के विकास के लिए कोई कमी नही रख रही है। सरकार की मंषा है कि गांवो भी विकसित हो अच्छे काम करने वाली ग्राम पंचायतो के सरंपचो का चयन कर जो सम्मान दिया गया है। इससे अन्य पंचायतें भी काम करने में रूची लेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छा काम करे विकास में धन की कमी नही आने देगे। मंत्री विजयवर्गीय और भास्कर के प्रमुख एंव डयुरागार्ड कंपनी के अधिकारीयों ने खास सरपंच अवार्ड से पिपल्यारावजी सरपंच श्रीमती भाटी, भाटखेड़ी सरपंच मनोज पुरोहित और अल्हेड सरपंच आंनद श्रीवास्तव को साफा बांधकर शील्ड से सम्मानित किया। सरपंच किरण कुंवर भाटी ने कहा कि दो बार पंचायतों को सम्मान मिलने का असली श्रेय गांव की जनता को जाता है। गांव की जनता के सकारात्मक सहयोग के चलते और सांसद सुधीर गुप्ता विधायक अनिरूद्व माधव मारू एंव राज्य सभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर के सहयोग से पंचायत लगातार विकास के नए आयाम तय कर रही है। विकास के साथ ही पंचायत जनकल्याणकारी कार्यो को बिना किसी भेदभाव के कर रही है। राजनीति भावना से उपर उठकर गांव विकास में पंचायत बाडी पुरी ईमानदारी के साथ में काम कर रही है।