मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 24 जून 2023

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 26 जून को 

मंदसौर 23 जून 23/ संचालक पेंशन भविष्‍य निधि एवं बीमा म.प्र. भोपाल एवं आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग के निर्देशन में कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिले के अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक के सेवानिवृत्‍त एवं मृत शासकीय सेवकों के लंबित समस्‍त पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है। अधिनस्‍थ कार्यालयों में 31 मार्च 23 तक के समस्‍त लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 26 जून 2023 तक अनिवार्यत: जिला पेंशन कार्यालय में अंतिम निराकरण के लिए प्रस्‍तुत करें। 26 जून को पेंशन कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण किए जाएगें। 30 जून 2023 के पश्‍चात सेवानिवृत्‍त एवं मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की व्‍यक्तिगत जवाबदारी निर्धारित की जावेगी।  

=======================

कलेक्‍टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 23 जून 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी फारुख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्‍तानपुरा थाना वायड़ी नगर जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

=======================

प्रशासकिय स्‍वीकृति प्राप्‍त होने पर पुलिया निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

मंदसौर 23 जून 23/ सेतु विभाग द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘’पुलिया बनाने की मांग, बारिश के पूर्व टूटी पुलिया को लगाया पेंचवर्क का महरम’’ के संबंध में बताया की नाहरगढ़-बिल्‍लौद मार्ग मंदसौर जिले का महत्‍वपूर्ण मार्ग है। यह मार्ग सीतामऊ तहसील को मल्‍हारगढ़ तहसील से जोड़ता है। नाहरगढ़-बिल्‍लौद मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए प्रशासकिय स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍ताव लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण मंडल, भोपाल को प्रेषित किया गया है। विभाग से स्‍वीकृति मिलते ही पुलिया निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। 

=======================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय फुटबाल टीम को पाकिस्तान पर जीत पर दी बधाई

मंदसौर 23 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सैफ चेंपियनशिप-2023 में भारतीय फुटबाल टीम की पाकिस्तान टीम पर शानदार एवं ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाड़ियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि – “भारतीय टीम इसी तरह भविष्य में भी जीत हासिल करते हुए देश का मान बढ़ाती रहे।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 4-0 से पराजित का टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की। सैफ चेंपियनशिप के ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल की टीम शामिल हैं। भारत आठ बार सैफ कप चेंपियन रहा है।

=======================

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ दीं

मंदसौर 23 जून 23/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोक सेवकों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में देश की प्रगति, विकास और जन-कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी लोक सेवकों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया गया था। विकास में सार्वजनिक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।

=======================

अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी

मंदसौर 23 जून 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में समस्त नगरीय निकायों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निकायों को हिदायत दी गई है कि ऐसे सभी भवन, जिनके भवन स्वामियों द्वारा फायर सेफ्टी प्लान एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त कर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रावधान नहीं किये हैं, उनको नियमानुसार नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाये।

नोटिस देने के बाद भी यदि भवन स्वामी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जिला कलेक्टर को सूचना देकर भवन में संचालित गतिविधियों को बंद कराने के लिए समुचित कार्रवाई की जाये। सभी बहुमंजिला इमारतों में नियमित मॉकड्रिल से जन-समुदाय को जागरूक और प्रशिक्षित किया जाये। बहुमंजिला इमारतों का नियमित निरीक्षण कर फिक्स्ड फायर फायटिंग सिस्टम और स्प्रिंक्लर की स्थिति का आंकलन करने के लिए भी निकायों को कहा गया है। साथ ही अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिसम्बर-2022 में जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन और अग्निशामक कर्मचारियों को नवीन उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाना विशेषतौर पर सुनिश्चित करने को कहा है।

=======================

“मन की बात” साझा कर लाड़ली बहने जीत सकेंगी पाँच हजार रूपये

एमपी माय गॉव पर प्रतियोगिता के लिये 5 जुलाई तक भेजें प्रविष्टि

मंदसौर 23 जून 23/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर लगभग 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।

महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनो को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रूपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा। विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन www.mp.mygov.in पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।

प्रतियोगिता के नियम व शर्ते

प्रतियोगिता केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा। प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा। एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।

=======================

भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद,चारो ओर अराजकता का माहौल – सिसोदिया
आयोपियो पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के साथ शव रोड़ पर रख कर  किया प्रदर्शन
नारायणगढ़।  रतन पिपलिया चर्चित लूट अपहरण और लापता ड्रायवर केलाश मोदी की लाश कुए मे  मिलने की सूचना पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया स्थानीय जिला पंचायत सदस्य  भोपाल सिंह सोलंकी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष  गुणवंत पाटीदार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ईशवरलाल धाकड़ विजेश मालेचा, महेश डांगी, विशाल आंजना, मुकेश टेलर घटना स्थल पहुंचे  जहां परिजनों और ग्रामीणों ने बताया की  आरोपियों ने बताया की आरोपियों ने कैलाश का अपहरण कर हत्या कर  लाश को कुएं में फेंक दिया है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के साथ कांग्रेस नेता शव के साथ बिल्लोद् और जोधा पिपलिया के बीच रोड़ पर धरने पर बैठ गए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करने लगे जिस के बाद मौके पर नायब तहसीलदार वंदना हरित ने पहुंच कर परिवार जनों और ग्रामीणों को  समझाने की कोशिश की पर परिवार और ग्रामीण नही माने बाद में मल्हारगढ़ एस डी एम सोनकर मौके पर पहुंचे जहां परिवार जनों के साथ कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने एस डी एम से  चर्चा कर की आरोपियों की फास्ट ट्रेक कोर्ट में जल्द सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाए , पीड़ित परिवार में मृतक की अंधी मां और पत्नी के साथ नाबालिक बच्ची है जिनके भरण पोषण के लिए तत्काल सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता की जय एवं आरोपियों के अवैध मकान पर बुल्डोजर चलाया जाए और मकान गिराए जाए ।सिसोदिया ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है चारो ओर अराजकता का माहौल है कोई भी सुरक्षित नही है।
जिस पर एस डी एम के  आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीण माने ।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा सरकार में प्रदेश में  अपराधियों  के हौंसले इतने बुलंद है । स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पास ही नारायणगढ़ में थे लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलना भी उचित नहीं समझा ।
इस अवसर पर भुवानी सिंह चंद्रावत, रोड सिंह झाला, देवीलाल पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, समरथ गुर्जर, मुकेश पाटीदार, सत्यनारायण धनगर, सईद मेव,फकीर चंद्र जोकचंद, आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे
===================
स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आयुष विभाग मलेरिया विभाग तीनों ने मिलकर मां शिवना को अपनी श्रम के साथ पसीने की बूंदे का अर्ध अर्पण किया
मंदसौर लगातार छठे दिवस में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के संपूर्ण स्टाफ ने ढाई सौ कर्मचारी अधिकारी एवं नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ श्रमदान के लिए बड़े उत्साह के साथ प्रातः 7:00 से 9:00 में इस अभियान को गति प्रदान करें इस अभियान में धीरे-धीरे बड़ा उत्साह हर श्रम दानी में नजर आने लगा है डॉक्टर सूर्यवंशी सीएमएचओ डॉक्टर पीपल सुनीता गायकवाड विपिन गुप्ता यशपाल राणा डॉ एम एल कश्यप शंकर लाल आंजना बसंती मसीही मैम प्रकाश जी विनोदा हीरालाल सांवलिया लोकेंद्र देवड़ा विवेक तुगनावत आयुष विभाग के डॉक्टर कैलाश चंद मालवीय डॉ रश्मि मौर्य डॉ मनोहर शर्मा राजेंद्र यादव संतोष जोशी राजेंद्र कनाश राम लाल जाटव अनीता सोलंकी अरविंद द्विवेदी चांद मोहम्मद राजेश पांडे सुश्री विमला बैरागी सुश्री ललिता राठौर सुश्री लता परस्ते हितेश जैन राजेश घारू सहित बड़ी संख्या में नरसिंह की छात्राओं ने इस श्रमदान में भागीदारी भगवान पशुपतिनाथ के जयकारों के साथ मां शिवना को शुद्धीकरण कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे नारे के साथ बड़े उत्साह के साथ लगातार श्रमदान जारी रहा आज का दृश्य देखकर ऐसा लगता है आज भी मां शिवना के प्रति गहरा लगाव है केवल इच्छाशक्ति की आवश्यकता है पूरा मंदसौर मां शिवना के इस अभियान में भागीदारी करने के लिए तैयार है डॉक्टर सूर्यवंशी सीएमएचओ साहब ने कहा धन्यवाद करता हूं मैं मुझे इस अभियान में बुलाया गया जहां भगवान पशुपतिनाथ प्रकट हुए हैं जहां सहस्त्र शिवलिंग महादेव प्रगट हुए हैं उसके लिए यदि ईश्वर हमें बुलाए यह हमारा परम सौभाग्य है मैं अपने एवं स्टाफ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इस नेक कार्य के लिए हमें शिव ना माने चुना श्रमदान के बाद सभी ने शपथ लेकर कहा कि हम नदियों को इन्हें साफ सोच रखने के लिए कभी गंदगी ओं प्लास्टिक नहीं डालेंगे और जब जब श्रमदान के लिए बुलाया जाएगा हम अपनी उपस्थिति अवश्य कर आएंगे नशे से दूर रहेंगे अपने जन्म दिवस विवाह दिवस एवं शुभ कार्य में एक वृक्ष प्रकृति के अंदर रोपित करेंगे भारत 21वीं सदी में श्रम देवता के दम पर ही आगे बढ़ेगा दैनिक श्रमदान करने वाले डॉक्टर रविंद्र पांडे मनीष भावसार सत्येंद्र सिंह सुनील व्यास राहुल रुनवाल सभी ने इस अभियान को गति प्रदान करें इंजीनियर सुनील व्यास ने मंदसौर की जनता से आह्वान किया है कि 30 जून तक मात्र 6 दिन शेष बचे हैं आपसे निवेदन है कि अभी भी समय है इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम  ने दी
======================
स्पिक मैके द्वारा जीरो फूड वेस्टेज का अनूठा कीर्तिमान

मन्दसौर। जिस समय दुनिया पकाए हुए खाने की बर्बादी से त्रस्त है और करोड़ो टन तैयार खाना कचरे मे फेंकना पड़ता है वहीं स्पिक मैके ने वीनीट नागपुर की मेज़बानी मे आयोजित इन्टरनेशनल कन्वेंशन मे जीरो फूड वेस्टेज का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है ।
इस आयोजन की फूड इंचार्ज और स्पिक मैके मंदसौर चैप्टर की कॉर्डिनेटर श्रीमती चन्दा डांगी ने इस विशेष उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया । करीब 1500 विद्यार्थियों ने 6 दिनों तक सुबह शाम सहजता से सात्विक भोजन ग्रहण किया । डाइनिंग हाल मे केटरर की जगह विद्यार्थियों ने ही भोजन परोसा ।भोजन समाप्ती के बाद झूठी थाली के काउंटर पर तैनात विद्यार्थियों की टीम थाली मे बचे भोजन को उपयोग में लेने का आग्रह करती । धीरे धीरे सभी विद्यार्थियो को यह अह्सास हो गया की भोजन का एक कण भी थाली मे छोड़ना अच्छी बात नही है । उल्लेखनीय बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या मे छात्र देश के विभिन्न प्रदेशों से आयोजन मे शामिल हुए थे एवं वे एक दूसरे से पूरी तरह अपरिचित थे, उनके खान-पान की आदते,भाषा, व्यवहार सबकुछ असमान था बस एक बात समान थी कि ये समस्त विद्यार्थी भारतीय सांस्कृतिक विरासत की मशाल को निर्विघ्न जलाये रखने के लिए कृत संकल्प थे ।
वीनीट के डायरेक्टर डॉ रमेश पडोले जीरो फूड वेस्टेज की इस अहम उपलब्धि का संज्ञान लेते हुए अपने संस्थान के होस्टल और मेस इंचार्ज को निर्देशित किया कि जब स्पिक मैके के 1500 अपरिचित बच्चे लगातार 6 दिनो तक जीरो फूड वेस्टेज की उपलब्धि हासिल कर सकते है तो हमारे नियमित कालेज स्टूडेंट्स जो कि उम्र मे उनसे बड़े भी है तथा विशेष परीक्षा पास कर इस कॉलेज मे स्थान पाये है वे ऐसा क्यों नही कर सकते । स्पिक मैके की फूड इंचार्ज को यह पूरा भरोसा है कि देश भर के स्कूलों कॉलेजों की भोजन शालाओं में उनके इस प्रयोग को बगैर किसी विशेष तामझाम के दोहराया जा सकता है इससे न सिर्फ पका हुआ खाना बर्बाद होने से बचेगा बल्कि प्रति थाली खाने पर होने वाले खर्च मे भी कमी हो सकेगी जिससे विद्यार्थियों का भोजन पर आने वाला खर्च कम हो सकेगा।
श्रीमती  चंदा डांगी
=====================
प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आज जिला कांग्रेस का धरना, कांग्रेसजन भागीदारी करे-श्री भाटी
मंदसौर। लगातार चैथी बार सत्ता सुख भोग रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को डुबाने के बावजुद प्रदेश वासियो की आस्था से जुडे धार्मिक स्थलो महाकाल कोरिडोर एवं मंदसौर सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का गुणवत्ताहिन निर्माण के साथ ही सतपुडा भवन अग्निकांड की जांच सहित अन्य कई जनहितेषी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में 24 जून शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन रखा गया है।
जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 24 जून को धरना प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है। इसी कडी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि निरंतर प्रदेश सहित जिले में भाजपा की शिवराजसिंह चैहान सरकार द्वारा प्रदेश को डुबाने का कार्य किया जा रहा है। लगातार कर्ज लेने के बावजुद शासन का रूपया जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक मंत्रियो द्वारा अनैतिक कार्य करते हुये भ्रष्टाचार में खर्च किया जा रहा है। सरकार की अनैतिक कार्यप्रणाली पर पर्दा डालने के लिये सतपुडा भवन में आगजनी हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिये।
श्री भाटी ने मंदसौर जिले के समस्त पदाधिकारियो से आग्रह किया है कि वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना में सम्मिलित होकर भाजपा सरकार की गलत नितियो का विरोध करे।
सुरेश भाटी
=========================
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदी घाट अखाड़े के पहलवानों ने फिर बाज़ी मारी
बड़़ावदा में फहराया मंदसौर का परचम

मन्दसौर। एक बार फिर श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदी घाट अखाड़े का परचम फहराया । बड़ावदा में हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदी घाट अखाड़े पहलवानों ने फिर बाज़ी मारी। नागेश पहलवान और सावंत पहलवान एक बार फिर अपने अपने वजन 65 किग्रा और 54 किग्रा में जीत हासिल की।
खाचरोद के बाद बड़ावदा में दोनों पहलवानों ने श्री लक्ष्मीकांत व्यायामशाला के प्रमुख प्रहलाद दादा और  बड़ावदा की शाखा श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला बड़ावदा के गणपत दादा के सानिध्य में यह लगातार दुसरी जीत है।
श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदीघाट अखाड़े के सभी वरिष्ठ गुरू भाईयों व पहलवानों शंकर दादा, ठाकुर दादा, रूपा दादा, मदन दादा, श्याम डोडिया, राष्ट्रीय पहलवान शंकर डोडीया, अयोध्या बस्ती अखाड़े के मनोज टेटवार, मोहन मलैया, शंकर परमार, बंटी डोडीया आदि अन्य और अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक राजेश परमार, सचिव नरेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष गोविंराम, जितेन्द्र सिंह, कहार समाज अध्यक्ष मनोहर  चौहान, उपाध्यक्ष गोपाल बातमी, प्रेम कहार, बंसीलाल चुड़ैलिया, दिनेश चौहान, ललित चौहान, मंगल, गोपाल सजनवार, पवन परमार, गुरू चौहान, विशाल, राकेश परमार, गोविंदा आदि ने दोनों पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजेश परमार
===========================
जनकल्याण गौरक्षा समिति के नवीन कार्यालय  का शुभारंभ

मन्दसौर। जनकल्याण गौरक्षा समिति के स्थानीय कालाखेत में नवीन कार्यालय का श्री तीन छत्री बालाजी धाम महंत श्री श्री 108 श्री रामकिशोरदास जी महाराज के सानिध्य में संगठन संरक्षक डॉ. भानुप्रताप सिंह सिसोदिया व संयोजक नरेंद्र प्रह्लाद बंधवार द्वारा शुभारंभ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह सोलंकी ने बताया गया कि संगठन निरंतर 7 वर्षाे से गौसेवा व मानव हित के प्रति कार्य कर रहा है व आगे भी इसी प्रकार सेवा में तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष कपिल माली, वरिष्ठ सलाहकार दिलीप भावसार, सलाहकार गोपाल दास बैरागी, सचिव दीपक प्रजापत, कानूनी सलाहकार घनश्याम गुजराती, कोषाध्यक्ष रोहित देवड़ा, गोपाल जी सोपरा, प्रकाश ग्वाला, शौकीन नलवाया, विवेक भावसार, जितेंद्र ग्वाला, सचिन माली, बबलू देवड़ा, राहुल माली, आदित्य माली, बबलू माली, विष्णु प्रजापति, प्रिंस जैन, पवन माली, राजेन्द्र शुक्ला, युवराज सिंह देवड़ा, पीयूष शर्मा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।
कपिल माली
===============================

पीजीकॉलेजमेंनशामुक्तभारतअभियानकेअंतर्गतहुईविभिन्नप्रतियोगिताएं

 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 23 जून 2023 को कार्यालय] संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण] उज्जैन संभाग द्वारा प्राप्त पत्र के परिपालन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं की संयोजिका एवं महाविद्यालय की एन-एस-एस- अधिकारी डॉ- गोरा मुवेल ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता] भाषण] पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी उपस्थित थे।

विद्यार्थियों को इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के नशों के शारीरिक] आर्थिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया एवं स्वयं नशे से दूर रहने के साथ&साथ ही परिवार एवं समाज के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

=========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}