समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 सितंबर 2024 मंगलवार
/////////////////////////////
नपा की अनदेखी आलम
खाली पड़े निजी प्लाटों को बनाया शौच का स्थान,फैल रही गंदगी, उग रही गाजर घास
पैदा हो रहे जानलेवा मच्छर, रहवासियों में बीमारी फैलने का डर
नीमच। नगरपालिका की अनदेखी का आलम यह है कि वे जानकारी के बाद भी जनहित में कोई भी कदम उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उनकी अनदेखी से रहवासियों के हालात बदतर हो जाते है। वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर में गणेश गार्डन के सामने निजी खाली प्लाट पड़े है जहां प्लाट मालिको ने प्रिकास्ट बाउड्रीवाल बना रखी है उसमें भारी मात्रा में गाजर घास उग रही है वहीं गंदगी भी भारी मात्रा में फैल रही है जिससे जानलेवा मच्छर पैदा हो रहे है। वहीं आने जाने वाले कुछ अपवाद रूपी लोगों के द्वारा बाउण्ड्रीवाल का सहारा लेकर मूत्र व शौच किया जा रहा है। इस क्षेत्र में भारी मात्रा में गंदगी फैल रही है। रहवासियों ने नगरपालिका के जिम्मेदारों से कहा कि वे शीघ्र ही इस क्षेत्र में स्थित निजी प्लाट मालिको को निर्देशित करे कि वे उनके प्लाट में गाजर घास व गंदगी की सफाई करवाकर रहवासियों को राहत प्रदान करें, यदि वे सफाई नहीं करे तो कड़ी कार्यवाही की जाये। अन्यथा रहवासी जनहित में आंदोलन का कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
==========
साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे संतोष का आसानी से हुआ नामांतरण
नीमच 23 सितंबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई साइबर तहसील परियोजना 2.0 ने आवेदकों के नामांतरण के कार्य को अत्यंत आसान कर दिया है। अब उनको तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। नीमच निवसी संतोष भी खुश है, क्योंकि उनको भूमि के नामांतरण में तहसील के चक्कर नहीं लगाना पड़ा। मात्र 15 दिन में घर बैठे उनका नामांतरण का काम हो गया।
संतोष ने रजिस्ट्री के माध्यम से भूमि खरीदी पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई। साइबर तहसील परियोजना के अंतर्गत संतोष का आवेदन पंजीयन कार्यालय से सीधे साइबर तहसील में दर्ज हो गया। संतोष को पृथक से तहसील कार्यालय में नामांतरण का आवेदन करने नहीं जाना पड़ा और फिर घर बैठे ही 15 दिन के बाद रजिस्ट्री के आधार पर साइबर तहसील में नामांतरण हो गया। अब संतोष ने अपने नाम भूमि के खसरे की नकल भी वेब जीआईएस पोर्टल से प्राप्त कर ली गई है।
संतोष बहुत खुश हैं, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए, संतोष का कहना है, कि भूमि की रजिस्ट्री करवाने के पश्चात उनको नामांतरण के लिए तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़े, जिससे उनके समय और धन की बचत हुई और घर बैठे काम हो गया हैं।
=============
स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्रों को जागरूक किया
नीमच 23 सितम्बर 2024, जिले में संचालित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को जिला चिकित्सालय नीमच में कार्यरत सफाई सुरक्षा एवं स्वच्छता मित्रों को स्वयं की सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई । आर.एम.ओ. डॉ. मनीष यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय मे कार्यरत समस्त सफाई मित्रो का परामर्श शिविर का अयोजित किया गया जिसमें सफाई मित्रों को कार्य के दौरान रखी जाने वाली सावधानी एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया तथा आवश्यक जाचॅ एवं उपचार हेतु परामर्श दिया ।
इस अवसर पर डॉ. निरूपा झा एवं डॉ. मनीष यादव ने व्याख्यान दिया एवं सफाई मित्रों को बताया कि प्रति छः माह में अपनी आवश्यक जांच अवश्य करवाए। साथ ही कार्य के दौरान इंजेक्शन सेफ्टी, मास्क का उपयोग करें तथा बायो मेडिकल वेस्ट का पृथकीकरण एवं निपटान संबन्धी आवश्यक जानकारी भी दी गई।
=============
ग्रामीण क्षेत्रों में 243 स्वच्छता केंद्रित इकाई पर वृहद सफाई अभियान जारी
नीमच 23 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर श्रमदान से सफाई करवाई जा रही है। इसे क्लीलीनेस टारगेटेड यूनिट(स्वच्छता केंद्रित इकाई)का नाम दिया गया है।सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों में CTU पर साफ सफाई व श्रमदान किया गया। इन सभी CTU पर भविष्य में गंदगी पुनः ना फैले इस के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 243 ग्राम पंचायतों में 243,CTU चिन्हित किए गए है।
==========
सफाई कर्मचारियों के बगैर क्लीन सिटी की परिकल्पना नहीं की जा सकती हैं-श्रीमती पंवार
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने नीमच में अधिकारियों की बैठक ली
नीमच 23 सितम्बर 2024, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सफाई कर्मचारियों के आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक पुर्नवास एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। सफाई कर्मचारियों के बगैर हम क्लीन सिटी की परिकल्पना नहीं कर सकतें है। स्वच्छता में उनका काफी योगदान है। समाज में सफाई कर्मचारियों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के आधार पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जानी चाहिए। कम लोगो से ज्यादा स्वच्छता कार्य करवाना भी उचित नहीं हैं। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओं, जनपद सीईओ और सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन दे
बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पंवार ने सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अपने सफाई कर्मचारियों को सभी नगरीय निकाय, संस्थाएं एक से पांच तारीख तक हर माह वेतन का अनिवार्यत: भुगतान करें, वेतन भुगतान में विलम्ब ना हो।
सभी सफाई कर्मचारियों को मौसम अनुकूल यूनिफार्म दें
बैठक में आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने सभी नगरीय निकायों और संस्थाओं, विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को मौसम के अनुकूल युनिफार्म प्रदान करें। यूनिफार्म अच्छी गुणवत्ता की हो, बरसात में रैनकोट, सर्दी में स्वेटर, जैकेट, शूज, मास्क, ग्लबस के साथ ही सफाई कार्य के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करें।
सफाई कर्मचारियों को आईडी कार्ड भी प्रदान करें
उन्होने निर्देश दिए कि सभी सफाई कर्मचारियों को संबंधित निकाय फोटोयुक्त आई.डी. कार्ड भी प्रदान करें। साथ ही साल में दो बार सफाई कर्मचारियों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं। स्वास्थ्य परीक्षण में फूल बॉडी चेकअप करवाएं। सभी निकाय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सफाई कर्मचारियों की बसाहटों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाएं।
हाजरी पांइट बनाए:-आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने सभी नगरीय निकायों, संस्थाओं, विभागों को निर्देश दिए, कि वे सफाई कर्मचारियों की सुविधा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर हाजरी पाईंट बनाए, जहां दो कक्ष में चेजिंग की सुविधा भी हो। वहां पीने के पानी की व्यवस्था हो, सफाई कर्मचारियों को अपनी गणवेश व सामान आदि रखने की सुविधा भी हो।
सामुदायिक भवनों का निर्माण:- आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में उनके लिए पृथक से सामुदायिक भवन, मांगलिक भवनों का निर्माण करवाएं। उनके एक कक्ष में लाईब्रेरी स्थापित करें। उन्होने सफाई कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर, स्वत्वों का भुगतान करने के निर्देश भी संबंधित निकायों को दिए। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव भेजे:– आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पंवार ने नीमच के 67 विनियमितीकृत सफाई कर्मचारियों को स्थाई करवाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस बैठक का हवाला देते हुए सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने में आ रही समस्याओं का समाधान करने का प्रस्ताव भिजवाएं। सीएमओ नीमच को उक्त प्रकरण में व्यक्तिगत रूप से रूची लेकर विनियमीतीकृत कर्मचारियों को नियमित करवाने का प्रयास करने के निर्देश दिए।
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना:– बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने बैठक में विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों की ओर से आयोग की उपाध्यक्ष को सफाई कर्मचारियों की मांगो और समस्याओं से संबंधित मांग पत्र भी भेंट किए गए, जिन पर कार्यवाही का विश्वास भी उन्होनें दिलाया।
योजनाओं का लाभ दिलाएं:– आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पंवार ने निर्देश दिए, कि सफाई कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शिविर लगाकर, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा, कि आदिम जाति कल्याण एवं सामाजिक न्याय विभाग शिविर आयोजित कर, पात्र हितग्राहियों के आवेदन करवाकर, उन्हें लाभांवित करवाएं।
================
ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहित किया
नीमच 23 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में रविवार को जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में घर-घर से सिंगल युज प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से प्लास्टिक कचरा एवं पॉलीथिन एकत्रित की गई। इसमें ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। एकत्रित प्लास्टिक कचरा और पॉलिथीन 24 तारीख को नगरीय निकायों के एम.आर.एफ. पर जमा की जाएगी और इसका निपटान किया जाएगा।
==========
पर्यूषण पर्व पश्चात महावीर इंटरनेशनल का मिलन समारोह वही पार्श्वनाथ तीर्थ पर सम्पन्न
मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल संस्था का पर्यूषण पर्व पश्चात् वहीं पारसनाथ तीर्थ भ्रमण का आयोजन रखा गया ।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया पर्यूषण पर्व के पश्चात महावीर इंटरनेशनल संस्था का वही पारसनाथ तीर्थ पर पारिवारिक मिलन समारोह और तीर्थ भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी समय में नाकोड़ा जी तीर्थ यात्रा भी संस्था द्वारा आयोजित की जा रही है ।
सर्वप्रथम सम्मेद शिखर तीर्थ वही पार्श्वनाथ पर संस्था सदस्यों ने दर्शन और चैत्यवंदन किया, इसके पश्चात सभी ने तीर्थ भ्रमण कर बही पार्श्वनाथ दिगंबर तीर्थ चौपाटी पर पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम में पारिवारिक गेम्स खेले गए । पारिवारिक गेम सृष्टि यश व्यास ने खिलाएं। कपल गेम में मनसुखलाल मारवाड़ी, मनीष जैन, भागचंद खंडेलवाल और विपिन कोठीफोड़ा विजय रहे।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन और सीए प्रजवी जैन का जन्मदिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम पश्चात सभी ने आरती का लाभ लिया । कार्यक्रम का संचालन भावेश बक्शी ने किया, आभार सीए प्रजवी जैन ने माना ।
इस अवसर पर राकेश जैन, संजय चौधरी, गुणवान सिंह कोठारी, राकेश चौधरी, पीसी कुमावत, ऋषभ फाफ़रिया, अनिल बाफना, हर्षित डांगी, यश चौधरी, शुभम चौधरी, प्रवीण श्रीवास्तव, पंकज मित्तल, हिम्मत सिंह मेहता, संजय दोषी, सत्यनारायण गोयल, ओम गोयल, मनीष परमार, अंशुल जैन, अनूप पोरवाल, विकास जरूरी, राहुल बबल, सुबोध नलवाया, डॉ. गौरव कियावत, रवि भंडारी, संजय जैन, कपिल व्यास, सूर्य प्रकाश जैतावत, दिनेश जैन, विजय ओसवाल, लोकेंद्र फाफ़रिया सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास गोदावत और संजय गर्ग ने दी।