समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 24 जून 2023

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 26 जून को
मंदसौर 23 जून 23/ संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा म.प्र. भोपाल एवं आयुक्त उज्जैन संभाग के निर्देशन में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि जिले के अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक के सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के लंबित समस्त पेंशन प्रकरणों का निराकरण 30 जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है। अधिनस्थ कार्यालयों में 31 मार्च 23 तक के समस्त लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए 26 जून 2023 तक अनिवार्यत: जिला पेंशन कार्यालय में अंतिम निराकरण के लिए प्रस्तुत करें। 26 जून को पेंशन कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण किए जाएगें। 30 जून 2023 के पश्चात सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदारी निर्धारित की जावेगी।
=======================
कलेक्टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 23 जून 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी फारुख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्तानपुरा थाना वायड़ी नगर जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
=======================
प्रशासकिय स्वीकृति प्राप्त होने पर पुलिया निर्माण कार्य होगा प्रारंभ
मंदसौर 23 जून 23/ सेतु विभाग द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘’पुलिया बनाने की मांग, बारिश के पूर्व टूटी पुलिया को लगाया पेंचवर्क का महरम’’ के संबंध में बताया की नाहरगढ़-बिल्लौद मार्ग मंदसौर जिले का महत्वपूर्ण मार्ग है। यह मार्ग सीतामऊ तहसील को मल्हारगढ़ तहसील से जोड़ता है। नाहरगढ़-बिल्लौद मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए प्रशासकिय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण मंडल, भोपाल को प्रेषित किया गया है। विभाग से स्वीकृति मिलते ही पुलिया निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा।
=======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारतीय फुटबाल टीम को पाकिस्तान पर जीत पर दी बधाई
मंदसौर 23 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सैफ चेंपियनशिप-2023 में भारतीय फुटबाल टीम की पाकिस्तान टीम पर शानदार एवं ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाड़ियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि – “भारतीय टीम इसी तरह भविष्य में भी जीत हासिल करते हुए देश का मान बढ़ाती रहे।” मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को 4-0 से पराजित का टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की। सैफ चेंपियनशिप के ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल की टीम शामिल हैं। भारत आठ बार सैफ कप चेंपियन रहा है।
=======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ दीं
मंदसौर 23 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोक सेवकों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में देश की प्रगति, विकास और जन-कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी लोक सेवकों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया गया था। विकास में सार्वजनिक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
=======================
अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी
मंदसौर 23 जून 23/ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में समस्त नगरीय निकायों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निकायों को हिदायत दी गई है कि ऐसे सभी भवन, जिनके भवन स्वामियों द्वारा फायर सेफ्टी प्लान एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त कर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रावधान नहीं किये हैं, उनको नियमानुसार नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाये।
नोटिस देने के बाद भी यदि भवन स्वामी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, तो जिला कलेक्टर को सूचना देकर भवन में संचालित गतिविधियों को बंद कराने के लिए समुचित कार्रवाई की जाये। सभी बहुमंजिला इमारतों में नियमित मॉकड्रिल से जन-समुदाय को जागरूक और प्रशिक्षित किया जाये। बहुमंजिला इमारतों का नियमित निरीक्षण कर फिक्स्ड फायर फायटिंग सिस्टम और स्प्रिंक्लर की स्थिति का आंकलन करने के लिए भी निकायों को कहा गया है। साथ ही अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिसम्बर-2022 में जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन और अग्निशामक कर्मचारियों को नवीन उपकरणों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाना विशेषतौर पर सुनिश्चित करने को कहा है।
=======================
“मन की बात” साझा कर लाड़ली बहने जीत सकेंगी पाँच हजार रूपये
एमपी माय गॉव पर प्रतियोगिता के लिये 5 जुलाई तक भेजें प्रविष्टि
मंदसौर 23 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर लगभग 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनो को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रूपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा। विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन www.mp.mygov.in पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते
प्रतियोगिता केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा। प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा। एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।
=======================
श्रीमती चंदा डांगी
मंदसौर। लगातार चैथी बार सत्ता सुख भोग रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को डुबाने के बावजुद प्रदेश वासियो की आस्था से जुडे धार्मिक स्थलो महाकाल कोरिडोर एवं मंदसौर सहस्त्र शिवलिंग मंदिर का गुणवत्ताहिन निर्माण के साथ ही सतपुडा भवन अग्निकांड की जांच सहित अन्य कई जनहितेषी मुद्दो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में 24 जून शनिवार को सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन रखा गया है।
जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 24 जून को धरना प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे है। इसी कडी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे गांधी चैराहा पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि निरंतर प्रदेश सहित जिले में भाजपा की शिवराजसिंह चैहान सरकार द्वारा प्रदेश को डुबाने का कार्य किया जा रहा है। लगातार कर्ज लेने के बावजुद शासन का रूपया जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक मंत्रियो द्वारा अनैतिक कार्य करते हुये भ्रष्टाचार में खर्च किया जा रहा है। सरकार की अनैतिक कार्यप्रणाली पर पर्दा डालने के लिये सतपुडा भवन में आगजनी हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिये।
श्री भाटी ने मंदसौर जिले के समस्त पदाधिकारियो से आग्रह किया है कि वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना में सम्मिलित होकर भाजपा सरकार की गलत नितियो का विरोध करे।
सुरेश भाटी
बड़़ावदा में फहराया मंदसौर का परचम
मन्दसौर। एक बार फिर श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदी घाट अखाड़े का परचम फहराया । बड़ावदा में हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदी घाट अखाड़े पहलवानों ने फिर बाज़ी मारी। नागेश पहलवान और सावंत पहलवान एक बार फिर अपने अपने वजन 65 किग्रा और 54 किग्रा में जीत हासिल की।
खाचरोद के बाद बड़ावदा में दोनों पहलवानों ने श्री लक्ष्मीकांत व्यायामशाला के प्रमुख प्रहलाद दादा और बड़ावदा की शाखा श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला बड़ावदा के गणपत दादा के सानिध्य में यह लगातार दुसरी जीत है।
श्री कल्याण गुरू व्यायामशाला गोदीघाट अखाड़े के सभी वरिष्ठ गुरू भाईयों व पहलवानों शंकर दादा, ठाकुर दादा, रूपा दादा, मदन दादा, श्याम डोडिया, राष्ट्रीय पहलवान शंकर डोडीया, अयोध्या बस्ती अखाड़े के मनोज टेटवार, मोहन मलैया, शंकर परमार, बंटी डोडीया आदि अन्य और अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक राजेश परमार, सचिव नरेंद्र परमार, कोषाध्यक्ष गोविंराम, जितेन्द्र सिंह, कहार समाज अध्यक्ष मनोहर चौहान, उपाध्यक्ष गोपाल बातमी, प्रेम कहार, बंसीलाल चुड़ैलिया, दिनेश चौहान, ललित चौहान, मंगल, गोपाल सजनवार, पवन परमार, गुरू चौहान, विशाल, राकेश परमार, गोविंदा आदि ने दोनों पहलवानों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजेश परमार
उक्त जानकारी देते हुए संगठन मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह सोलंकी ने बताया गया कि संगठन निरंतर 7 वर्षाे से गौसेवा व मानव हित के प्रति कार्य कर रहा है व आगे भी इसी प्रकार सेवा में तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष कपिल माली, वरिष्ठ सलाहकार दिलीप भावसार, सलाहकार गोपाल दास बैरागी, सचिव दीपक प्रजापत, कानूनी सलाहकार घनश्याम गुजराती, कोषाध्यक्ष रोहित देवड़ा, गोपाल जी सोपरा, प्रकाश ग्वाला, शौकीन नलवाया, विवेक भावसार, जितेंद्र ग्वाला, सचिन माली, बबलू देवड़ा, राहुल माली, आदित्य माली, बबलू माली, विष्णु प्रजापति, प्रिंस जैन, पवन माली, राजेन्द्र शुक्ला, युवराज सिंह देवड़ा, पीयूष शर्मा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।
कपिल माली
पीजीकॉलेजमेंनशामुक्तभारतअभियानकेअंतर्गतहुईविभिन्नप्रतियोगिताएं
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 23 जून 2023 को कार्यालय] संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण] उज्जैन संभाग द्वारा प्राप्त पत्र के परिपालन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं की संयोजिका एवं महाविद्यालय की एन-एस-एस- अधिकारी डॉ- गोरा मुवेल ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता] भाषण] पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंे स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के नशों के शारीरिक] आर्थिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया एवं स्वयं नशे से दूर रहने के साथ&साथ ही परिवार एवं समाज के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
=========================