मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला कलेक्टर मंदसौर में विरोध प्रर्दशन कर दिया ज्ञापन

मंदसौर में 16 सितम्बर को ईद मंदसौर में हुई ईद मिलादुन्नबी के जुलुस की घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए मुस्लिम समुदाय के अवेध धर्मांतरण तीतरोद में एससी एसटी की जमीन गौ शाला में नही दी जाए बबलू मंसूरी नाहरगढ़ को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग किया जाए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला कलेक्टर मंदसौर में विरोध प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया

और 1. मंदसौर में 16 सितम्बर को ईद मंदसौर में हुई ईद मिलादुन्नबी के जुलुस की घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए मुस्लिम समुदाय के अवेध धर्मांतरण तीतरोद में एससी एसटी की जमीन गौ शाला में नही दी जाए बबलू मंसूरी नाहरगढ़ को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग किया जाए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला कलेक्टर मंदसौर में विरोध प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया और* 1- दिनांक 16 सितम्बर 2024 को ईद मिलाद उन नबी के जलसे के दौरान बस स्टेण्ड, मंदसौर स्थित बड़े बालाजी मंदिर के समीप जो घटना हुई. इस घटना में दोषियो को सीसीटीवी फुटेज और विडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित करके उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे ताकी अगली बार कोई मंदसौर की फिजा बिगाड़ने की हिम्मत नहीं करे। विडियो में जो लोग युवाओ को उग्र होने का बोल रहे है और पुलिस प्रशासन से बदतमिजी से बात कर रहे है और पुरी मुस्लिम कौम को माँ-बहनो की गालिया दे रहे है, उनके नाम इस प्रकार है 1 रोहित चौहान, निवासी खानपुरा, मंदसौर 2 सुनिल लखानी, निवासी 500 क्वार्टर, मंदसौर 3- मोहन लखानी, नि. सुल्तान शाह दरगाह के सामने मल्टी, मंदसौर 4 वीरेंद्र खेलोत निवासी 500, क्वार्टर मंदसौर 5 श्याम खेलोत निवासी 500 कवार्टर मंदसौर 6 ओम सोनी 500, क्वार्टर मंदसौर 7- गोविंदा यादव, निवासी मंदसौर 8- विशाल चौहान, निवासी मंदसौर 9- राजेश चौहान, निवासी मंदसौर 10- विनय दुबेला, निवासी मंदसौर 11- गौरव अग्रवाल, निवासी मंदसौर 12- विक्की गौसर, निवासी मंदसौर, व जिन लोगो ने निर्दोष व्यापारियों की दुकानो पर तोड-फोड़ और आगजनी की घटनाएँ की गयी. निर्दोष लोगो के वाहन जलाए गए और बसों में तोड़-फोड की गयी. उन्हें भी चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाए और निर्दोष मुस्लिम लड़को पर जो धाराएँ लगायी गयी है, उन्हें वापस ली जाए और डी.जे. वालो पर जो कार्यवाही हुई है. उसे वापस ली जाये और डी.जे. वालो को उनके डी.जे. वापस सौपे जावे और मीनाक्षी बस जो कि, लाईन की बस है, मदसौर-रतलाम की सवारी उतारकर खड़ी थी, जब माहौल खराब हुआ तब कुछ लोग उस पर खड़े होकर देख रहे थे. उसी कारण षड़यंत्र पूर्वक मिनाक्षी बस पर भी कार्यवाही की गयी। हमने दिनांक 16 सितम्बर 2024 को मंदसौर जिले में 2 से 3 जगह जैसे कचनारा में माहौल खराब होने की सुना था, वंहा भी इन नफरती लोगो ने भाईचारा बिगाड़ना चाहा है, उन जगह की भी जाँच की जावे और आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की जावे व कचनारा में पुलिस ने मुस्लिम मस्जिद पर अपने हाथो से ताला लगाया, अतः उसे खोला जावे। पुलिस का क्या यह हक बनता है कि, किसी मजहब के इबादत खाने पर ताला लगाये ? पुलिस के रवैये से यह साफ होता है कि, पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है। 2- मंदसौर जिले में लगातार धर्मांतरण किया जा रहा है, जिनमें एक ही दिन में 47 मुस्लिम समाज के लोगो का गैर कानूनी तरीके से धर्मांतरण किया, जिनमें कई दबे, कुचले कम पढ़े लिखे लोगो को टारगेट कर, डरा धमका कर पैसो का लालच देकर उनका धर्मांतरण किया गया, जिसमें कई महिलाएं और पुरूष और नाबालिग बच्चे शामिल है। अतः धर्मांतरण के इस मामले की जाँच हो और सभी वांछित दस्तावेज की पुष्टि की जाये। लगातार हो रहे इस धर्मातरण के पीछे चैतन्यसिंह राजपूत के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे। 3- जान बचाने के दौरान नाहरगढ़ में हुई बबलु मंसूरी की मृत्यु बावत् बबलु मंसूरी के परिवार को उचित मुआवजा दिया जावे। महोदय, मृतक बबलु पिता गुलाम रसूल मंसूरी जी निवासी नाहरगढ़ के परिवार में पुरे परिवार का भरण-पोषण करने वाला बबलु एकमात्र व्यक्ति था, ऐसे में जान बचाने वाले की जान, जाने पर पिड़ीत परिवार को एक करोड़ रू. व शासकीय नौकरी की मांग करते है व मरने वाले को शहीद का दर्जा मिले। अगर जान बचाने वाले को उचित मुआवजा मिलेगा तो आगे से भी लोग जान बचाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऐंगे, ऐसा भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी का मानना है। मंदसौर जिले की तहसील सीतामऊ के गांव तितरोद में एस.सी. एस.टी. के लोगो को जमीनों की तहसील के समय दो बीघा जमीन के पट्टे मिले थे, उन प‌ट्टों को पूर्व में कांग्रेस सरकार जमीन गौशाला में देने की प्लानिंग चल रही है। शासन की और पहले आम लोगों की एस.टी. के लोगों की कई बीघा जमीन 8 लाईन व तालाब में चली गई थी पहले भी हमारे एससी अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। अतः हमारे लोगों की जमीन, उन्ही के पास रहने दी जाएँ और जिनको मुआवजा नहीं मिला है, उन्हे मुआवजा दिया जावे। 5- श्रीमान् से एक यह भी आग्रह है कि, मंदसौर जिले में आज भी आजादी के 76 साल बाद भी हमारे एस.सी. एस.टी. के लोगों की शादियों में घोड़िया रोकी जाती है, मारपीट की जाती है, इस तरह की घटनाओं पर भी रोक लगायी जावे। 6- गांधी सागर मछली ठेकेदार द्वारा लगातार जाति के आधार पर छोटे मछुआरे को मारा जाता है व इनके द्वारा कई मछुआरो को मार भी दिया गया है अभी की घटना में गरोठ क्षेत्र से एक मीणा समाज के मछुआरे को जान से मारकर फेंक दिया गया है, महोदय से निवेदन है कि, ऐसे ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जावे। 7- मंदसौर जिले में जाति के आधार पर जो बुलडोजर कार्यवाही हो रही है. इसे भी रोका जावे, ये कार्यवाही असंवैधानिक है। अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि, मंदसौर में जो माहौल खराब किया है, उन लोगो पर फोटो, विडियो के आधार पर 7 दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी। मंदसौर में 16 सितम्बर को ईद मंदसौर में हुई ईद मिलादुन्नबी के जुलुस की घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए मुस्लिम समुदाय के अवेध धर्मांतरण तीतरोद में एससी एसटी की जमीन गौ शाला में नही दी जाए बबलू मंसूरी नाहरगढ़ को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग किया जाए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला कलेक्टर मंदसौर में विरोध प्रर्दशन कर ज्ञापन दिया और* 1- दिनांक 16 सितम्बर 2024 को ईद मिलाद उन नबी के जलसे के दौरान बस स्टेण्ड, मंदसौर स्थित बड़े बालाजी मंदिर के समीप जो घटना हुई. इस घटना में दोषियो को सीसीटीवी फुटेज और विडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित करके उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे ताकी अगली बार कोई मंदसौर की फिजा बिगाड़ने की हिम्मत नहीं करे। विडियो में जो लोग युवाओ को उग्र होने का बोल रहे है और पुलिस प्रशासन से बदतमिजी से बात कर रहे है और पुरी मुस्लिम कौम को माँ-बहनो की गालिया दे रहे है, उनके नाम इस प्रकार है 1 रोहित चौहान, निवासी खानपुरा, मंदसौर 2 सुनिल लखानी, निवासी 500 क्वार्टर, मंदसौर 3- मोहन लखानी, नि. सुल्तान शाह दरगाह के सामने मल्टी, मंदसौर 4 वीरेंद्र खेलोत निवासी 500, क्वार्टर मंदसौर 5 श्याम खेलोत निवासी 500 कवार्टर मंदसौर 6 ओम सोनी 500, क्वार्टर मंदसौर 7- गोविंदा यादव, निवासी मंदसौर 8- विशाल चौहान, निवासी मंदसौर 9- राजेश चौहान, निवासी मंदसौर 10- विनय दुबेला, निवासी मंदसौर 11- गौरव अग्रवाल, निवासी मंदसौर 12- विक्की गौसर, निवासी मंदसौर, व जिन लोगो ने निर्दोष व्यापारियों की दुकानो पर तोड-फोड़ और आगजनी की घटनाएँ की गयी. निर्दोष लोगो के वाहन जलाए गए और बसों में तोड़-फोड की गयी. उन्हें भी चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाए और निर्दोष मुस्लिम लड़को पर जो धाराएँ लगायी गयी है, उन्हें वापस ली जाए और डी.जे. वालो पर जो कार्यवाही हुई है. उसे वापस ली जाये और डी.जे. वालो को उनके डी.जे. वापस सौपे जावे और मीनाक्षी बस जो कि, लाईन की बस है, मदसौर-रतलाम की सवारी उतारकर खड़ी थी, जब माहौल खराब हुआ तब कुछ लोग उस पर खड़े होकर देख रहे थे. उसी कारण षड़यंत्र पूर्वक मिनाक्षी बस पर भी कार्यवाही की गयी। हमने दिनांक 16 सितम्बर 2024 को मंदसौर जिले में 2 से 3 जगह जैसे कचनारा में माहौल खराब होने की सुना था, वंहा भी इन नफरती लोगो ने भाईचारा बिगाड़ना चाहा है, उन जगह की भी जाँच की जावे और आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की जावे व कचनारा में पुलिस ने मुस्लिम मस्जिद पर अपने हाथो से ताला लगाया, अतः उसे खोला जावे। पुलिस का क्या यह हक बनता है कि, किसी मजहब के इबादत खाने पर ताला लगाये ? पुलिस के रवैये से यह साफ होता है कि, पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है। 2- मंदसौर जिले में लगातार धर्मांतरण किया जा रहा है, जिनमें एक ही दिन में 47 मुस्लिम समाज के लोगो का गैर कानूनी तरीके से धर्मांतरण किया, जिनमें कई दबे, कुचले कम पढ़े लिखे लोगो को टारगेट कर, डरा धमका कर पैसो का लालच देकर उनका धर्मांतरण किया गया, जिसमें कई महिलाएं और पुरूष और नाबालिग बच्चे शामिल है। अतः धर्मांतरण के इस मामले की जाँच हो और सभी वांछित दस्तावेज की पुष्टि की जाये। लगातार हो रहे इस धर्मातरण के पीछे चैतन्यसिंह राजपूत के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे। 3- जान बचाने के दौरान नाहरगढ़ में हुई बबलु मंसूरी की मृत्यु बावत् बबलु मंसूरी के परिवार को उचित मुआवजा दिया जावे। महोदय, मृतक बबलु पिता गुलाम रसूल मंसूरी जी निवासी नाहरगढ़ के परिवार में पुरे परिवार का भरण-पोषण करने वाला बबलु एकमात्र व्यक्ति था, ऐसे में जान बचाने वाले की जान, जाने पर पिड़ीत परिवार को एक करोड़ रू. व शासकीय नौकरी की मांग करते है व मरने वाले को शहीद का दर्जा मिले। अगर जान बचाने वाले को उचित मुआवजा मिलेगा तो आगे से भी लोग जान बचाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऐंगे, ऐसा भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी का मानना है। मंदसौर जिले की तहसील सीतामऊ के गांव तितरोद में एस.सी. एस.टी. के लोगो को जमीनों की तहसील के समय दो बीघा जमीन के पट्टे मिले थे, उन प‌ट्टों को पूर्व में कांग्रेस सरकार जमीन गौशाला में देने की प्लानिंग चल रही है। शासन की और पहले आम लोगों की एस.टी. के लोगों की कई बीघा जमीन 8 लाईन व तालाब में चली गई थी पहले भी हमारे एससी अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। अतः हमारे लोगों की जमीन, उन्ही के पास रहने दी जाएँ और जिनको मुआवजा नहीं मिला है, उन्हे मुआवजा दिया जावे। 5- श्रीमान् से एक यह भी आग्रह है कि, मंदसौर जिले में आज भी आजादी के 76 साल बाद भी हमारे एस.सी. एस.टी. के लोगों की शादियों में घोड़िया रोकी जाती है, मारपीट की जाती है, इस तरह की घटनाओं पर भी रोक लगायी जावे। 6- गांधी सागर मछली ठेकेदार द्वारा लगातार जाति के आधार पर छोटे मछुआरे को मारा जाता है व इनके द्वारा कई मछुआरो को मार भी दिया गया है अभी की घटना में गरोठ क्षेत्र से एक मीणा समाज के मछुआरे को जान से मारकर फेंक दिया गया है, महोदय से निवेदन है कि, ऐसे ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जावे। 7- मंदसौर जिले में जाति के आधार पर जो बुलडोजर कार्यवाही हो रही है. इसे भी रोका जावे, ये कार्यवाही असंवैधानिक है। अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि, मंदसौर में जो माहौल खराब किया है, उन लोगो पर फोटो, विडियो के आधार पर 7 दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।दिनांक 16 सितम्बर 2024 को ईद मिलाद उन नबी के जलसे के दौरान बस स्टेण्ड, मंदसौर स्थित बड़े बालाजी मंदिर के समीप जो घटना हुई. इस घटना में दोषियो को सीसीटीवी फुटेज और विडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित करके उन्हे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावे ताकी अगली बार कोई मंदसौर की फिजा बिगाड़ने की हिम्मत नहीं करे। विडियो में जो लोग युवाओ को उग्र होने का बोल रहे है और पुलिस प्रशासन से बदतमिजी से बात कर रहे है और पुरी मुस्लिम कौम को माँ-बहनो की गालिया दे रहे है, उनके नाम इस प्रकार है 1 रोहित चौहान, निवासी खानपुरा, मंदसौर 2 सुनिल लखानी, निवासी 500 क्वार्टर, मंदसौर 3- मोहन लखानी, नि. सुल्तान शाह दरगाह के सामने मल्टी, मंदसौर 4 वीरेंद्र खेलोत निवासी 500, क्वार्टर मंदसौर 5 श्याम खेलोत निवासी 500 कवार्टर मंदसौर 6 ओम सोनी 500, क्वार्टर मंदसौर 7- गोविंदा यादव, निवासी मंदसौर 8- विशाल चौहान, निवासी मंदसौर 9- राजेश चौहान, निवासी मंदसौर 10- विनय दुबेला, निवासी मंदसौर 11- गौरव अग्रवाल, निवासी मंदसौर 12- विक्की गौसर, निवासी मंदसौर, व जिन लोगो ने निर्दोष व्यापारियों की दुकानो पर तोड-फोड़ और आगजनी की घटनाएँ की गयी. निर्दोष लोगो के वाहन जलाए गए और बसों में तोड़-फोड की गयी. उन्हें भी चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाए और निर्दोष मुस्लिम लड़को पर जो धाराएँ लगायी गयी है, उन्हें वापस ली जाए और डी.जे. वालो पर जो कार्यवाही हुई है. उसे वापस ली जाये और डी.जे. वालो को उनके डी.जे. वापस सौपे जावे और मीनाक्षी बस जो कि, लाईन की बस है, मदसौर-रतलाम की सवारी उतारकर खड़ी थी, जब माहौल खराब हुआ तब कुछ लोग उस पर खड़े होकर देख रहे थे. उसी कारण षड़यंत्र पूर्वक मिनाक्षी बस पर भी कार्यवाही की गयी। हमने दिनांक 16 सितम्बर 2024 को मंदसौर जिले में 2 से 3 जगह जैसे कचनारा में माहौल खराब होने की सुना था, वंहा भी इन नफरती लोगो ने भाईचारा बिगाड़ना चाहा है, उन जगह की भी जाँच की जावे और आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की जावे व कचनारा में पुलिस ने मुस्लिम मस्जिद पर अपने हाथो से ताला लगाया, अतः उसे खोला जावे। पुलिस का क्या यह हक बनता है कि, किसी मजहब के इबादत खाने पर ताला लगाये ? पुलिस के रवैये से यह साफ होता है कि, पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है। 2- मंदसौर जिले में लगातार धर्मांतरण किया जा रहा है, जिनमें एक ही दिन में 47 मुस्लिम समाज के लोगो का गैर कानूनी तरीके से धर्मांतरण किया, जिनमें कई दबे, कुचले कम पढ़े लिखे लोगो को टारगेट कर, डरा धमका कर पैसो का लालच देकर उनका धर्मांतरण किया गया, जिसमें कई महिलाएं और पुरूष और नाबालिग बच्चे शामिल है। अतः धर्मांतरण के इस मामले की जाँच हो और सभी वांछित दस्तावेज की पुष्टि की जाये। लगातार हो रहे इस धर्मातरण के पीछे चैतन्यसिंह राजपूत के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे। 3- जान बचाने के दौरान नाहरगढ़ में हुई बबलु मंसूरी की मृत्यु बावत् बबलु मंसूरी के परिवार को उचित मुआवजा दिया जावे। महोदय, मृतक बबलु पिता गुलाम रसूल मंसूरी जी निवासी नाहरगढ़ के परिवार में पुरे परिवार का भरण-पोषण करने वाला बबलु एकमात्र व्यक्ति था, ऐसे में जान बचाने वाले की जान, जाने पर पिड़ीत परिवार को एक करोड़ रू. व शासकीय नौकरी की मांग करते है व मरने वाले को शहीद का दर्जा मिले। अगर जान बचाने वाले को उचित मुआवजा मिलेगा तो आगे से भी लोग जान बचाने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाऐंगे, ऐसा भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी का मानना है। मंदसौर जिले की तहसील सीतामऊ के गांव तितरोद में एस.सी. एस.टी. के लोगो को जमीनों की तहसील के समय दो बीघा जमीन के पट्टे मिले थे, उन प‌ट्टों को पूर्व में कांग्रेस सरकार जमीन गौशाला में देने की प्लानिंग चल रही है। शासन की और पहले आम लोगों की एस.टी. के लोगों की कई बीघा जमीन 8 लाईन व तालाब में चली गई थी पहले भी हमारे एससी अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। अतः हमारे लोगों की जमीन, उन्ही के पास रहने दी जाएँ और जिनको मुआवजा नहीं मिला है, उन्हे मुआवजा दिया जावे। 5- श्रीमान् से एक यह भी आग्रह है कि, मंदसौर जिले में आज भी आजादी के 76 साल बाद भी हमारे एस.सी. एस.टी. के लोगों की शादियों में घोड़िया रोकी जाती है, मारपीट की जाती है, इस तरह की घटनाओं पर भी रोक लगायी जावे। 6- गांधी सागर मछली ठेकेदार द्वारा लगातार जाति के आधार पर छोटे मछुआरे को मारा जाता है व इनके द्वारा कई मछुआरो को मार भी दिया गया है अभी की घटना में गरोठ क्षेत्र से एक मीणा समाज के मछुआरे को जान से मारकर फेंक दिया गया है, महोदय से निवेदन है कि, ऐसे ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जावे। 7- मंदसौर जिले में जाति के आधार पर जो बुलडोजर कार्यवाही हो रही है. इसे भी रोका जावे, ये कार्यवाही असंवैधानिक है। अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि, मंदसौर में जो माहौल खराब किया है, उन लोगो पर फोटो, विडियो के आधार पर 7 दिवस में कार्यवाही नहीं होती है तो भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}