मनासा-
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। रोली तिलक लगाकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया l स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें स्वयंसेवकों ने आकर्षक देश भक्ति गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी l स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को उद्बोधन करते हुए कहा कि रासेयो विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास किया जाता है l वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं विभिन्न शिविरों में सम्मिलित होने वाले स्वयंसेवकों का प्रमाण पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक शिल्पा शेट्टिया,निकिता माली एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड़, रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आशा पटेल डॉ.जीके कुमावत सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।