नीमच के खिलाड़ियों ने जीते 10 गोल्ड मेडल
अंडर 14 और 17 बालक-बालिका शालेय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों का दबदबा
नीमच। अण्डर 14 एवं 17 बालक-बालिका शालेय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीमच जिले के खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वेट कैटेगरी में 10 स्वर्ण पदक प्राप्त कर विदिशा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
23 सितंबर 2024 को समता इंटरनेशनल स्कूल रतलाम में आयोजित एक दिवसीय शालेय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दल प्रबंधक प्रतुपालसिंह पंवार, कोच दीपक कुमावत, जय प्रकाश लोधा, मैनेजर डोमनिक तिग्गा एवं रितु परमार के साथ नीमच जिले के खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शाजापुर ,उज्जैन, मंदसौर और रतलाम जिले के चयनित खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।
मोहिनी रतोला (सेठ गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन स्कूल), अनुष्का अहीर (सेठ गिरधारी लाल गर्ग अग्रसेन स्कूल) लक्ष्मी बाथम (अभ्युदय स्कूल नीमच), रानी शाह (अल्फा इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल) चहेती कुंवर (शास.उ.मा.विद्यालय कराडिया महाराज), खुशबु जैन (शास.उ.मा.विद्यालय कराडिया महाराज), सूरज कच्छावा (सीआरपीएफ स्कूल), आयुष जयसवार (अल्फा स्कूल नीमच), नितिन पाल (क्रिएटिव माइंड स्कूल), स्वस्तिक गोयल (अल्फा स्कूल नीमच) ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
मेडल जीतकर आने पर जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, ताइक्वांडो जिला अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण, सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।