मंदसौर जिलासीतामऊ

सहकारी उचित मूल्य राशन दुकान का नप. सभापति श्री सोनगरा ने किया औचक निरीक्षण, मौके स्थल पर खाद्य विभाग अधिकारी को दिशा निर्देश दिए

सीतामऊ- शहरी क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान स्थित गणपति चौक क्षेत्र का सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा ने औचक निरक्षण किया।

शा. दुकान पर गेंहू चावल राशन की गुणवत्ता को देखा, नगर के गणपति चौक क्षेत्र में गरीब वर्ग,मध्यम वर्ग, परिवारों के वंचित नागरिक गणों को राशन सम्बंधित आ रही जन समस्याओं का उचित समाधान हो सके,सीतामऊ तहसील खाद्य विभाग अधिकारी रघुवीर रोहड़िया को मौके पर बुलाकर अवगत कराया की त्वरित जनहित मे आवश्यक समाधान हो।

इस हेतु नप. सभापति विवेक सोनगरा ने शहरी उचित मूल्य राशन दुकान निरक्षण दौरान संचालक अविनाश भभोरिया को उचित मूल्य दुकान पर नियमानुसार, भाव सूची,स्टाक सूची, सतर्कता समिति का गठन सूची लगाने, स्थल की नियमित स्वच्छता व्यवस्था, डिजिटल तोलकाटा लगाने, विक्रेता व सहविक्रेता की जानकारी चस्पा करने,समय सारणी,सूचना बोर्ड,प्रदशित करने,एवं निःशुल्क वितरण राशन, विक्रेताओं द्वारा हितग्राहियों उपभोक्ताओं से उचित मर्यादित व्यवहार करने,राशन वितरण प्रतिमाह समय पर हो सके,उपभोक्ता जनजागरूकता हेतु जानकारी बैनर पोस्टर लगाने हेतु, केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही निशुल्क अन्न योजनाओं का लाभ पात्र उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत मिल सके।

मौके स्थल पर सीतामऊ विकासखंड खाद्य विभाग अधिकारी रघुवीर रोहड़िया को एवम दुकान संचालनकर्ता अविनाश भभोरिया को विभिन्न विषयों पर आवश्यक सुधार अतिशीघ्र करने के दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता नगर वार्ड क्षेत्र के हितग्राही उपभोक्ता,नागरिक गण उपस्थित रहे।

नप. सभापति विवेक सोनगरा ने बताया कि निश्चित रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करके दिखाया है कि गरीब व्यक्ति के हक का राशन का एक-एक दाना हितग्राहियों तक पहुंचे मोदी जी की वन नेशन वन राशन योजना के माध्यम से अब हितग्राही देश में कहीं पर भी अपने हक का राशन प्राप्त कर सकते हैं उपभोक्ताओं से भी आग्रह है कि अपने हक अधिकार के प्रति सदैव जागरूक रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}