संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नूतन क्रिकेट मैदान पर हुआ

******””””””*************”””””””””************
मंदसौर: महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग खेल कैलेंडर के अनुसार संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय मंदसौर को मिला जिसमे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति रमा देवी बंशी लाल जी गुर्जर ने कहा की पशुपतिनाथ की नगरी में पधारे सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अच्छे खेल खेलने की शुभकामनाएं, शा.स्ना. महाविद्यालय, मन्दसौर की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश जीचंदवानी ने अच्छे खेल आयोजनों को सराहा और भविष्य में और अच्छे खेलो के आयोजन का आश्वासन दियाA मंचासीन रहे विशेष अतिथि श्री नितिन जी बृजवानी, रॉकी जी यादव, श्री एस एस भाटी जी, प्राचार्य डॉ एल एन शर्मा, श्री बी आर नलवाया आदि उपस्थित थे स्वागत भाषण डॉ एल एन शर्माने दिया आभार राजू कुमार ने माना । प्रतियोगिता में उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, रतलाम, नीमच, मंदसौर जिले की टीमों ने भाग लिया।