
************************
रतलाम 16 अगस्त 2023। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला इकाई ने मदरसा बदी उल इस्लाम के सामने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को उत्साह भरे माहौल में मनाया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक मोहम्मद रफीक कुरैशी ने बताया कि शहर काजी एहमद अली , वरिष्ठ पत्रकार पंडित मुस्तफा आरिफ , मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उज्जैन संभागप्रभारी हाजी इलियास अहमद कुरैशी, मारवाड़ी समाज के सदर हाजी अब्दुल लतीफ की विशेष उपस्थिति में इस मुबारक मौके पर ध्वजारोहण कर बच्चों को मिठाई बांटी गई।
कार्यक्रम में जिला संयोजक रियाज भाई पासपोर्ट, हरथली सरपंच नासिर खान, युसूफ मेव, जैकी पहलवान, फिरोज लाला, मुजफ्फर कुरैशी, हाजी जलील साहब, हाजी सादिक, हाजी हाफिज खान, नवाब खान, जहीर अब्बास, समसु भाई, अब्दुल्लाह फदह दाऊद भाई, पीरूलाल डोडियार, फौजी रायसिंग, गौ सेवा ब्राह्मण सेना जिलाध्यक्ष कुलदीप व्यास, रमेश आदि लोग मौजूद रहे।